विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 12 लोगों पर की जिला बदर की कार्यवाही

जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है। 

 इमरान पिता फरीद खान निवासी संजय नगर मस्जिद के पास खरगोन, अयाज ऊर्फ कादर पिता फरीद निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, फारूख पिता रफीक मंसूरी निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, रामु पिता मडिया निवासी बन्हुर थाना बिस्टान, प्रहलाल पिता चन्दर कोली निवासी चारण बस्ती तालाब पास ऊन, मुकेश पिता सुरेन्द्र मानकर निवासी चारण बस्ती तालाब पार ऊन, गोलू ऊर्फ कुलदीप पिता भागीरथ चौहान निवासी फ्रींगज मोहल्ला भीकनगांव, विष्णु ऊर्फ कल्लु पिता छोटेलाल पाठक निवासी ग्राम मुख्त्यारा थाना बलवाड़ा, टुकला पिता हुकमा भील निवासी पिपलझोपा थाना भगवानपुरा, मांगीलाल पिता नत्थु कहार निवासी नवलपुरा धुलकोट थाना भगवानपुरा, योगेश ऊर्फ कालु पिता दुर्गालाल कलाल निवासी मदनी थाना भगवानपुरा, ऋषी पिता कल्लु ऊर्फ विष्णु दांगी निवासी ग्राम मुख्त्यारा थाना बलवाड़ा की अपराधिक गतिविधियों के कारण समाज की शांति भंग होने एवं समाज में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए इन व्यक्तियों को खरगोन, इंदौर, देवास, खण्डवा, बड़वानी एवं बुरहानपुर जिले की राजस्व सीमाओं से तत्काल बाहर चले जाने कहा गया है। इन 12 व्यक्तियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भादवि की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश