एनटीपीसी ने रेलवे स्टेशन चलाया स्वच्छता अभियान

खरगोन । एनटीपीसी खरगोन ने वी मोहन, महाप्रबंधक, ईंधन प्रबंधन के नेतृत्व में 29.05.2023 को खंडवा रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। एच बग्गा, डीजीएम (एफएम), निर्मल शर्मा, जीएस खरगोन कार्यकारी संघ, धनराज जीएस एनटीपीसी कर्मचारी संघ, और एचआर-कल्याण अनुभाग एनटीपीसी खरगोन भी उपस्थित थेI।

गुप्ता, रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर और मीना, स्टेशन मास्टर खंडवा रेलवे स्टेशन ने एनटीपीसी खरगोन के इस जागरूकता अभियान के लिए आभार व्यक्त किया।

एनटीपीसी खरगोन ने  स्वच्छता पखवाड़ा 16-31 मई 2023 के एक भाग, खंडवा रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान के तहत डस्टबिन के 6 सेट भी स्थापित किए।

एनटीपीसी खरगोन ने  मिशन लाइफ पर जागरूकता फैलाई गई कि:

"मिशन LiFE पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली का एक जन आंदोलन बन सकता है। आज जिस चीज की आवश्यकता है, वह है माइंडलेस और डिस्ट्रक्टिव कंजम्पशन के बजाय माइंडफुल और डेलीब्रेट यूटिलाइजेशन।" जैसा कि हमारे पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की है । मिशन LIFE: एक सतत भविष्य की दिशा में भारत की प्रतिज्ञा है ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम