अवैध हथियार बनाने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन । जिले के थाना बिस्टान पर 20 मई2023 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि, ग्राम गारी मे सिकलीगर फल्या के पिछे बैड़ी पर कुछ लोग जो की सिकलीगर है पेड़ो के नींचे अलग बैठकर अवैध रुप से अवैध देशी पिस्टल बना रहै है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसडीओपी भीकनगांव संजु चौहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरी. सुनीता मुजाल्दा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर उक्त सूचना से अवगत करवाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर देखा तो 06 व्यक्ति अलग जगह पर देशी पिस्टल बनाते मिले, जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा । पुलिस टीम मौके पर तलाशी ली गई जिसमे पुलिस टीम को आरोपियों के कब्जे से कुल 16 नग देशी पिस्टल (10 पिस्टल बनी हुई, 06 नग देशी पिस्टल अधबनी)  तथा पिस्टल बनाने की सामग्री मौके पर मिली जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1.खुमानसिंह पिता गेंदासिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी सिकलीगर फल्या ग्राम गारी।

2.चरणसिंह पिता पुनमसिंह भाटिया जाति सिकलीगर उम्र 30 साल निवासी लालबाग धामनोद जिला धार।

3.गोविंदसिंह पिता रमेशसिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 27 साल निवासी सिकलीगर फल्या  ग्राम गारी।

4.जगनसिंह पिता अनारसिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 45 साल निवासी सिकलीगर फल्या ग्राम गारी।

5.किस्मतसिंह पिता गेंदासिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 40 साल निवासी सिकलीगर फल्या  ग्राम गारी।

6.रविसिंह पिता किस्मतसिंह जुनेजा जाति सिकलीगर उम्र 20 साल निवासी सिकलीगर फल्या ग्राम गारी।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपियों के विरूद्ध थाना बिस्टान पर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।

जप्तशुदा मश्रुका का विवरण  

1. 10 नग बनी हुई देशी पिस्टल कीमत लगभग 100000/- रूपये।

2. 06 नग अधबनी देशी पिस्टल कीमत लगभग 24000/- रूपये।

3. हथियार बनाने की अन्य सामग्री कीमत लगभग 15000/- रूपये

पुलिस टीम 

उक्त घटना का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी संजू चौहान, थाना प्रभारी बिस्टान निरी. सुनिता मुजाल्दा, उनि. पप्पु मोर्य, कावा. उनि अरूणपाल सिंह, कावा सउनि राजेश दिनकर, कावा. सउनि संतोष चौधरी कावा. सउनि प्रतापसिंह सोलंकी, कावा. सउनि असद बेग, कावा.प्रआर. 222 मुकेश यादव,  कावा.मप्रआर. 770 मनीषा , आर. 304 राहुल आटपाडकर, आर. 748 अशोक पाटीदार,  आर. 822 भारत सोलंकी, आर. 983 अमित उपाध्याय, आर. 1016 सुमित शुक्ला, आर. 639 जयपाल आऱ. 645 धर्मेन्द्र, आर. 905 राहुल पाली आर. 1026 तरूण प्रताप, आर. 961 राकेश, आऱ. 17 अखलेश, आऱ. 872 राजु आऱ. 411 रोहित, आर. 277 हेमंत की सराहनीय भूमिका रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम