खरगोन पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लघंन करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन । थाना कसरावद खरगोन पर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते 01 बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई है । 29 जनवरी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की जिला बदर आदेश पारित बदमाश अखिलेश पिता रमेशचंद्र जायसवाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम डेडगॉंव खरगोन रोशन गार्डन के सामने घुम रहा है । मुखबीर की सूचना पर जिला बदर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कसरावद के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठीत की गई । गठीत टीम मूखबीर के द्वारा बताये स्थान रोशन गार्डन के पास जाकर अखिलेश जायसवाल को  घेराबंदी कर पकडा ।  

जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर खरगोन आने के औचित्य के बारे में पुछने पर कोई जानकारी नही दी । आरोपी अखिलेश जायसवाल द्वारा माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय खरगोन के जिला बदर आदेश का उल्लघन करना पाया जाने पर उसे गिरफ्तार कर अनावेदक के विरुद्ध अपराध धारा – म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यावाही में एसडीओपी मनोहर गवली के निर्देशन एवं थाना प्रभारी एमआर रोमड़े के नेतृत्व मे उनि. अजय भाटिया , उनि.राजेन्द्र अवास्या, , प्र.आर. महेश मालवीय, आर. विक्कू गाठे , आर जितेंद्र आदि सहित थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा  ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश