कपास नीलामी के लिए मंडी में वाहन व्यवस्था में सुधार

खरगोन। समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि आन्नद नगर कपास मंडी में नवीन सीजन चालु होकर मंडी में अधिकांश मात्रा में ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाडी लगाकर किसान भाई कपास विक्रय के लिए ला रहे है। साथ ही ट्रैक्टर के साथ ट्राली तथा आयशर पिकअप वाहनों में भी कपास भरकर किसान भाई विक्रय हेतु ला रहे है। कपास मंडी खरगोन में पूर्व से निलामी की व्यवस्था यह है कि बैल के साथ बैलगाडी एंव ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाडी पहले निलामी होती थी जो कि पहले सिमित संख्या में कपास विक्रय के लिए लाते थे। किन्तु अब अधिकांश मात्रा में ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाडी आने लगी है एंव वह उसी दिन निलामी की मांग करते है। जिसके कारण ट्रैक्टर के साथ ट्राली, पिकअप आयशर मे लाये गये किसान भाईयों की कपास की निलामी उसी दिन नही हो पाती है। जिस कारण उन किसानों को अनावश्यक रूप से भाडा लग जाता है। भारतीय किसान संघ एंव कपास व्यापारियो तथा आज उपस्थित किसानो द्वारा कपास निलामी व्यवस्था में सुधार हेतु बताया/ लेख किया गया है कि जो बैलगाडी बैल के साथ आती है उसकी अलग से लाईन लगाई जावे एंव उसे पहले निलाम कराई जायें, तथा ट्रेक्टर के साथ जो ट्रैक्टर गाडी आती है उन्हे सामान्य वाहन जैसे- ट्रैक्टर ट्राली पिकअप आयशर के साथ कम से लगाई जाकर निलामी कराई जायें।

किसान भाई से अनुरोध है कि ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर गाडी लाने पर उसे वाहनों की लाईन में ही लगावे, तथा बैल के साथ लाई गई बैलगाडी को अलग लाईन में निलामी के लिए लगाई जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार