Posts

Showing posts with the label क्राइम समाचार

खरगोन के रेणुका माता मंदिर से चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
माता के गले का रानी हार (आर्टिफिशल) व अन्य शृंगार के सामान चुराए थे खरगोन। पुलिस चौकी जेतापुर थाना मेनगांव द्वारा ग्राम राजपुरा स्थित रेणुका माता मंदिर मे चोरी करने वाले दो आरोपीयो को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने में पाई सफलता ।20 जुलाई को फरियादी द्वारा चौकी जेतापूर पर रिपोर्ट किया कि ग्राम राजपुरा स्थित रेणुका माता मंदिर मे तोडफोड कर माता के गले से रानी हार (आर्टिफिशल) व अन्य शृंगार के सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए है। फरियादी की रिपोर्ट पर से आज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 350,331(4),324(4) भा0न्या0सं0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मंदिर से चोरी हुए शृंगार के सामान वाले मामले मे पुलिस कप्तान द्वारा मंदिर चोरी मे शामिल व्यक्तियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी जेतापुर पुलिस द्वारा तत्काल आसपास के लोगों एवं मुखबीर से चर्चा की गई जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर से चोरी करने वाले दो संदिग्ध व्यक्तियों अजय उर्फ अज्जु गांगले व मनोज बागदरे को हिरासत मे लिया व पूछताछ की गई तो घुमा फिरा जावब दिए लेकिन दोनों से पृथक पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछत...

खरगोन पुलिस द्वारा 05 ढाबो पर दबिश देकर की कार्यवाही, 85 लीटर देशी-विदेशी शराब जप्त

Image
खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध शराब बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे किसी चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पुलिस टीम द्वारा ढाबो के पास अवैध विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 05 जनवरी को चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, देर रात्रि में खंडवा रोड एवं सनावद रोड स्थित ढाबो के पास अवैध रूप से देशी-अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कतरे हुए एसडीओपी खरगोन श्री रोहित लखारे जी के नेतृत्व में चौकी जैतापुर पुलिस टीम द्वारा खंडवा रोड एवं सनावद रोड स्थित ढाबे क्रमशः 1. मधुबन ढाब...

खरगोन में रंजिश के चलते फूफा ने साले के मासूम बेटे की ले ली जान

Image
खरगोन। जिले में 8 साल की मासूम के अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने जब पूछताछ की तो मृतक के पिता ने बातचीत में बताया कि उनका जीजा शेरू निवासी कुसुम्बिया कभी हमारे गांव मनिकेरा में नहीं आता था, लेकिन घटना वाले दिन वो दिखाई दिया था। इस पर जब शेरू से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जीजा  चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनिकेरा गांव का यह मामला है 22 दिसंबर को अजय (8 साल) के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह में ही आरोपी को खोज निकाला आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक बच्चे का फूफा ही निकला। दरअसल, 40 साल के जीजा शेरू पिता वेरंगिया रावत अपने दोस्त रमेश चौहान के साथ मनिकेरा गांव में आया था शेरू अपने साले शांतिलाल की हत्या करने के लिए आया था लेकिन शांतिलाल नहीं मिला तो उसने साले के मासूम बेटे अजय की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को झाड़ियां में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

खरगोन पुलिस ने 32 मवेशी से भरा कंटेनर पकडा 04 आरोपी गिरफ्तार

Image
कसरावद। थाना कसरावद पुलिस को 26 दिसंबर को मूखबिर द्वारा एक हरियाणा पासिंग कंटेनर क्रमांक HR 55 AC 4376 में अवैध गौवंश ठूस ठूस कर भरा होकर कटने हेतु महाराष्ट्र तरफ जाने के लिये कसरावद तरफ आने की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते उक्त कंटेनर को कसरावद के जय स्तंभ चौराहे पर नाकाबंदी कर पकडा जिसमें बैठे चार व्य़क्ति जिनके नाम 01.बल्लु कुरैशी पिता सुल्तान कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी नब्बे घर कोशीकला , थाना- कोशीकला जिला – मथुरा, तथा अन्य 03 व्यक्तियों ने अपना नाम 02. कदीर पिता जहीर खान जाति पठान मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी बिसलोकर तलैय्या कोशीकला , थाना- कोशीकला जिला – मथुरा, 03. कामिल पिता असलम कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी साटा वाडिय़ा वास कोशीकला , थाना- कोशीकला जिला – मथुरा , 04. मुस्ताक पिता मुंशी खान जाति मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी दीवानी कालोनी रुनकता , थाना – सिकंदरा , जिला – आगरा , उ.प्र. का होना बताया बाद उक्त ट्रक कंटेनर क्रमांक HR 55 AC 4376 को चेक करते उसके पीछे का गेट खोलकर तथा ऊपर चढ़कर देखा तो ट्रक में गौवंश को ठूस ठूस कर तथा गौवंश को रस्सी से निर्दयतापूर्वक...

जनरेटर चुराने वाली गैंग के 07 सदस्य गिरफ्तार, 3 जनरेटर जप्त

Image
खरगोन। जिले के थाना मेनगाँव द्वारा चोरी करने वाली गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। घटना 26 नवम्बर को थाना मेनगाँव पर फरियादी सिद्धार्थ पिता नागोराव देशभ्रतार जाति महार उम्र 55 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल द्वारा रिपोर्ट की गई की सुखपुरी मेला ग्राउण्ड बोरवेल पम्प टेस्टीग के लिये 32KVA किलोस्कर कम्पनी का जनरेटर रखा था जो किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। प्रकरण को गंभीरत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुविभागी अधिकारी खरगोन के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु लगाया गया। जिसके परिणामस्वरूप गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से जनरेटर चुराने वाली गैंग के कुल 07 सदस्य ग्राम तलकपुरा से घेराबंदी कर पकडा व चोरी जनरेटर के संबंध मे सभी से अलग- अलग मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो गैंग के द्वारा जनरेटेर चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमान्ड लेकर आरोपियों के कब्जे से चोरी के अन्य जनरेटर व घटना मे प्रयुक्त आइसर गाड़ी, ट्रेक्टर सहित एक 4...

सनसनीखेज मामले में पत्नी पर शक कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा

Image
खरगोन । जिले के थाना भगवानपुरा में 26 सितंबर2021 को आरोपी बखिया उर्फ सुमेरसिंह पिता अनवर जाति नहाल द्वारा उसकी पत्नि मृतिका समोतीबाई पर चरित्र शंका को लेकर रात के करीबन 10.00 बजे विवाद करते समय मृतिका के पुत्र एवं सास द्वारा समझा दिया था, उसके बाद फरियादी उसके काका के घर के बाहर खटिया लगा कर सो गया था, माता-पिता व दादी एवं छोटी बहन घर के अन्दर काका के यहा सो गये थे, रात के करीबन 4.00 बजे घर के अन्दर से मृतिका समोतीबाई की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, तभी फरियादी के आने पर दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी मॉ को उसके पिता द्वारा मारपीट कर रहा था, फरियादी के पिता बखिया ने उसकी मॉ को जलाऊ लकडी (डुट) से उठाकर सिर में मारा, जिससे समोतीबाई बहोश होकर जमीन पर गिर गई, खुन निकलने लगा। फिर भी आरोपी पिता द्वारा उसी लकड़ी से मृतिका समोतीबाई के सिर पर अनेक बार-बार वार किया, जिससे फरियादी कि मॉ समोतीबाई की मौत मौके पर होने की सूचना पर थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 319/21 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी भगवानपुरा कावा विश्वेश्वर करील के नेतृत्व में...

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मैंनगाँव चौकी जैतापुर के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 28 नवम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, मारुती आईटीआई के पास सामने खण्डवा रोड खऱगोन पर 02 व्यक्ति खड़े है, जिनके पास अवैध हथियार है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए अनुसार स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान मारुती आईटीआई के पास सामने खण्डवा रोड खऱगोन के पास पहुँच कर देखा तो वहाँ पर 02 व्यक्ति दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा व उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम विनायक व कुणाल दोनों निवासी पुणे महाराष्ट्र के होना बताया । पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 02-02 पिस्टल व उन्मे 01-01 जिंदा राउन्ड डाला हुआ मिला ।  पुलिस टीम द्वारा विनायक व कुणाल के बैग को चेक करने पर विनायक के बैग से 05 फायर आर्म्स व कुणाल के बैग से 04 फायर आर्म्स मिले जिन्हे पुल...

45 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया झिरन्या स्वास्थ्य विभाग का लेखपाल

Image
खरगोन। जिले के झिरन्या उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी में (CHO) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है आवेदक की पत्नी का देहांत हो जाने से वह दो माह अवकाश पर था जिसके कारण उसके दो माह के वेतन का भुगतान एवं अन्य देयस्वत्व को बीएमओ कार्यालय झिरनिया द्वारा रोक दिया गया था, रुकी हुई वेतन तथा अन्य भुगतान जो की लगभग 1,33,000/- था को निकालने के एव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनीया में पदस्थ लेखापाल आनंद कनेल के द्वारा 56,000 रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी यह शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थी आवेदक द्वारा की गई उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान सही पाए जाने से आज 22 नवंबर को ₹45,000 रिश्वत लेते हुए आरोपी को ट्रैप किया गया, आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत राशि आवेदक को शक्ति मशीनिरी स्टोर्स में देने का कहा गया जिस पर उक्त राशि प्राइवेट व्यक्ति शिवराज यादव से जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्र.नि.अधि. के तहत कार्यवाही जारी है ।

पुलिस द्वारा 10 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मेनगांव ने 10 वर्ष पुराने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता। चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर 21 अक्टूबर 2012 को शान्ति बाई पति बहादुर सिंह ठाकुर नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन द्वारा अपने पुत्र कुन्दन पिता बहादुर सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष ठाकुर नि. गायत्री नगर जैतापुर खरगोन की गुम होने की सूचना दी गयी थी ।  जिस पर चौकी जैतापुर थाना मेनगाँव पर गुम ईन्सान क्र. 16/21.10.2012 पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया ।  जाँच के दौरान यह बात सामने आई की कुन्दन द्वारा खरगौन मे कई लोगो से रुपये उधार लिए हुए थे, जिनके पैसे कुंदन वापस नही कर पा रहा था । इसी कारण से कुंदन कही चला गया है कुन्दन द्वारा जिन लोगो से पैसे उधार लिये गये थे, उनमे से अंतिम पिता यशवंत सिह दांगी उम्र 28 साल निवासी पहाडसिगपुरा, खरगोन के द्वारा 1 नवंबर 2013 को  आत्महत्या कर ली गयी थी ।  जिसमे थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 597/13 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।  विवेचना के दौरान आरोपी कुन्दन ठाकुर की गिरफ्तारी नही हो पाने से आरोपी कुन्दन पर श्रीमान पुलिस अधीक...

विधानसभा चुनाव के चलते फिर 07 लोगों के विरूद्ध की जिला बदर की कार्यवाही

Image
खरगोन। जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 07 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।         जिला बदर किए गए 07 लोगों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने, अवैध शराब बेचने, हथियार रखने, लोगों के साथ मारपीट करने व गालियां देने संबंधी कई प्रकरण दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन 07 लोगों में लोहारी थाना मेनगांव निवासी मिथुन पिता दरियाव, सिपटान थाना मेनगांव निवासी मुकेश पिता राजाराम दामोदर, कुरावद थाना बलवाड़ा निवासी जेठा पिता कालु मेघवाल, निमगुल थाना मेनगांव निवासी दीपक पिता महेश जायसवाल, सगड़ियाव थाना सनावद निवासी शाहनवाज खान पिता ईस्म...

युवक ने युवती की पत्थर से कुचलकर की हत्या, फिर युवक ने भी पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
खरगोन। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लड़के ने पहले युवती के सिर पर पत्थर कुचलकर बेरहमी से हत्या की, फिर खुद भी पेड़ पर फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेडछा की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।  भीकनगांव थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि इस घटना को सबसे पहले युवती की भाभी ने देखा। भाभी ने पुलिस को बताया कि ननद की चिल्लाने की आवाज आने पर वह घर से बाहर आई। उसने देखा कि गांव के ही सुनील ने ननद की ललीता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। युवती की भाभी को आता देख युवक सुनील मौके से फरार हो गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही युवक का शव पास के खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों घटना स्थलों पर पहुंची। इसके बाद परिजनों से चर्चा की। 

मारपीट करने वाले आरोपियों को एक - एक वर्ष का सश्रम कारावास

Image
खरगोन। रास्ते से निकले की बात पर मारपीट करने वाले एक मामले में कोट ने दोष सिद्ध होने पर तीन आरोपियों को एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। जुर्माना भी लगाया है।पैरवीकर्ता अधिकारी सुनयना चौपड़ा ने बताया 28 फरवरी 2023 को लेहकू निवासी प्रभुलाल सुबह खेत में भैंस लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हीरालाल, दितला एवं कालू ने उसे रोक लिया। बोला कि यह रास्ता हमारा है। यहां से मत निकलो। इसी बात पर से प्रभुलाल को अश्लील गालियां दी। जब प्रभुलाल ने विरोध किया तो हिरालाल ने हाथ में रखी लकड़ी से उसके साथ मारपीट की तथा दितला ने पत्थर से मारा। उसे खून निकलने लगा। बीच-बचाव करने फरियादी का भाई पहुंचा तो उनके साथ भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। प्रभुलाल के पुत्र सचिन ने ऊन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विवेचना बाद अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया। जेएमएफसी कोर्ट राज पांडे ने हीरालाल, दितला एवं कालू को एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण करने वालो पर पुलिस की दबिश, आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना बेड़िया पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 30 अक्टूबर को थाना बेड़िया पर मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुनर्वास बकावा में खेत नाले के पास मे 02 व्यक्ति अवैध शराब की भट्टी मे शराब बनाकर आस पास के इलाको मे सप्लाय कर अवैध व्यवसाय कर रहे है । मुखबीर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा गया, जहां 02 व्यक्ति नाले के किनारे 03 केन लेकर खडे दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई जिसमे एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला व एक आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया । पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छगन पिता नुरा अजनारे जाति भील उम्र 45 वर्ष निवासी पुनर्वास बकावा का होना बताया एवं भागने वाले व्यक्ति के का नाम पता पुछते चुन्नीलाल पिता झेतरिया निवासी पुनर्वास बकावा का हो...

अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना गोगांवा के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । 28 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो सिकलीकर जिनका हुलिया दोनों के सिर पर काले रंग का चोडा पगड़ी बंधी होकर एक ने सफेद रंग की टी-शर्ट व काले रंग की लोअर तथा दुसरे ने काले रंग जैसी टी-शर्ट व ब्लू जीन्स जैसी पहने हुये दोनो की पीठ पर बैग टंगे है । जो बेहरामपुर फाटा शिव मंदिर के पास खंडवा खरगोन रोड़ पर बैग में रखे अवैध हथियार बेचने हेतु किसी का इंतजार कर रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो दो सिकलीकर हुलिया के बेहरामपुर फाटा शिव मंदिर में लगे लाईट के नीचे पेड़ी पर बैठे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से 23 नग देशी पिस्टल जिसकी किमत 4,60,000/-रुपये व 06 देशी कट्टे जिसकी अनुमानित कीमत 90,000/-रुपये पु...

अवैध देशी शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 पेटी शराब जप्त

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना कसरावद पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 28 अक्टूबर को चौकी खामखेड़ा थाना कसरावद पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, रात्रि में ग्राम ग्राम सूरवा नदी पुलिया से कार क्रमांक MP 09 CB 6932 मैं अवैध शराब भरकर जावेगी मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखते हुए ग्राम तीरगांव तरफ से एक कार आते हुए दिखाई दी जिसे हमराही बाल की मदद से रोका कार चालक कार को खड़ी करके भाग गया कार की तलाशी लेते कार की डिक्की में देसी मदिरा प्लेन शराब की 16 पेटी रखी हुई थी कुल 144 लीटर शराब कीमती 52,000 रुपए एवं कार क्रमांक MP 09 CB 6932 को विधिवत जप्त की गई । उक्त कृत्य अपराध 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से फरार आरोपी कार क्रमांक MP 09 CB 6932 के चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तार आरोपियो के नाम -  01. आरोपी कार क्रमांक MP 09 CB 6932 का चालक फरा...

आचार संहिता के चलते चैकिंग के दौरान 17 लाख 40 हजार रुपए नगदी के साथ पकड़ाया व्यापारी

Image
खरगोन। जिले विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सख्त चैकिंग अभियान जारी है। इसी दौरान सोमवार सुबह  खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा के पाइंट पर चेकिंग के दौरान व फ्लाइंग स्काड टीम ने कार से 17 लाख 40 हजार नगदी बरामद की है। पुलिस ने इस पर एक्श लिया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी करने के बाद सख्त चैकिंग अभियान भी जोरों पर जारी है। इसी दौरान फ्लाइंग स्काड टीम खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 185 के चेकिंग पाइंट पर एक कार से 17 लाख 40 हजार रूपये नगद बरामद हुए। थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया कि कार चालक का नाम संजू अग्रवाल है जो सेगावा का एक व्यापारी है पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि खरगोन से सेगावा नगद लेकर जा रहा था। चूंकि पूरी जांच की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र खरगोन के रिटर्निंग आफिसर भास्कर गाचले ने बताया कि जब्त की गई राशि के संबंध में कार्यवाही के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

सुदूर जंगलों मे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टियां, 05 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जब्त

Image
खरगोन। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 22 अक्टूबर को आबकारी वृत्त बड़वाह एवं सनावद में छापामार कार्यवाही कर 05 लाख रुपये की कच्ची मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया गया है और तीन आरापियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की लगातार हो रही कार्यवाही और सर्चिंग से बचने के लिए शराब माफियाओं ने अब अपने शराब बनाने के अड्डे को सुदूर जंगलो में स्थानांतरित कर दिया था। मगर रविवार को आबकारी और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब माफियों को घने जंगलों में भी धर दबोचा है।         वृत बड़वाह में आबकारी वृत बड़वाह व सनावद व वन अमले के दल द्वारा संयुक्त रूप से 22 अक्टूबर 2023 को अलसुबह कार्यवाही की गई। जिसमें वृत के ग्राम सुलगाँव ,  कुंडी तथा कड़ीयाकुंड के जंगलों में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबध्द कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आज की कार्यवाही में अलग-...

116 पेटी अवैध शराब परिवहन करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा विशेष अभियान मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस निर्देश पर जिले का थाना मेनगांव चौकी जैतापुर की पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 10 नवंबर को थाना मेनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कसरावद तरफ से खरगोन तरफ 01 व्यक्ति आईशर वाहन क्र. HR-55-V-2750 से अवैध शराब लेकर आने वाला है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपी राजकुमार पिता कैलाश गोस्वामी निवासी मुरली गौसाई पुरवा गजसिंहपुर थाना परसरपुर जिला गौण्डा(उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था । पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण मे घटना दिनांक से ही फरार अन्य आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिरों को लगाया गया था, परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर 20 अक्टूबर को पुलिस द्वारा उक्त अपराध मे शामिल आरोपी कपील पिता हंसराज चौधरी उम्र 43 साल निवासी ग्राम बीरडाना जिला फतेहबाह हरियाणा को गिरफ़्तार किया गया है । उक्त अपराध मे लिप्त वाहन मालिक की तलाश जारी है जिसकी गिरफ़्त...

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 12 लोगों पर की जिला बदर की कार्यवाही

Image
जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।   इमरान पिता फरीद खान निवासी संजय नगर मस्जिद के पास खरगोन, अयाज ऊर्फ कादर पिता फरीद निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, फारूख पिता रफीक मंसूरी निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, रामु पिता मडिया निवासी बन्हुर थाना बिस्टान, प्रहलाल पिता चन्दर कोली निवासी चारण बस्ती तालाब पास ऊन, मुकेश पिता सुरेन्द्र मानकर निवासी चारण बस्ती तालाब पार ऊन, गोलू ऊर्फ कुलदीप पिता भागीरथ चौहान निवासी फ्रींगज मोहल्ला भीकनगांव, विष्णु ऊर्फ कल्लु पिता छोटेलाल पाठक निवासी ग्राम मुख्त्यारा थाना बलव...

ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े आभूषण ले उड़े बदमाश

Image
बिस्टान नगर में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दो अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चुराकर भाग गए। नगरीय क्षेत्र में पहली दफा हुई इस तरह की घटना से सर्वत्र सनसनी मची हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। समूचे क्षेत्र की नाकाबंदी कर सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना हताई चौक स्थित आकाश ज्वेलर्स पर घटित हुई। ज्वेलर्स नरेंद्र कैलाश सोनी ने बताया कि दोपहर 12 बजे वे दुकान पर बैठे हुए थे। इस समय एक स्पोर्ट बाइक से दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने बच्चों के लिए सोने का पेंडल दिखाने को कहा। दोनों ने दो हजार 100 रुपए मूल्य का सोने का एक पेंडल पसंद किया और रुपए देने लगे। इस बीच एक युवक ने बहन को लाने की बात कहते हुए दुकान से बाहर होकर बाइक स्टार्ट कर ली। इधर, दूसरे युवक ने सोनी को बातों में उलझाया और सोने के आभूषणों की डिबिया उठाई और पलक झपकते ही भाग कर बाहर खड़ी स्टार्ट बाइक पर बैठ गया। ओर दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले।