Posts

Showing posts from May, 2023

कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम निराशाजनक आने के कारण 30 हाई और 34 हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्याे को जारी किए नोटिस

Image
50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणामों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी  खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों निराशाजनक परिणामों को गंभीरता से लिया जा रहा है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्याे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि परीक्षा परिणाम में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र. छात्राओ को कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम दिये जाने वाली संस्थाओं के प्राचार्यों को हाईस्कूल के 30 एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्याे 34 को कलेक्टर जिला द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपिल) नियम 1966 के अंतर्गत कारण बताओ सूचना पत्र दिनांक 31 मई 2023 को जारी कर स्पष्टीकरण 03 दिवस में चाहा गया है। शिक्षकों का वेतन काटकर, एरियर राशि रोकने की शिकायत पर कलेक्टर ने झिरन्या बीईओ को प्रभार से किया मुक्त, सहायक ग्रेड-2 को किया निलंबन कलेक्टर ने ...

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने 150 सीटों का किया दावा खरगोन क्षेत्रीय सांसद पटेल दावे पर किया पलटवार: VIDEO

Image
खरगोन। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 150 सीटों का मध्यप्रदेश में दावा किया है इसी के मध्य खरगोन बड़वानी के क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 2018 में जनता से कई वादे किए थे लेकिन जनता के वादे पूरे नहीं हुए जनता जान चुकी है मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार ही विकास कर रही है इस दौरान क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने किस प्रकार से पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया भी सुनिए.... 

सोनम कपास फैक्ट्री में 9 लाख रुपए की लूट चड्डी बनियान में घुसे बदमाश मजदूरों पर किया पथराव

Image
खरगोन शहर के बिस्टान रोड स्थित सोनम कपास फैक्ट्री में बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया फैक्ट्री में लग गए सीसीटीवी में पूरी घटना के कैद हो गई 10 से 12 की संख्या में बदमाश चड्डी बनियान के वेशभूषा में फैक्ट्री में दाखिल हुए मजदूरों को देखकर पथराव किया।   जिसके बाद फैक्ट्री में कैश काउंटर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे अलमारी में रखे ₹900000 बदमाश उड़ा कर ले गए बदमाशों ने मजदूरों को देखकर पथराव किया। बदमाशो ने दो तीन दिन पहले हवा आंधी में गिरी दीवार के रास्ते भागे। हालांकि पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र का है कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है लेकिन चड्डी बनियान के वेश में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया हालांकि मजदूरों पर पथराव भी किया। 

आपसी रंजिश के चलते शहर के औरंगपुरा चौराहे पर युवक के साथ मारपीट

Image
खरगोन शहर के औरंगपुरा चौराहे पर आपसी रंजिश के चलते एक युवक के साथ मारपीट हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उपचार किया जा रहा है वहीं घटनाक्रम में शिवा पिता बद्री उम्र 26 साल निवासी औरंगपुरा घायल हुआ है पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र का है कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पुताई करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

Image
  खरगोन। जिले के बरुङ थाना क्षेत्र के ग्राम बरुड़ में पुताई करने के दौरान एक 30 वर्षीय युवक को करंट लग गया जिसे आस-पास मौजूद रहवासी आनन-फानन में खरगोन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिला अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया पूरे मामले में जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शकील पिता सलीम उम्र 30 वर्ष निवासी रोमचिचली वहीं हादसे में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक पुताई का काम करता है पुताई के काम करने के दौरान ही युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई हालांकि इधर डॉक्टरों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा है फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 4500 क्विंटल चने की 100 क्विंटल मक्के की 3000 क्विंटल सोयाबीन की 200 क्विंटल मूंग की 300 क्विंटल वही तुअर की 20 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2470 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4877 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1841 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8497 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹4940 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7270 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ, जिला स्तरीय सामुहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे 165 जोड़े

Image
मामा की दुआएं लेती जा ,   जा तुझको सुखी संसार.. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ ,  सीएम ने वर्चुअल जुड़कर दिया आशीर्वाद ,  कहा. अब नवविवाहिता को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ  खरगोन।   मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कपास मंडी में आयोजित जिला स्तरीय सामुहिक विवाह में वर्चुअली रूप से जुड़कर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब बेटियों को बोझ माना जाता था ,  परिवार को शादी की चिंता होती थी लेकिन अब बेटियो के विवाह का जिम्मा प्रदेश सरकार ने उठाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए है कि अब नवविवाहिताओ को भी लाडली बहना योजना से जोड़े जिससे उन्हें भी एक हजार रुपए प्रतिमाह मिल सके।  मुख्यमंत्री ने चिर परिचित अंदाज में मामा की दुआएं लेती जा ,  जा तुझको सुखी संसार मिले... विवाह गीत सुनाते हुए शुभकामनाएं दी। सामूहिक विवाह आयोजन में  165  जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सभी जोडो को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया गया। आयोजन को लेकर शासन स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई थ...

एनटीपीसी ने रेलवे स्टेशन चलाया स्वच्छता अभियान

Image
खरगोन । एनटीपीसी खरगोन ने वी मोहन, महाप्रबंधक, ईंधन प्रबंधन के नेतृत्व में 29.05.2023 को खंडवा रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। एच बग्गा, डीजीएम (एफएम), निर्मल शर्मा, जीएस खरगोन कार्यकारी संघ, धनराज जीएस एनटीपीसी कर्मचारी संघ, और एचआर-कल्याण अनुभाग एनटीपीसी खरगोन भी उपस्थित थेI। गुप्ता, रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर और मीना, स्टेशन मास्टर खंडवा रेलवे स्टेशन ने एनटीपीसी खरगोन के इस जागरूकता अभियान के लिए आभार व्यक्त किया। एनटीपीसी खरगोन ने  स्वच्छता पखवाड़ा 16-31 मई 2023 के एक भाग, खंडवा रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान के तहत डस्टबिन के 6 सेट भी स्थापित किए। एनटीपीसी खरगोन ने  मिशन लाइफ पर जागरूकता फैलाई गई कि: "मिशन LiFE पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली का एक जन आंदोलन बन सकता है। आज जिस चीज की आवश्यकता है, वह है माइंडलेस और डिस्ट्रक्टिव कंजम्पशन के बजाय माइंडफुल और डेलीब्रेट यूटिलाइजेशन।" जैसा कि हमारे पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की है । मिशन LIFE: एक सतत भविष्य की दिशा में भारत की प्रतिज्ञा है ।

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3500 क्विंटल चने की 60 क्विंटल मक्के की 2500 क्विंटल सोयाबीन की 170 क्विंटल मूंग की 250 क्विंटल वही तुअर की 30 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2466 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4971 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1854 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8600 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹5031 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7370 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

प्रशस्ति सम्मान पत्र से मध्य प्रदेश के स्वतंत्र पत्रकार हरि शंकर पाराशर सम्मानित

Image
  कटनी। पत्रकारों के संगठन जनरलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर देशभर के उन पत्रकारों को पत्रकारिता सम्मान पत्र डिजिटल सम्मान पत्र के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था पाराशर द्वारा अपनी निर्भीक पत्रकारिता के साथ ही दूरदराज ग्रामीण इलाकों में बसे आम जनों की समस्याओं के तुरंत निराकरण एवं उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने का कार्य अपनी पत्रकारिता के माध्यम से किया साथ ही पत्रकारिता के साथी पत्रकारों के समस्याओं के समाधान का त्वरित समाधान कराने वाली खबरों की पत्रकारिता और पत्रकारों की समस्याओं को समाचार पत्रों न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ चैनलों के साथी मीडिया के अन्य माध्यमों से समय-समय पर उठाया । हरिशंकर पाराशर जी को उक्त सम्मान मिलने पर कटनी नगर सहित मध्य प्रदेश के अनेक जिलों के उनके साथियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

ट्रेक्टर शोरूम के सेल्स मेनेजर से लूट की घटना का फरियाद ही निकला आरोपी

Image
खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र में हुई घटना ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर से 02 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपियों को 36 घंटे मे पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना 26 मई को बिस्टान रोड स्थित जॉन डिअर कंपनी के शोरूम के सेल्स मैनेजर व मैकेनिक के साथ ग्राम टेमरनि के पास रोड पर दिन के 01 बजे के आसपास दो मो.सा. से आए चार आरोपियों द्वारा मारपीट कर 02 लाख रुपये लूट लिए थे व मोके से भाग गए थे । उक्त सूचना व फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गोगावा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप. 221/23 धारा 394 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।   उक्त घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा तत्काल थाना गोगावा पुलिस व मुख्यालय से परि. आईपीएस आनंद कलादगी के साथ तकनीकी टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व संबंधित रूट का बारीकी से निरीक्षण किया गया व घटना मे घायल सेल्स मैनेजर नितिन वर्मा व मैकेनिक मुजमम्मिल पठान से पृथक-पृथक विस्तृत जानकारी ली गई। दोनों से पूछताछ मे प्राप्त विवरण मे विरोधाभास होने पर पुलिस टीम को मैकेनिक मुजमम्मिल के हाव-भाव संदिग्ध नजर आए। पुलिस शंका पर मैकेनिक मुजमम...

पुलिस द्वारा कार से अवैध शराब परिवहन करने वालो पर कार्यवाही

Image
खरगोन/महेश्वर। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह द्वारा शासन स्तर पर चलाये जा रहै विशेष अभियान मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्‍य में थाना महेश्वर मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 25 मई को थाना महेश्वर की चौकी काकङदा पर सूचना प्राप्त हुई की मानपुर तरफ से एक सिल्वर कलर की पुरानी ईनोवा कार क्र. एमपी 09 सीबी 8146 का चालक उसकी कार में अवैध शराब भरकर एबी रोङ से धामनोद तरफ लेकर आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर ग्राम बाकानेर सरकारी स्कुल के सामने जाकर एबी रोङ पर नाकाबंदी की गई । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार ईनोवा कार क्र. एमपी 09 सीबी 8146 आते दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा हाथ देकर रोकने का इशारा करने पर ईनोवा कार का चालक उसकी कार को नही रोककर भगाकर ले जाने का प्रयास करने ...

नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूटे 2 लाख

Image
खरगोन जिले में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरनी के पास निजी ट्रैक्टर कंपनी के सुपरवाइजर ग्राहक से पैसे लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी को लात मारकर नीचे गिरा दिया, फिर चाकू की नोक पर 2 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। दरअसल, पूरा मामला खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र का है। मामले में गोगावां पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। लूट की घटना में फरियादी नितिन वर्मा के सिर पर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर काम करेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी - सांसद पटेल

Image
विकास एवं निर्माण कार्याे में लाएं तेजी, शासन से पत्राचार के लिए हम तैयार दिशा की बैठक में सांसद पटेल ने अफसरो को गंभीरता से काम करने के दिए निर्देश खरगोन। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को नवीन कलेक्टर भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद गजेंद्र पटेल ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए तीन तंत्र जरुरी है जन, जनप्रतिनिधि और प्रशासन। तीनों के समन्वय से ही काम सफल होते है, इसलिए दिए गए कार्याे को गंभीरता से करें। जनप्रतिनिधियों, जनता की समस्याओं, शिकायतों को महत्व दें। खासकर फोन पर संपर्क जरुर बनाएं रखें। कई बार फोन अटेंड नही करने की शिकायतें सामने आती है। सांसद ने बैठक में हिदायत दी कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार सड़क, पुल- पुलिया के निर्माण कार्याे को प्रमुखता से करें। कलेक्टर शिवराज वर्मा ने मुख्यमंत्री जन समस्या निवासरण शिविरों के माध्यम से जिले में अच्छा काम होने पर अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में जिला अव्वल है। हमारे जिले में 2 लाख 56 हजार आवेदन लिए गए, जिसमें 75 ...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
  खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 5000 क्विंटल चने की 20 क्विंटल मक्के की 4000 क्विंटल सोयाबीन की 500 क्विंटल मूंग की 600 क्विंटल वही तुअर की 40 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2480 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4871 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1811 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8951 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹5051 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7171 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

युवक पर हमले के बाद ग्रामीणों ने ले ली तेंदुए की जान

Image
खरगोन जिले की चिरिया वनरेंज के नानकोड़ी और चैनपुर गांव के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट पीट कर मार डाला। दरहसल एक ग्रामीण पर तेंदुए के हंमला करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए पर पत्थर लाठी और डंडो से हंमला कर मार डाला। वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने भी तेदुंए को मारने की पुष्टि की है। करीब एक साल के तेदुंए ने अचानक जंगल में ग्रामीण उमेश डावर पर हमला कर दिया था। गुस्साऐं और आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर लाठी डंडो से तेदुंए पर हंमला कर हत्या कर दी। झिरन्या थाना क्षेत्र के नानकोड़ी और चैनपुर के बीच जंगल की घटना बताई जा रही है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है। ग्रामीणों की भारी भीड जमा है। वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने मीडिया से तेदुंए की हत्या की पुष्टि की है। डीएफओ का कहना है की प्रारम्भिक जाॅच में ग्रामीणो के हंमले की पुष्टि हो रही है। सूचना मिली है की एक ग्रामीण पर तेदुंए ने हंमला कर दिया था। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेदुंए को मार डाला। जाॅच की जा रही है। मौके पर डाॅग स्काड की टीम रवाना की गई है। तेदुंए का पोस्टमार्टम भी कराया जायेगा। फिर ...

एनटीपीसी खरगोन स्वच्छता पखवाड़ा और लाइफ मिशन का अवलोकन किया

Image
बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)। स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छता के मुद्दों और तरीकों पर एक पखवाड़े का गहन ध्यान देने के उद्देश्य से एक सरकारी पहल। एनटीपीसी खरगोन वर्तमान में कर्मचारियों और सहयोगियों को शामिल करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्वच्छता को प्राथमिकता देने वाली जीवन शैली के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूरी अवधि के दौरान विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई और उनका अवलोकन किया गया। पखवाड़ा 16 मई से मनाया जा रहा है और 31 मई तक चलेगा। बाल भवन के बच्चों के लिए नारा प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता पर अपनी रचनात्मकता और जागरूकता और हरे – भरे पर्यावरण को बढ़ाने के महत्व को दिखाया है। दिनांक 22.05.23 को बालिका सशक्तिकरण मिशन 2023 के अंतर्गत कार्यशाला में भाग ले रही बालिकाओं के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अहिल्या भवन के सदस्यों एवं कर्मचारियों के जीवनसाथी एवं सहयोगियों के लिए स्वच्छता पखवाड़ा विषय से जुड़े अनेक विषयों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। LiFE मिशन आसपास की जलवायु के सामाजिक मानदंडों ...

जिले में भारी वाहनो के प्रवेश पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Image
  खरगोन। जिले में आवामगमन करने वाले बलकर एवं हायवा वाहनो की आवाजाही से होने वाली संभावित दुर्घटनाओ को रोकने के उद्देश्य से इनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश अपर कलेक्टर जेएस बघेल ने पुलिस अधीक्षक के पत्र द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर लिया गया है, जिसमें एनटीपीसी प्लांट सेल्दा जिला खरगोन एवं संत सिंगाजी पावर स्टेशन मुंदी जिला खंडवा से राख (रॉ-मटेरियल) का परिवहन बलकर वाहनो एवं हायवा वाहनो से जिले के सड़क मार्गाे/ शहरी क्षेत्र से दिनरात किसी भी समय आवाजाही करने से यातायात अवरुद्ध होने एवं दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए बलकर एवं हायवा वाहनो को प्रतिबंधित लगाने का उल्लेख किया गया था। अपर कलेक्टर बघेल ने जिला खरगोन दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए बल्कर हायवा वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। इन स्थानों पर रहेगा प्रतिबंध थाना सनावद के पुलिस थाने के सामने एवं रेल्वे फाटक के पास नो इंट्री रहेगी। मुंदी पुनासा की ओर से सनावद आने वाले बल्कर एव हायवा वाहनों...

भाजपा सरकारों की उपलब्धियां बताकर कांग्रेस के झूठ का भंडाफोड़ करें - राजेंद्रसिंह राठौर

Image
भाजपा खरगोन नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक में विशेष जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा बनी खरगोन। मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, नौकरीपेशा व आम जनता से झूठे वादे कर सरकार बनाई थी। झूठ के सहारे खड़ी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अंतर्कलह के चलते ज्यादा दिन नहीं चल पाई और मध्यप्रदेश में पुनः भाजपा की शिवराज सरकार बनी। 2023 में कांग्रेस फिर से झूठे आश्वासनों का पिटारा लेकर आई है। भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के समानांतर योजना का झूठा आश्वासन देकर महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। हमें 30 मई से 30 जून तक चलने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान आम जनता के समक्ष कांग्रेस के झूठ का भंडाफोड़ करते हुए उन्हें भाजपा सरकारों की उपलब्धियों व कार्यों से अवगत कराएं। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर ने खरगोन नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा हमें आगामी प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करना है। केंद्र की मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों व कार्यों से जन-जन को अवगत कराना होगा। हितग्राहियों को बताना होगा क...

खरगोन के किसान के बेटे ने कक्षा बारहवीं बोर्ड में प्रदेश में पाया छठा स्थान देखी सफलता की पूरी कहानी

Image
खरगोन जिले के ग्राम लाखी के किसान पुत्र ने खरगोन शहर में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में बारहवीं कक्षा में प्रदेश के टॉप 10 में छटवां स्थान प्राप्त किया। आज दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है। इन परिणामों में खरगोन के बेटे जितेंद्र कुशवाह ने बारहवीं के कामर्स संकाय में 500 में से 474 अंकों के साथ प्रदेश में छटवा स्थान हासिल किया है। बेटे के छटवां स्थान पाने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है, वही अपने रिजल्ट को लेकर जितेंद्र भी बेहद खुश है।  छटवां स्थान पर आने के बाद जितेंद्र ने कहा कि परिवार के सहयोग तथा स्कूल ने सभी शिक्षक के सहयोग से की गई पढ़ाई का ही यह नतीजा है, जो 12वीं के परीक्षा परिणामों में इतनी अच्छी सफलता मिली है। छात्र ने कहा कि मैं अब आगे सीए की तैयारी करुंगा और अब सीए बनना चाहता हूं। बता दे कि, जितेंद्र के पिता किसान है और माताजी ग्रहणी है। जितेंद्र ने कहा कि पढ़ाई को बोझ ना मानकर लगन एवं मेहनत से तैयारी करे, तो सफलता मिलती है। इन विधार्थी ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में बनाया स्थान आर्ची पिता निलेश पगारे, रेवा गुर्जर बाल निकेतन उमावि सनावद ने वाणिज्य में 5...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 5000 क्विंटल चने की 20 क्विंटल मक्के की 6000 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल मूंग की 300 क्विंटल वही तुअर की 50 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2530 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4894 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1816 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9000 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹5000 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7200 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

पुलिस द्वारा किसानों के खेतो से मोटर पंप चोरी करने वाले 4 आरोपी सहित 2 कबाड़ी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के सभी थानों पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा निर्देश दिये कि किसानो के खेतो से चोरी हो रही विद्युत मोटर पंप के मामलो में प्रभावी कार्यवाही कर चोरो का पता करने व चोरी गयी मोटर पंप को बरामद करे। इस घटना के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मंडलेश्वर मनोहर गवली के नेतृत्व पर थाना बलकवाड़ा द्वारा विद्युत मोटर पंप चोरो की सूचना मिलने पर बड़ी कार्यवाही की गई है। थाना बलकवाड़ा पर 24 मई को मुखबीर द्वारा सुचना दी गई कि किसानों के खेत एवं नर्मदा नदी तट के आसपास से हो रही विद्धुत मोटरों की चोरी मे संदिग्ध 1.अशोक पिता पदम वास्कले, 2. मुकराम पिता बाबु डावर, 3. बिशन पिता कैलाश डावर, 4. अशोक पिता बाबु डावर जाति भील का हाथ हो सकता है जो कबाड़ी सचिन पिता पंढरी सेलवाने तथा  श्यामलाल पिता मांगीलाल पटेल की दुकानों पर आए दिन कुछ बेचते हुए नजर आते है । मुखबिर की उक्त सूचना पर से सभी संदिग्धो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया व मनोवैज्ञानिक तरीके से पृथक- पृथक सघन पुछताछ की गई तो सभी संदिग्धों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए किसानों के खेत व नर्मदा नदी के तटों पर से विद्धुत मोटरों को चोरी करना ब...

नाबालिग से बलात्‍कार करने वाले आरेापी को 20 साल की सजा

Image
खरगोन। न्यायालय जी सी मिश्रा द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की सज़ा से दंडित किया अदालत का यह फैसला वर्ष 2020 के एक मामले में आया जिला लोक अभियोजन कार्यालय के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया कि घटना दिनांक 27 नवंबर 2020 को रात्रि लगभग 8:00 बजे पीड़ित अपने पड़ोसी के घर सिर में लगाने का क्लिप मांगकर वापस अपने घर आ रही थी तभी आरोपी धर्मेन्द्र पीडिता के पास आया और मुँह दबाकर पडोसी के यहां बनी भूसे के ढाली (कोठा) में ले गया और वहां जबरदस्‍ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी धर्मेन्‍द्र ने धमकी दी कि 'तू चिल्लाना मत, नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा पीड़िता चिल्‍लाई तो आरोपी उसे वहां छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने अपने घर आकर उक्‍त घटना माता-पिता को बताकर पुलिस थाना ऊन पर रिपोर्ट दर्ज करवायी। पुलिस थाना ऊन द्वारा अपराध दर्ज किया पुलिस द्वारा अभियोग पत्र न्‍यायालय खरगोन में प्रस्‍तुत किया जहां प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश जी.सी. मिश्रा द्वारा आरोपी धर्मेन्‍द्र को दोषी पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास व कुल 5000 रू. के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया।

आदिवासी क्षेत्र में महाविघालय खोलने की मांग : NUSI ने खरगोन महाविद्यालय में किया प्रदर्शन

Image
खरगोन। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम कॉलेज  प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा कालेज परिसर में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिले मुख्यालय पर एक मात्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय होने से आस-पास आदिवासी बाहुल्य होने के बावजूद सेगांव, भगवानपुरा, झिरनिया में महाविद्यालय संचलित नहीं होने के कारण हजारो गरीब आदिवासी विद्यार्थी प्रवेश पाने से वंचित रहते है।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रियो द्वारा पिछले दस सालों में सेगांव, भगवानपुरा, झिरनिया में कॉलेज खोलने की कई बार झूठी घोषणा की गयी किंतु आज दिनांक तक उपरोक्त तहसील मुख्यालय पर महाविद्यालय संचालन प्रारंभ नहीं हुआ। विद्यार्थियों के  अथक प्रयासों के बाद उक्त तहसील मुख्यालयों पर एक एक कमरे में महाविद्यालय प्रारंभ कर मात्र खानापूर्ति की गई जब की उक्त मुख्यालयों पर आज तक न भवन है न ही किसी प्रकार की प्रयोगशाला है और न ही इन महाविद्यालयों की अपनीं कोई प्रवेश लिंक है जिसके चलते विद्यार्थियों को मजबूरी में...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
  खरगोन मंडी के सभी भाव  खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी ऊपज लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 5000 क्विंटल, चने की 80 क्विंटल, मक्के की 5000 क्विंटल, सोयाबीन की 300 क्विंटल मूंग की 600 क्विंटल वही तुअर की 60 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2500 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4935 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1810 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9196 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹4951 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7450 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Image
खरगोन / गोगावां। जिले थाना गोगावां में 13 मई को फरीयादी मनोज पिता रमेशचन्द्र अग्रवाल व्दारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि 12 मई की मध्य रात्री मे अज्ञात चोर द्वारा बैल बाजार कब्रिस्तान रोड स्थित स्वंम कि दुकान का शटर तोडकर दुकान मे रखे गल्ले से नगदी 95000/- रुपये व एक सेंमसंग कम्पनी के मोबाईल किमती 3000/- रुपये कोई चुरा कर ले गया है । सूचना पर से थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 212/2023 धारा 457.380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन, एसडीओपी भीकनगाँव संजु चौहान के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चोरी करने वाले आरोपी इंदौर जिले के ग्राम दूधिया के रहने वाले है जिनका हुलिया भी मुखबिर द्वारा बताया गया ।  मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर क...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 80 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2460, न्यूनतम भाव 2115 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2240 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4861 रहा को न्यूनतम भाव 4811 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4823 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत

Image
खरगोन । जिले के ग्राम ऊन में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला यहां पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक सवार को खरगोन जिला अस्पताल लाया गया खरगोन जिला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर इंदौर रेफर किया इंदौर जाते वक्त रास्ते में घायल शख्स ने दम तोड़ दिया। मतृक पुष्पेंद्र पाटीदार वहीं पूरे मामले में अस्पताल से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र पिता महिमा राम पाटीदार उम्र 36 वर्ष की हादसे में मौत हुई है पुष्पेंद्र बाइक से सवार होकर खेत में जा रहा था इस दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया इधर पुष्पेंद्र की खबर मिलते ही गांव में मातम परस गया। कार चालक फरार है।  हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है उन थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक ने तूफान प्रभावित गांवो का दौरा किया

Image
  सरकार तुरंत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे- रवि जोशी खरगोन। कल रात खरगोन से लगे नंदगाँव बगुद, रमणगाँव, रजुर, रामपुरा, अकावलिया में आये भीषण तूफान के बाद इन गाँव का दौरा कर, पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद विधायक रवि जोशी ने सरकार से तुरंत पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कल रात आए भीषण तूफान से लोगों का भारी नुकसान हुआ है| पशुधन, सैकड़ो एकड़ में फैली ड्रिप लाइन व मिर्ची की नर्सरियों को पूरी तरह बरबाद कर दिया और घरों में रोज मर्रा की सारी चीजे तूफान में पूरी तरह से तबाह हो गई है| जिससे इन गाँव में कई परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट उत्तपन्न हो गया है| ऐसी स्थिति में सरकार को तुरंत इन परिवारों को मुआवजा दिया जाए देना चाहिए। दौरे में उनके साथ रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने सरकार प्रशासन पर आरोप लगाया कि तूफान के करीब 12 घंटे बाद भी सरकार का कोई नुमाइंदा प्रतिनिधि या कोई बड़ा अधिकारी इन पीड़ित परिवारों का दुख बांटने नहीं पहुंचा| उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में लोगों के टीन शेड उड़ गए, कच्चे मकान ध्वस्त हो गए, लोगों के पशुओं के बाड़े पूरी तर...

शातिर चोर गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

Image
खरगोन/बलकवाडा। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना बलकवाड़ा क्षेत्र की चौकी खलटाका मोटर साइकल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर कार्यवाही की गई है ।  संक्षिप्त विवरण 14मई एवं 15मई2023 की मध्यरात्री मे ग्राम आनंदबैडी गणेश धाम कालोनी से एक बुलेट गाडी चोरी होना तथा ग्राम निमरानी से एक पैशन प्रो मोटर सायकल चोरी होने की सुचना पर प्रथक – प्रथक अपराध क्रमांक 181/23 धारा 379 भादवि एंव अपराध क्रमांक 183/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुलिस टीम द्वारा कालोनी के आने जाने के रास्तों की रात भर की सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित कर उनका बारीकी से अवलोकन किया गया । चोरी की घटना के संबंध में...

अवैध हथियार बनाने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन । जिले के थाना बिस्टान पर 20 मई2023 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि, ग्राम गारी मे सिकलीगर फल्या के पिछे बैड़ी पर कुछ लोग जो की सिकलीगर है पेड़ो के नींचे अलग बैठकर अवैध रुप से अवैध देशी पिस्टल बना रहै है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीओपी भीकनगांव संजु चौहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरी. सुनीता मुजाल्दा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर उक्त सूचना से अवगत करवाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर देखा तो 06 व्यक्ति अलग जगह पर देशी पिस्टल बनाते मिले, जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा । पुलिस टीम मौके पर तलाशी ली गई जिसमे पुलिस टीम को आरोपियों के कब्जे से कुल 16 नग देशी पिस्टल (10 पिस्टल बनी हुई, 06 नग देशी पिस्टल अधबनी)  तथा पिस्टल बनाने की सामग्री मौके पर मिली जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया ।  गिरफ्तारशुदा आरोपी 1.खुमानसिंह पिता गेंदासिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी सिकलीगर फल्या ग्राम गारी। 2.चरणसिंह पिता प...

पारिवारिक विवाद के चलते खेत में काम करने गए पति पत्नी ने खाया जहर जिला अस्पताल में मौत

Image
खरगोन।  शहर में पति-पत्नी की मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया खरगोन शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिनखेड़ा में खेत पर काम करने के दौरन पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने खेत पर खाया जहर। परिजन जिला अस्पताल में आनन-फानन में लेकर पहुंचे जहां पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति पत्नी की मौत, पति पत्नी के मौत से परिवार में पसरा मातम, खरगोन के समीप ग्राम सिनखेड़ा में मजदूरी करता था परिवार, मिली जानकारी के अनुसार मृतक सीमा पति सुनील उम्र 21 साल, व सुनील पिता सुरेश उम्र 24 साल की मौत, दोनों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, बरुड़ थाना क्षेत्र का मामला, बरुड़ पुलिस मामले की कर रही जांच। पूरे मामले में थाना प्रभारी क्या कह रही है सुनिए