सोनम कपास फैक्ट्री में 9 लाख रुपए की लूट चड्डी बनियान में घुसे बदमाश मजदूरों पर किया पथराव

खरगोन शहर के बिस्टान रोड स्थित सोनम कपास फैक्ट्री में बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया फैक्ट्री में लग गए सीसीटीवी में पूरी घटना के कैद हो गई 10 से 12 की संख्या में बदमाश चड्डी बनियान के वेशभूषा में फैक्ट्री में दाखिल हुए मजदूरों को देखकर पथराव किया। 

 जिसके बाद फैक्ट्री में कैश काउंटर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे अलमारी में रखे ₹900000 बदमाश उड़ा कर ले गए बदमाशों ने मजदूरों को देखकर पथराव किया। बदमाशो ने दो तीन दिन पहले हवा आंधी में गिरी दीवार के रास्ते भागे। हालांकि पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र का है कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है लेकिन चड्डी बनियान के वेश में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया हालांकि मजदूरों पर पथराव भी किया। 


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम