खरगोन के रेणुका माता मंदिर से चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

माता के गले का रानी हार (आर्टिफिशल) व अन्य शृंगार के सामान चुराए थे खरगोन। पुलिस चौकी जेतापुर थाना मेनगांव द्वारा ग्राम राजपुरा स्थित रेणुका माता मंदिर मे चोरी करने वाले दो आरोपीयो को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने में पाई सफलता ।20 जुलाई को फरियादी द्वारा चौकी जेतापूर पर रिपोर्ट किया कि ग्राम राजपुरा स्थित रेणुका माता मंदिर मे तोडफोड कर माता के गले से रानी हार (आर्टिफिशल) व अन्य शृंगार के सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए है। फरियादी की रिपोर्ट पर से आज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 350,331(4),324(4) भा0न्या0सं0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मंदिर से चोरी हुए शृंगार के सामान वाले मामले मे पुलिस कप्तान द्वारा मंदिर चोरी मे शामिल व्यक्तियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी जेतापुर पुलिस द्वारा तत्काल आसपास के लोगों एवं मुखबीर से चर्चा की गई जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर से चोरी करने वाले दो संदिग्ध व्यक्तियों अजय उर्फ अज्जु गांगले व मनोज बागदरे को हिरासत मे लिया व पूछताछ की गई तो घुमा फिरा जावब दिए लेकिन दोनों से पृथक पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछत...