मुख्यमंत्री की सभा में जा रही बस घाट पर बेकाबू होकर क्षतिग्रस्त हुई

खरगोन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज दौरा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे इसी के चलते झिरिन्या माइको उद्रवहन सिंचाई योजना, बिस्टान माइको उद्रवहन सिंचाई योजना, खरगोन मेडिकल कॉलेज, नवग्रह कॉरिडोर, अहिल्या लोग का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे इसी बीच जिन क्षेत्र के कार्यकर्ता वह हितग्राही भी मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने पहुंचे थे वही हेलापाडवा घाट उतारते समय बस बेकाबू हो गई और बस घाट से नीचे उतर गई हालांकि यहां पर एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन घाट से नीचे उतरते समय बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हो गई बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में शामिल होने के लिए सभी जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में बस हादसे का शिकार हुई।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम