पुलिस की बड़ी कारवाई; हथियार बनाकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख रुपए के हथियार बरामद

गिरफ्तारशुदा आरोपी अकबर उर्फ खन्ना उज्जैन जिले का हिस्ट्रीशिटर 

अकबर उर्फ खन्ना पर लगभग 15 अपराध है पंजीबद्ध

खरगोन। जिले के थाना गोगांवा के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । 11 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, अवैध पिस्टल एवं देशी कट्टे की सप्लाई होने वाली है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम गठित कर त्वरीत कार्यावाही हेतु पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान ग्राम मच्छलगांव पहुची । 

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम अजयसिंह पिता गुरुदेव उर्फ गोगा उम्र 20 साल, निवासी सिगनुर बताया जिसके साथ लाये बैग को चैक करते उक्त व्यक्ति के कब्जे से 13 पिस्टल व 02 देशी कट्टे एवं निर्माण सामग्री किमती रुपये 3,00,000/-रुपये का मिला । 

उक्त आरोपी से पुछताछ मे अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर थाना गोगावा में अपने पिता गुरुदेव उर्फ गोवा के साथ मिलकर तैयार करना तथा उसको बेचने के लिये लाना बताया गया आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीद्ध किया जाकर पुछताछ की गई तथा माननीय न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर मनोवैज्ञानिक ढंग से पुछताछ करते उज्जैन तथा दीगर प्रदेशों में हथियारों को निर्माण कर बदमाशों को बेचना बताया गया । जिस पर आरोपी अजयसिंह की निशादेही पर अन्य आरोपी अकबर उर्फ खन्ना पिता मेहबुब खान,उम्र 41 साल, नि. चिंतामण नगर उज्जैन थाना चिमनगंज उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है जो की उज्जैन जिले का हिस्ट्रीशिटर है व जिसके ऊपर लगभग 15 अपराध पंजीबद्ध है । अकबर उर्फ खन्ना के कब्जे से 05 देशी पिस्टल कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये बरामद की गई है तथा अन्य आरोपी अमन लोहार नि. एम.एल. नगर उज्जैन तथा गुरुदेव उर्फ गोगा पिता सरदारसिंह , नि. सिगनुर फरार है । 

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपी अजयसिंह के घर पर भी दबिश दी जाकर उसकी निशानदेही पर 05 पिस्टल 1,00,000/- रुपये जप्त की गई है । इस प्रकार कुल जप्तशुदा 25 नग अवैध पिस्टल तथा कट्टे जप्त किए गए है । 

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध थाना गोगावां पर 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. अजयसिंह पिता गुरुदेव उर्फ गोगा उम्र 20 साल, निवासी सिगनुर

2. अकबर उर्फ खन्ना पिता मेहबुब खान,उम्र 41 साल, नि. चिंतामण नगर उज्जैन थाना चिमनगंज उज्जैन

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान, थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतुत्व मे उनि. सुदर्शन कलोसिया ( सायबर सेल प्रभारी), उनि. दीपक यादव , उनि. धर्मेन्द्रसिंह यादव, सउनि अमजद खान प्रआर 21 किशोर पाटीदार, प्र.आर. क्रमांक 418 भोला प्रसाद द्विवेदी, प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई, आर. अभिलाष,  आर.277 हेमंत सपकाले  व आर 17 अखिलेश मुकेश , आर 907 हितेश व आर 906 रावेन्द्र आर 1009 जितेन्द्र कौरव एवं सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा ।


#खरगोन_पुलिस #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम