Posts

Showing posts from September, 2023

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 6000 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 93 बैलगाड़ी व 370 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 2350 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6675 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5100 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 11800 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 93 बैलगाड़ी व 812 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 11800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 2800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6935 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5100 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस घाट पर बेकाबू होकर क्षतिग्रस्त हुई

Image
खरगोन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज दौरा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे इसी के चलते झिरिन्या माइको उद्रवहन सिंचाई योजना, बिस्टान माइको उद्रवहन सिंचाई योजना, खरगोन मेडिकल कॉलेज, नवग्रह कॉरिडोर, अहिल्या लोग का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे इसी बीच जिन क्षेत्र के कार्यकर्ता वह हितग्राही भी मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने पहुंचे थे वही हेलापाडवा घाट उतारते समय बस बेकाबू हो गई और बस घाट से नीचे उतर गई हालांकि यहां पर एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन घाट से नीचे उतरते समय बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हो गई बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में शामिल होने के लिए सभी जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में बस हादसे का शिकार हुई।

मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस ने बाइक सवार को रौंदा

Image
खरगोन जिले के भीकनगांव में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में जा रही बस ने एक बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हादसे की भयानक तस्वीर भी सामने आई हादसे में बस चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया वही बाइक सवार पर बस का पहिया चल गया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई इधर बाइक सवार की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई फिलहाल भीकनगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी माहौल देखने को मिला बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हो गई हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खरगोन सभा में शामिल होने जा रही बस में बाइक सवार को रौंदा दिया था जिससे बाइक सवार की मौत हो गई फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुटी। 

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 8300 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 295 बैलगाड़ी व 338 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3100 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6700 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

2 लाख रूपये की अवैध मदिरा जप्त, 6 को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन। अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियानके तहत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत भीटे के नेतृत्व में मंगलवार को वृृत कसरावद एवं सनावद के संयुक्त दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की है। अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कसरावद के ग्राम हीरापुर, सादड़बन, पीपलगोन, आमलाता तथा बाड़ी में दबिश देकर कर वृत प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 40 पाव विदेशी मदिरा तथा 2000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा, लहान व सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग दो लाख दस हजार रुपए है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन टिकेकर, आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया तथा वृत के मुख्य आरक्षक धनसिंह कुमरे, आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा, प्रजोत चौधरी तथा रीता सिंगोरिया का सराहन...

कपास नीलामी के लिए मंडी में वाहन व्यवस्था में सुधार

Image
खरगोन। समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि आन्नद नगर कपास मंडी में नवीन सीजन चालु होकर मंडी में अधिकांश मात्रा में ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाडी लगाकर किसान भाई कपास विक्रय के लिए ला रहे है। साथ ही ट्रैक्टर के साथ ट्राली तथा आयशर पिकअप वाहनों में भी कपास भरकर किसान भाई विक्रय हेतु ला रहे है। कपास मंडी खरगोन में पूर्व से निलामी की व्यवस्था यह है कि बैल के साथ बैलगाडी एंव ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाडी पहले निलामी होती थी जो कि पहले सिमित संख्या में कपास विक्रय के लिए लाते थे। किन्तु अब अधिकांश मात्रा में ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाडी आने लगी है एंव वह उसी दिन निलामी की मांग करते है। जिसके कारण ट्रैक्टर के साथ ट्राली, पिकअप आयशर मे लाये गये किसान भाईयों की कपास की निलामी उसी दिन नही हो पाती है। जिस कारण उन किसानों को अनावश्यक रूप से भाडा लग जाता है। भारतीय किसान संघ एंव कपास व्यापारियो तथा आज उपस्थित किसानो द्वारा कपास निलामी व्यवस्था में सुधार हेतु बताया/ लेख किया गया है कि जो बैलगाडी बैल के साथ आती है उसकी अलग से लाईन लगाई जावे एंव उसे पहले निलाम कराई जायें, तथा ट्रेक्टर के सा...

भाजपा कार्यकर्ताओं की बस खड़े ट्रक में घुसी 40 कार्यकर्ता घायल

Image
खरगोन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला यहां पर खरगोन से पीएम मोदी की सभा में भोपाल जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस खड़े ट्रक में जा घुसी हादसा देर रात का बताया जा रहा है हादसे में 40 कार्यकर्ता घायल हुए हैं सभी घायल भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के निवासी है हालांकि सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा रात्रि में ही खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां खरगोन जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है बता दे कसरावद क्षेत्र के ग्राम सावदा में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला।

घर में बनाई आकर्षक झांकी, हो रही सराहना, झांकी में दर्शाया राम-रावण युद्ध और चन्द्रयान-3

Image
खरगोन। वर्तमान में चल रहे गणेशोत्सव की धूम चहु और है। शहर में विभिन्न स्थानों पर गणेश पांडाल सजाकर भगवान श्री गणेश को विराजित किया है, जहां सुबह-शाम विघ्नहर्ता की आरती की जा रही है। वही रात्रि में आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जमींदार मोहल्ला निवासी जगदीश भावसार द्वारा अपने पुत्र अनुज भावसार व पुत्री पूजा भावसार के सहयोग से घर के अंदर आकर्षक झांकी तैयार की है। झांकी में उन्होंने दर्शाया की "भगवान श्रीराम लंकापति रावण का वध करने जा रहे है। वहीं हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए चन्द्रयान-3 के सफल परीक्षण को भी झांकी में दर्शाया गया है। अनुज भावसार ने बताया कि भारत के सफल चंद्र मिशन को कई तरीके से लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं और यही वजह है कि, अध्यात्म और पूजा पाठ में भी इसे अब शामिल किया जा रहा है। इस अनोखे रूप वाली झांकी को देखने के लिए मोहल्ले सहित आसपास के लोग आ रहे है और खूब सराहना कर रहे है। जगदीश भावसार का कहना है कि उन्हें बचपन से ही इस तरह की झांकियां बनाने का शौक है। इसके पूर्व भी कई आकर्षक झांकियां बनाई है और आगे भ...

बाढ़ पीड़ितों और किसानों ने साथ सड़क पर उतरे सचिन यादव, पैदल मार्च कर कसरावद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
आत्महत्या करने वाले आदिवासी किसान पंढरी बंशी भील के परिजनों हेतु 10 लाख रूपये की सहायता राशि की मॉग  खरगोन। विधानसभा क्षेत्र कसरावद के बाढ़ पीड़ितों और किसानों ने आज शुक्रवार को दोपहर में म.प्र. के कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर अपने जीवन यापन के लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल से सहायता और मुआवजा राशि देने की गुहार लगाई है । बाढ़ पीड़ितों और अन्नदाताओं ने विश्वास जीनिंग परिसर से एस.डी.एम. कार्यालय तक राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर पैदल मार्च किया । कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव ने बाढ़ पीड़ितों और किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन एस.डी.एम. अग्रिम कुमार को राज्यपाल के नाम से सौंपा । फसलांे की बर्बादी और कर्ज के बोझ तले दबे खण्डवा जिले के गोराड़िया गॉव के एक आदिवासी किसान पंढरी बंशी भील द्वारा कल गुरूवार को पेड़ पर लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर श्री यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये की सहायता राशि तत्काल देने की मॉग को लेकर भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से अलग से ज्ञापन सौंपा है । मप्र के पूर्व कृषि मंत्र...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 1300 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 38 बैलगाड़ी व 92 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 1500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 2500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7000 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 4350 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

रजुर में राजेश्वरी दीदी का व्याख्यान

Image
खरगोन आगमन पर हिंदूवादी संगठनों ने किया अभिनंदन   खरगोन। नारायण रेकी सत्संग परिवार की विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर, अध्यात्म गुरु श्रीमती राजेश्वरीजी मोदी (राज दीदी) का ग्राम रजुर में 23 सितम्बर शनिवार प्रातः 10:30 से दोपहर एक बजे तक सफल जीवन जीने के सूत्र विषय पर व्याख्यान होगा। आयोजन समिति से जुड़े दीप जोशी ने बताया कि राज दीदी ने 28 वर्षों से अधिक समय से खुद को सामाजिक अच्छे कार्यों के लिए समर्पित कर दिया है , वह एक्यूप्रेशर और वैकल्पिक चिकित्सा के अलावा अपनी स्वयं की विकसित "नारायण रेकी" और "वरदान रेकी" तकनीकों के माध्यम से निस्वार्थ सेवाएं कर रही हैं और हजारों लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। इन्ही मेसे एक लाभवानवित निमाड़ के समृद्ध शाली कृषक रामचंद्र पाटीदार के अथक प्रयासों से राज दीदी का  निमाड की धरा पर शुभागमन हुआ है।  अध्यात्म गुरु श्रीमती राजेश्वरीजी मोदी (राज दीदी)   आपश्री के खरगोन शुभागमन पर हिंदूवादी संगठनों ने भगवा ओपरना डालकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि राजेंद्र गट्टानी, विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा, जिलामंत्री विवेकसिंह तोमर, अध्यक्ष द...

DM कार्यालय के बाहर किसानों का शर्ट उताकर कर प्रदर्शन, खरगोन-इंदौर रोड पर किया चक्काजाम

Image
खरगोन जिले में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों के द्वारा खरगोन कलेक्टर कार्यालय के बाहर शर्ट उतार कर किसानों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है इसी के साथ किसानों के द्वारा सड़क पर बैठकर खरगोन इंदौर रोड पर चक्का जाम भी कर दिया है बता दे किसान मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं अति वर्षा के कारण किसानों के फैसले पूरी तरह से खराब हो गई है सरकार से तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं किसानों के द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है बता दे कलेक्टर कार्यालय का गेट बंद होने से नाराज किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं किसानों के प्रदर्शन में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद है किसानों के द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है।  #किसान #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

आजादी के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर डॉक्टेट की उपाधि

Image
खरगोन। जिले के शासकीय महाविद्यालय कसरावद महाविद्यालय में पदस्थ इतिहास विभाग के सहायक अध्यापक विजय सिंह मंडलोई ने निमाड़ अंचल के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर गहन शोध कर गुमनामी के अंधेरों में गुम वह क्रांतिकारी लोग जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया उनमें से एक विशिष्ट स्वतंत्रता सेनानी उनके परिवार के राव रघुनाथ सिंह (भिलाला)थे। उनके दादाजी भी हैं अपने शोध कार्य में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में आपने किस तरह भाग लिया भीलों की सेना तैयार कर अंग्रेजों से लोहा लिया एवं अंग्रेज से लड़ते-लड़ते अपने बलिदान की आहुति दे दी उनके संघर्ष की गाथा एवं अंग्रेजों से किए गए संघर्ष के योगदान को सबके सामने प्रस्तुत किया मंडलोई के द्वारा किए गए अपने परिवार के स्वतंत्रता सेनानी के इस शोध ग्रंथ पर देवी विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आपको पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है इनकी पीएचडी के निर्देशक डॉ रविंद्र सिंह इतिहास विभागध्यक्ष शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ थे इनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस देवड़ा डा गजेंद्र...

श्री महामृत्युंजय धाम पर लडडू महोत्सव

Image
  खरगोन। प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश जी के दस दिवसीय उत्सव पर श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में लड्डू महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके निमित्त 19 सितंबर से प्रतिदिन रात्री 8 बजे महाआरती के समय श्री गणेश जी को अलग अलग रूप, स्वाद और आकार के लड्डुओं का महाभोग लगाकर महाप्रसादी वितरीत की जावेगी। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव  के निमित्त  इस वर्ष मिट्टी से निर्मित प्रथम पूज्य की मूर्ति की स्थापना आचार्य श्री गणेश दवे द्वारा गौधली बेला में स्थापना होगी एवम श्री कृष्ण परसाई, अनिल सोलंकी, शुभवाणी परिवार, रूपेश गुप्ता, नेपाल सिंह चौहान, गजानंद वाणी, रामदास चौधरी, राजेंद्र कर्मा एवम अन्य मनोरथी के मनोरथ से दस दिवसीय लड्डू महोत्सव संपन्न होगा।

अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, 42 पेटी शराब जप्त

Image
आरोपियो के कब्जे से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 28 पेटी अवैध देशी शराब कुल 42 पेटी शराब जप्त  अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 बलेनो कार कीमती लगभग 07 लाख रुपये जप्त खरगोन/भीकनगांव। जिले के थाना भीकनगांव पर 18 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम नीमसेठी एवं पुनासला के बीच अगड़िया नदी पर बनी पुलिया पर बाढ़ के पानी में एक कार क्रमांक मारुति बलेनो MP-09-WK-7596 फंसी है जिसमें शराब भरी हुयी है ।  मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के मौके पर पहुचने पर देखा कि, अगड़िया नदी पर बनी पुलिया पर बाढ़ के पानी में एक कार क्रमांक मारुति बलेनो MP-09-WK-7596 फंसी मिली व उन दो व्यक्तियों पर नजर रखी जाकर मय फोर्स के मौके पर अगड़िया नदी पर बनी पुलिया पर बाढ़ का जलस्तर कम होने पर कार मारुति बलेनो को नदी की पुलिया के पानी से बाहर निकाला गया ।  उक्त दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते अपना नाम रवि पिता भारत जाति केवट उम्र 24 साल निवासी ग्राम सगड़ोद तथा अनिल पिता कैलाश कलोता उम्र 25 साल निवासी कड...

हरतालिका व्रत रखकर की अखंड सौभाग्य की कामना

Image
महेश्वर। बबलाई और आसपास के गावों में महिलाओं ने हरतालिका व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस उपवास की कथा सुनाते हुए डॉक्टर सुषमा जोशी ने बताया कि हरतालीका व्रत रखने से अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन की प्राप्ति होती है। युवतियां सुयोग्य वर की मनोकामना लिए यह उपवास रखती है। सुबह से दोपहर तक पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा।आसपास के गांव मोहना, बड़वेल, समसपुरा, गुजरमोहन, सिरसिया में भी महिलाओं ने हरतालिका व्रत रखकर पूजा अर्चना की।

खरगोन में अगले 24 घंटे में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी

खरगोन। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में निमाड़ के खरगोन, खंडवा जिले सहित प्रदेश के 42 जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसमें खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ जिले में रविवार की सुबह 8 बजे तक गरज के साथ असाधारण रूप से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वही अन्य जिलों में गरज और बिजली के साथ बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश व अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने राजस्व सहित ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, होमगार्ड, एमपीईबी, स्वास्थ्य, खाद्य सहित अन्य विभागों को अलर्ट किया गया है। ओंकारेश्वर बांध से फिर 45000 क्यूमिक पानी छोड़ा, निचले क्षेत्रों में फिर अलर्ट खरगोन। ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने खरगोन सहित खण्डवा बड़वानी, धार और देवास जिला कलेक्टर्स सहित ग्रामीणजनों और श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर बांध से गेट खोले जाने से डाउनस्ट्रीम में अत्यधिक पानी का बहाव हाने से अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 196.50 मीटर है। अपस्ट्रीम स्थित इंदिरा सागर बांध से अ...

विधायक सचिन यादव ने नर्मदा किनारे बाढग्रस्त गावों का किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव दी जायेगी सहायता

Image
खरगोन/कसरावद। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री रहे विधायक सचिन यादव ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कसरावद के नर्मदा किनारे के गांव सायता, नवाडाटोडी, बोथू, बड़गाव, माकडखेडा, बलगांव और अन्य बाढ़्र प्रभावित गावों को दौरा किया। उन्होने बाढ प्रभावितों से चर्चा की । यादव ने बाढ प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु आष्वत किया। यादव प्रभावितों से कहा कि सुरक्षित स्थानों पर पहुचे। राहत केम्पों में जाकर रहे। उन्होने प्रभावितों को भोजन और पानी के साथ ही अन्य आवष्यक व्यवस्थाऐं कराने के भी निर्देष दिये। यादव ने कांग्रेस कार्यकताओं से कहा कि वे प्रभावितों की हर संभव सहायता करे। यादव ने शाम को कसरावद रेस्ट हाउस में कलेक्टर शिवराजसिह वर्मा और पुलिस अ्रधीक्षक धर्मवीरसिंह से भी जलमग्न गावों की स्थिती पर चर्चा की । यादव ने कलेक्टर से कहां कि वे प्रभावित गावों मे तत्काल राहत केम्प लगाकर भोजन पानी की व्यवस्था कराये। नर्मदा की बाढ़ से ऐतिहासिक सालिवाहन मंदिर और आश्रम भी जलमग्न हो गया है। नावडाटोडी में मदन केवट नर्मदा की बाढ़ में बह गये है। यादव ने मदन केवट के परिवारजनों को सांत्वना दी।  यादव ने ...

ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले, निचले क्षेत्रों में अलर्ट: घाटों किनारे श्रद्धालुओं, नाविकों और ग्रामीणों को दूर रहने की चेतावनी

खरगोन/बड़वानी। खरगोन, खंडवा, देवास, बड़वानी तथा धार जिले में लगातार भारी वर्षा होने से नदी नाले उफान पर है। आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से नर्मदा नदी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने संबंधित जिला कलेक्टर्स सहित ग्रामीणजनों और श्रद्धालुओं को अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 196.50 मीटर है। अपस्ट्रीम स्थित इंदिरा सागर बांध से करीब 33000 क्युमेक पानी छोड़ा जाना है। अतिवृष्टि के कारण और अधिक पानी छोड़े जाने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 10ः15 बजे ओंकारेश्वर बांध के गेटों से 42000 क्युमेक पानी छोड़ा गया है। गेट खोलने से नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम में पानी तेजी से बढ़ेगा। जिसके चलते नर्मदा नदी और घाटों और किनारों पर पानी का बहाव अधिक होने से नाविकों, श्रद्धालूओं व ग्रामीणजनों को दूर रहने की चेतावनी दी है। आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने से प्रशासन भी लगातार अपनी नजरें बनाये हुए हैं। महेश्वर तहसील में 10 इंच से अधिक वर्षा  खरगोन। भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले...

भारी बारिश के चलते परीक्षा को लेकर एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

Image
  खरगोन। जिले में पिछले 15-16 घंटो से सभी जगह लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके चलते पीजी कॉलेज खरगोन में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमे बहुत से छात्र- छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होने में असमर्थ रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए खरगोन जिला एनएसयूआई द्वारा, डीएवीवी इंदौर, कुलपति के नाम खरगोन पीजी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया जिसमे यह मांग की गई है की 16 सितंबर को होने वाली परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित की जाए, जिससे जो छात्र- छात्राएं परीक्षा न दे पाए उनका भविष्य खराब ना हो। ज्ञापन में मुख्य रूप से खरगोन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय रघुवंशी, महाविघालय परिसर अध्यक्ष निलेश सगोरे, गोल्डी चौहान, सतीश रावल, नरेश वर्मा, आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे। #student #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

पुलिस को मिली सफलता: पुरानी किताबो के व्यापारी की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी के पूर्व में भी कई रिकार्ड पंजीकृत

Image
खरगोन। शहर के कोतवाली क्षेत्र की घटना 7 सितंबर को पुलिस थाना खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चावला बिल्डीग के पास पुरानी पुस्तकालय की दुकान पर विठ्ठलदास महाजन निवासी खरगोन की सिर में अज्ञात वस्तु  से जान से मारने की नियत से चोट पहुचाई गई थी । सिर मे काफी गंभीर चोट होने व खुन का अधिक मात्रा में रिसाव होने से विठ्ठलदास महाजन पिता मोतीलाल महाजन की ईलाज दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई थी । उक्त घटनाक्रम के बाद थाना कोतवाली खरगोन पर जिला अस्पताल खरगोन से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मर्ग क्रमांक -48/2023 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया जाकर जांच में लिया गया । पंजीबद्ध मर्ग की जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास चावला बिल्डीग के पास पुरानी पुस्तकालय की दुकान के सीसीटीव्ही कैमरे खंगालकर देखा गया एवं घटना के संबध में मुखबीर तंत्र को लगाया गया । घटना स्थल के आसपास लगे एवं शहर के निजी मकानो, दुकानो के करीब 150 से अधिक कैमरो की मदद से सीसीटीव्ही कैमरे देखने पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो घटनास्थल के बाहर जाता देखा गया । सीसीटीव्ही फुटेज में आये संदिग्ध व्यक्ति को मुखबीर तंत्र ए...

भारी वर्षा में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने किया स्‍कूलों अवकाश घोषित

Image
खरगोन जिले के स्‍कूलों में 16 सितम्बर शनिवार को रहेगा अवकाश खरगोन जिले में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 16 सितम्बर 2023 को अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर वर्मा ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। #बारिश #स्कूल #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

खारक डेम प्रभावितो और प्रशासन के बीच खुले मन से हुई चर्चा

Image
हर एक पहलू पर चर्चा के बाद हुआ विचार मंथ खरगोन ।   कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा शुक्रवार को खारक डेम प्रभावितों के साथ करीब  1  घंटे तक सभाकक्ष में खुले मन से चर्चा की। इस बैठक में खारक डेम मामले के अलावा प्रभावितों को आ रही अन्य समस्याओं पर भी विचार किया गया। कार्य की प्रगति के लिए कलेक्टर वर्मा ने कहा कि खारक डेम से सम्बंधित सभी पहलुओं के बारें में जल संसाधन विभाग के अलावा जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा भी शासन और न्यायालय स्तर पर प्रभावितों का पक्ष रखा गया है। हाईकोर्ट के सेवानिवृत तीन जज आरके महाजन ,  एसके गुप्ता और वेदप्रकाश शर्मा को सरदार सरोवरों परियोजना के शिकायत निवारण प्राधिकरण इंदौर में पद पर कार्यभार ग्रहण करने के एक वर्ष तक या प्रकरणों के निराकरण होने तक नियुक्त रहेंगे। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि तीन जजों में एक जज को अपीलीय फोरम का अध्यक्ष मनोनीत कर अपीलीय फोरम द्वारा खारक के  129  प्रकरणों को सुना जाएगा। प्रभावितों में भीकला भाई ने कहा कि शासन इसमें त्वरित निर्णय ले तो हम सब के लिए बेहतर है। इसके अलावा उन्होंने बि...

कच्ची, जली और मोटी रोटी खिलाने पर छात्रावास रसोईयन निलंबित

Image
खरगोन। अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास खरगोन की छात्राओं द्वारा रसोईयन द्वारा भोजन में जली, कच्ची व मोटी रोटी देने की शिकायत की गई थी। छात्रावास द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को सुबह 10ः30 जनजाजतीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य द्वारा छात्राओं के साथ छात्रावास में भोजन किया गया। जिसमें कच्ची और जली हुई रोटी पाये जाने की शिकायत सही पायी गई। सहायक आयुक्त आर्य ने छात्रावास में पदस्थ शांति निगावा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

विधिक साक्षरता शिविर: वाहन चला रहे हो तो लायसेंस और गाड़ी का बीमा आवश्यक- न्यायाधीश

Image
खरगोन।  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेनगांव में हिन्दी सप्ताह अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति खरगोन जीसी मिश्रा द्वारा भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रावधानित मूल कर्तव्य के पालन एवं लैंगिक अपराधों से संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की जानकारी देते हुए कहा कि यदि वाहन चला रहे है तो आपके पास लाइसेंस एवं गाडी का बीमा होना अत्यन्त आवश्यक है। यदि आपके पास लाइसेंस एवं गाडी का बीमा नहीं है और कोई दुर्घटना हो जाती है तो भारी आर्थिक परेशानियांे का सामना तो करना पड सकता है। वहीं पर्यावरण की देखभाल के लिए पंच  ‘‘ ज ‘‘  पर ध्यान केन्द्रित किया गया।  न्यायिक मजिस्टे ट श्रीमती प्रियंवदा शुक्ला एवं कु. साक्षी शुक्ला द्वारा भी सामान्य कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य विवेक पाण्डे द्वारा किया गया। इस दौरान शिविर में निरीक्षक दिनेश सोलंकी ,  शिक्षक दौलतसिंह मण्डलोई तहसील विधिक सेवा समिति से नीलम ओमप्रकाश पगारे , भागीरथ खतवासे ,  र...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 1300 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 11 बैलगाड़ी व 82 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 1300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3705 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6720 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5520 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। #किसान #कपास_मंडी_भाव #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

27 स्थाई फरार वारंटियों पर 1-1 हजार रूपये के ईनाम घोषित

Image
खरगोन । जिले के विभिन्न न्यायालय व उच्च न्यायालयों में लंबित फौजदारी प्रकरणों के आरोपी न्यायालयों में उपस्थित नहीं होने से संबंधित न्यायालयों द्वारा आरोपियों के स्थाई व फरारी वारंट जारी किए गए हैं। जिले के थानों द्वारा काफी समय से स्थाई व फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए गए है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमां  80  वर्ग (ब) ( 1)  के निहित प्रावधानों के तहत  27  स्थाई/फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए  1-1  हजार रूपये की ईनामी घोषणा की है। कोई भी व्यक्ति वारंटियों को बन्दी बनाने या उसके द्वारा बन्दीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बन्दी या सही सूचना देने या बन्दी कराने वाले को  1  हजार की राशि दी जाएगी। पुरस्कार वितरण के सबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम रहेगा। इन स्थाई फरार वारंटियों पर है ईनाम 27  स्थाई फरार आरोपियों में धुलिया आजाद नगर के  45  वर्षीय शेख अहमद पिता शेख खलील ,  राजगढ़ रागेंरवाड़ी सारंगपुर के...

अवैध कच्ची शराब बनाकर बैचने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, 56 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त

Image
खरगोन। जिले के थाना गोगांवा की चौकी अहिरखेडा मे पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब जप्त कर अवैध शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कर कार्यवाही की गई है । चौकी अहिरखेडा थाना गोगांवा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम छिर्वा मे कालु पिता प्यारसिंह अपनी खेत टपरी मे हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बेचने के लिये बैठा है । मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम छिर्वा मे उक्त सूचना की तसदीक हेतु रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ग्राम छिर्वा मे नाला पार कर टपरी के पास पहुंचे छुपकर देखा, तो एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया । पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम कालु पिता प्यारसिंह बताया । पुलिस टीम द्वारा कालु पिता प्यारसिंह वास्कले जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी पत्थरवाडा थाना भीकनगांव हाल ग्राम छिर्वा थाना गोगांवा की टपरी से से नीले रंग कोठी जिसमे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला । आरोपी के कब्जे से 56 लीटर किमती करीबन 8400 रुपये की जप्त की गई तथा चार कोठियो ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 3500 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 88 बैलगाड़ी व 227 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 3500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3600 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6720 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5550 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। #किसान #कपास_मंडी_भाव #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

सांड पर डाला गर्म तेल...उभरे घाव

Image
खरगोन। शहर में दिल दुखाने वाली घटना दिखी। तालाब चौक में नंदी महाराज (सांड) को इलाके में किसी व्यक्ति ने इसके ऊपर गर्म तेल डालकर घायल कर दिया ।घायल सांड के शरीर पर घाव हो गए और कीड़े पड़ गए। गोरक्षक टीम ने सांड को गाँधी नगर की गोशाला भिजवाया और इलाज शुरू कराया। सांड का घायल अवस्था में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग ऐसी हरकत करने वाले को खूब भला-बुरा बोल रहे हैं। #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

पुलिस की बड़ी कारवाई; हथियार बनाकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रुपए के हथियार बरामद

Image
गिरफ्तारशुदा आरोपी अकबर उर्फ खन्ना उज्जैन जिले का हिस्ट्रीशिटर  अकबर उर्फ खन्ना पर लगभग 15 अपराध है पंजीबद्ध खरगोन। जिले के थाना गोगांवा के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । 11 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, अवैध पिस्टल एवं देशी कट्टे की सप्लाई होने वाली है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम गठित कर त्वरीत कार्यावाही हेतु पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान ग्राम मच्छलगांव पहुची ।  पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम अजयसिंह पिता गुरुदेव उर्फ गोगा उम्र 20 साल, निवासी सिगनुर बताया जिसके साथ लाये बैग को चैक करते उक्त व्यक्ति के कब्जे से 13 पिस्टल व 02 देशी कट्टे एवं निर्माण सामग्री किमती रुपये 3,00,000/-रुपये का मिला ।  उक्त आरोपी से पुछताछ मे ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 2000 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 31 बैलगाड़ी व 144 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 2000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3400 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6675 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6275 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 400 क्विंटल कपास की हुई खरीदी

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 12 बैलगाड़ी व 24 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6671 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6250 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निर्माण के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई है।