आचार संहिता के चलते चैकिंग के दौरान 17 लाख 40 हजार रुपए नगदी के साथ पकड़ाया व्यापारी

खरगोन। जिले विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सख्त चैकिंग अभियान जारी है। इसी दौरान सोमवार सुबह  खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा के पाइंट पर चेकिंग के दौरान व फ्लाइंग स्काड टीम ने कार से 17 लाख 40 हजार नगदी बरामद की है। पुलिस ने इस पर एक्श लिया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी करने के बाद सख्त चैकिंग अभियान भी जोरों पर जारी है। इसी दौरान फ्लाइंग स्काड टीम खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 185 के चेकिंग पाइंट पर एक कार से 17 लाख 40 हजार रूपये नगद बरामद हुए।

थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया कि कार चालक का नाम संजू अग्रवाल है जो सेगावा का एक व्यापारी है पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि खरगोन से सेगावा नगद लेकर जा रहा था। चूंकि पूरी जांच की जा रही है।

विधानसभा क्षेत्र खरगोन के रिटर्निंग आफिसर भास्कर गाचले ने बताया कि जब्त की गई राशि के संबंध में कार्यवाही के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश