Posts

Showing posts from March, 2023

ग्राम मगरिया में गेहूं की फसल में लगी आग अफरा-तफरी का मचा माहौल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर पाया काबू

Image
                 गेहूं की फसल में लगी आग खरगोन शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम व ग्राम में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब एक किसान के 1 एकड़ खेत में कटाई करके रखी गेहूं की फसल में अचानक आग की लपटें उठने लगी हालांकि आग की लपटों को देखकर तुरंत किसान ने खरगोन दमकल की गाड़ी को सूचना दी दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया हालांकि किसान ने बताया कि 1 एकड़ मैं गेहूं की फसल कटाई करके रखी थी अचानक आग लग गई आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है हालांकि आग की लपटों को उठते देखकर तुरंत किसान ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है हालांकि हादसे में करीब 100000 से अधिक की फसल जलकर राख होना बताया जा रहा है।

सनावद के आदतन अपराधी के खिलाफ खरगोन DM ने की कार्रवाई आरोपी को 1 साल के लिए किया जिला बदर

Image
खरगोन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खरगोन जिले के सनावद निवासी भारत पिता राजू कौशल उम्र 20 वर्षी को 1 वर्ष के लिए खरगोन जिले से जिला बदल किया इस संबंध में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आदेश भी जारी कर दी है भारत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर लोगों से मारपीट गाली-गलौज छेड़खानी चोरी व सांप्रदायिक दंगे भड़काने जैसे अपराधों में सक्रियता आरोपी के खिलाफ खरगोन जिले के विभिन्न स्थानों पर 14 अपराध पंजीबद्ध आरोपी को 1 वर्ष के लिए कलेक्टर ने जिला बदल किया है आरोपी इस अवधि में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की राजस्व सीमा व वह आस-पास के लगे जिले धार इंदौर देवास खंडवा बुरहानपुर वह बड़वानी की राज्यों की सीमाओं से बाहर जाने के आदेश जारी किया। 

ग्राम खामखेड़ा ससुराल में दामाद ने गटकी की जहरीली दवा, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

Image
खरगोन। जिले के कसरावद निवासी सामू पिता जगदीश जाति भील उम्र 35 वर्ष को गंभीर स्थिति में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया था जहां खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा था लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई पूरे मामले में अस्पताल पुलिस चौकी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामू पिता जगदीश नामक युवक को खरगोन जिला अस्पताल लाया गया था जिसमें परिवार जनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते जरेली दवा पी ली जिसे के बाद उसे आनन-फानन में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया जहां खरगोन जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मौत होने के बाद परिवार में मातम परेश गया इधर पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

रामनवमी शोभा यात्रा पर छोटे-छोटे बच्चों ने दिखाए करतब, बच्चियों ने भी नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश

Image
खरगोन। जिले में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला यहां पर छोटे-छोटे बच्चे छोटी छोटी बालिकाओं के द्वारा करतब दिखाए गए करतब में बालिका है अखाड़ा खेलते हुए दिखाई दी जिनका वीडियो वायरल हो रहा है हालांकि वायरल वीडियो को जनता खूब पसंद कर रही है साथी छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा नारी सशक्तिकरण का भी करतब दिखाकर संदेश दिया गया इस दौरान किस प्रकार से शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा करतब दिखाए गए।

पोर्टल पर आवेदनों की न्युनतम इंट्री करने पर 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबिलाईजर्स को नोटिस जारी

Image
खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अतंर्गत 25 मार्च से ग्रामीण क्षेत्रों की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं के दस्तावेजों की ई-केवायसी व सत्यापन कर आवेदनों की प्रति दिन पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री की जा रही है। लेकिन भगवानपुरा जनपद के 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबाीलाईजर्स द्वारा आज दिनाक तक न्युनतम ही आवेदनों की प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है। योजना के तहत ग्राम पंचायत के सचिव व मोबीलाइजरर्स की कार्य के प्रति निराशाजनक स्थिति व कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने भगवानपुरा जनपद की 14 ग्राम पंचायतों के सचिव व मोबिलाईजर्स को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए है।    जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिव व मोबिलाईजर्स को निर्देशित किया है कि लाडली बहना योजना में प्रतिदिन आवांटित लक्ष्य के 50 से अधिक आवेदन ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 25 मार्च से आज दिनांक तक न्युनतम प्रगति होने के कारण लिखित में अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष 3 अप्रैल को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की स्थिति में सचिव व मोबिलाईजर्स की निलंबन या सेवा समाप्ति की कार्यवाही के...

खरगोन अनाज और कपास मंडी में 3 अप्रैल तक बंद रहेगी नीलामी

Image
खरगोन। मंडी में 3 अप्रैल सोमवार तक कपास व अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव से केडी अग्निहोत्री के अनुसार 31 मार्च व 1 अप्रैल को बैंकों का वार्षिक लेखाबंदी होने, 2 अप्रैल को रविवार व 3 अप्रैल को महावीर जयंती होने से मंडी में कपास व अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। वहीं मंडी व्यापारियों ने भी अवकाश के दिनों में कपास व अनाज नीलामी के कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। मंडी सचिव ने समस्त किसान बंधुओं से आग्रह किया है कि अवकाश के दिनों में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए मंडी प्रांगण में न लाए।

बाघेश्वरी माता मंदिर में कन्याओं का पूजन कर भंडारा किया प्रारंभ

Image
बाघेश्वरी माता मंदिर में पूर्णाहूति के उपलक्ष्य में आयोजित किया भंडारा खरगोन।  ब्राह्मणपुरी स्थित श्री बाघेश्वरी माता मंदिर में चेत्र नवरात्रि के दौरान चले विभिन्न अनुष्ठानों एवं सप्तशती के पाठ का हवन कर गुरुवार शाम को पूर्णाहुति की गई। पूर्णाहुति के पश्चात शुक्रवार को कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ भंडारा शाम 5 बजे तक चलता रहा।  भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि प्रतिवर्ष चेत्र नवरात्रि में शहर की सुख-समृद्धि, सुख-शांति, जनकल्याण और आपसी प्रेमभाव के लिए विभिन्न अनुष्ठान किए जाते है। 24 वर्षों से नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुर्ति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि चैत्र दुर्गोत्सव के तहत ब्राह्मणपुरी स्थित श्री बाघेश्वरी माता मंदिर में नवरात्रि का पर्व बड़ी धुमधाम से मनाया जाता है। यहां गुड़ी पडवा से आरंभ होकर श्री रामनवमी तक विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किए जाते है। इन सभी अनुष्ठानों का गुरुवार रामनवमी पर यज्ञ पश्चात समापन हुआ।  भंडारे में क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी...

बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बनेहर में भीषण सड़क हादसा, घर में घुसा चार पहिया वाहन एक की मौत

Image
  खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बनेहर में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला यहां पर एक चार पहिया वाहन घर में जा घुसा हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए जिन्हें आस-पास मौजूद राहगीरों को पुलिस की मदद से खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है  इधर पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है उसे भी चोटे आई है जिसे पुलिस ने उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल लेकर पहुंची है जहां पर उपचार किया जा रहा है पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

खरगोन शहर के तालाब चौक से निकली प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

Image
         धूमधाम से मनाया श्री राम जन्मोत्सव खरगोन।  शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इसी के तहत खरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में गौ रक्षक समिति के द्वारा खरगोन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में खरगोन शहर सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए वहीं खरगोन के तालाब चौक से निकली शोभायात्रा में करीब 15 से अधिक डीजे शामिल हुए वही 20 से अधिक चली झांकियां भी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा निकली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर अपने जवान तैनात किए पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी थी इस दौरान बड़ी संख्या में खरगोन शहर में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में श्रद्धालु पहुंचे। रामनवमी पर खरगोन में रघुवंशी समाज ने निकाली शोभायात्रा मुस्लिम समाज जनों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत रामनवमी पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर उत्साह का माहौल दिख रहा है इसी के चलते खरगोन शहर के रघुवंशी समाज के द्वारा पहड़...

लाडली बहना योजना का भार अकेले पंचायत सचिव पर

Image
खरगोन जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र भगवानपुरा में लाडली बहन योजना को मूर्त रूप देने में जुटे है केवल पंचायत सचिव मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहन योजना का क्रियान्वयन  भगवानपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में  निरन्तर जारी है । दुसरी ओर तो शासन ने इस योजना में कार्य करने के लिए तो   महिला बाल विकास  में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका ,सुपरवाइजर और ग्राम रोजगार सहायक इनको भी शासन ने कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है लेकिन ये कर्मचारी  हड़ताल पर चलें गये है अब इस योजना का भार अकेले पंचायत सचिव पर आ गया है इधर पंचायत सचिव के लिए करो या मरो की स्थिति निर्मित हो गई है। भगवानपुरा जनपद पंचायत के समस्त पंचायत सचिव लाडली बहन योजना का लक्ष्य पुरा करने में जुटे हुए हैं। लाडली बहन योजना का सुचारू संचालन कर रहे हैं दिनांक 9 मार्च 2023 से ईकेवाईसी बैंक डीबीटी एवं 25 मार्च से निरंतर आवेदन पंजीयन का कार्य ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा किया जा रहा है कुछ वनवासी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या आ रही है तो ग्रामीण जनता को दुसरी जगह पांच से छे किलोमीटर दूर ...

परिचय सम्मेलन व भंडारा संपन्न

Image
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रामनवमी के अवसर पर परिचय सम्मेलन व भंडारा आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन के दौरान युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। इसके पश्चात कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर विद्यार्थी सहित महिला मंडल द्वारा आयोजित रांगोली व तत्कालिक भाषण के विजेताओं सम्मान किया। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी, पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल राजेश भावसार ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की विशेष अतिथि के रूप में आल इंडिया भावसर महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनुपम मगरे, मप्र-छत्तीसगढ़-राजस्थान की प्रांतीय महिला अध्यक्ष मीनाक्षी पांडव व ऑल इंडिया भावसार क्षत्रिय युवा महासभा युवा इकाई अध्यक्ष अजय भावसार थे। इसके पश्चात समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार, उपाध्यक्ष लोकेश भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार व श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर अध्यक्ष मनोज भावसार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्...

नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकली मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा

Image
 2 झांकी, 2 साउंड सिस्टम सहित बैंड व ढ़ोल रहे शामिल खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी के अंतर्गत बुधवार को महाअष्टमी पर मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकली। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि शोभायात्रा में समाज के सभी पुरूष व महिला 3-3 की पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे घुड़सवार धर्मध्वजा लिए चल रहे थे। वही बैंड, ढ़ोल-ताशे, साउंड सिस्टम आदि ने यात्रा की शोभा बधाई। शोभायात्रा में भगवान रामजी व मां हिंगलाज की  प्रतिमा की झांकी थी। शोभायात्रा भावसार मोहल्ले से प्रारंभ हुई, जो जमींदार मोहल्ले में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार द्वारा भगवान श्री चिंतामण गणेश, भगवान भोलेनाथ एवं मां हिंगलाज की महाआरती की। इसके पश्चात शोभायात्रा बावड़ी बस स्टैंड, डायवर्शन रोड़, राधावल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार व झंडा चौक होते हुए पुनः भावसार धर्मशाला पहुंचेगी। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा म...

आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीज से इलाज के लिए वसूले रुपए

Image
सीएम के समक्ष मामला आने पर हरकत में आए अधिकारी, जिला अस्पताल के दो बाबू निलंबत सीएमएचओ, मलेरिया अधिकारी सहित प्रशासकीय अधिकारी को कमिश्नर ने जारी किए नोटिस  खरगोन।  जिले में निजी अस्पताल संचालक इलाज के लिए मरीजों से मोटी फीस वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद घुघरियाखेड़ी की महिला मरीज के परिजन से सवा लाख रुपए वसूल लिए। जिसे लेकर परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मासिक समाधान ऑनलाइन माध्यम से शिकायतकर्ताओं को सुना गया, तो यह खरगोन का मामला प्रकाश में आया। सीएम के संज्ञान में आने पर अधिकारी भी हरकत में आए। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मामले में जिला अस्पताल के दो बाबुओं को निलंबत किया है, तो वहीं कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा द्वारा सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज पाटीदार और प्रशासकीय अधिकारी जीएस सोलंकी को तलब करते हुए नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा है। कोविड पेसेंट के उपचार के बदले ली राशि घुघरियाखेड़ी यशवंत कर्मा ने शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी विद्या कर्मा को कोविड होने पर इला...

मोबाइल रोड टेस्टिंग लेब ने 5 सड़को की जाँची गुणवत्ता

Image
खरगोन। बुधवार को शहर में मोबाइल रोड टेस्टिंग लेब पहुँची। यहां इस लेब द्वारा सड़कों की गुणवत्ता की जांच की ओर वीडियो भी बनाएं। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र शासन द्वारा हर नगरीय विकास विभाग के संभागीय कार्यालय को एक-एक मशीन आवंटित की गई है। सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए डिवीजन कार्यालय द्वारा पूर्व में सीसी रोड और बीटी रोड की सूची माँगी गई थी। विभाग रैंडम आधार पर रोड टेस्ट के लिए मशीन भेजी गई। यह मोबाइल रोड टेस्टिंग लेब मशीन तत्काल रोड़ की थिकनेस जांच सकती है। इसके अलावा उपयोग में लाये गए मटेरियल के लिए बनाए गए वीडियो के आधार पर जांच डिवीजन कार्यालय में होती है। नगर की इन सड़कों की जानी गुणवत्ता सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया कि दी गई सूची अनुसार संभागीय कार्यालय द्वारा रैंडम आधार पर 5 सड़कों को जांच के लिए निर्धारित किया गया। खरगोन नगर पालिका द्वारा पूर्व में 75 सड़कों की सूची भेजी गई थी। मुख्यमंत्री अधोसंरचना से निर्मित सौमित्र नगर की दो सीसी रोड़, सनावद रोड़, नूतन नगर नर्सरी रोड और चमेली की बाड़ी की सीसी रोड़ जाँची। मशीन में ये है शामिल प्राप्त जानकार...

त्योहारों को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Image
खरगोन। खरगोन नगर में बुधवार दोपहर में पूरे शहर की मुख्य सड़कों के अलावा रहवासी कॉलोनियों से पुलिस ने बख्तरबंद वाहनो के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस बल ने सीधा सा सन्देश दिया गया कि त्यौहार को शांति और सद्भावनापूर्ण मनाने के लिए पुलिस की पुख्ता तैयारी है। दोपहर करीब 2 बजे से निकले फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली परिसर से हुई। यहां से पोस्ट ऑफिस से होकर मोहन टॉकीज, तालाब चौक, गौशाला मार्ग, संजय नगर, होकर मढ़ी से तालाब चौक से तवड़ी से ओरंगपुरा, बीटीआई रोड, बावड़ी, गायत्री मंदिर, डीआरपी लाईन से जैतापुर, गायत्री मंदिर से कोतवाली में समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह के वाहनों के अलावा आरएएफ, एसटीएफ, एसएएफ, और पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के वाहन शामिल हुए। हर हरकत पर होगी पुलिस की नजर गुरुवार को शहर में रामनवमी पर निकलने वाले श्रीराम जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के हर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस द्वारा जुलूस मार्ग पर 8 ड्रोन, 222 सी...

दुल्हन सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता संपन्न

Image
रांगोली के माध्यम से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज की महिला मंडल द्वारा नवरात्रि पर्व पर रोजाना अलग-अलग आयोजन किए जा रहे। इसी के अंतर्गत मंगलवार देर शाम को भावसार मोहल्ला स्थित भावसार धर्मशाला में दुल्हन सज्जा रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में समाज की महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार ने बताया कि रांगोली प्रतियोगिता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भारतीय संस्कृति आदि का संदेश दिया। रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति पिता राजेश धारे, द्वितीय रूपाली दीपक भावसार व तृतीय स्वाति अमित भावसार रही। वही दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम किंजल पिता जितेंद्र भावसार, द्वितीय डॉ नम्रता प्रीत भावसार व तृतीय निशा गौरव भावसार रही।  इसके अलावा तत्कालिक भाषण में प्रथम किंजल पिता जितेंद्र भावसार, द्वितीय रुपाली धीरज भावसार व तृतीय सलोनी भावसार रही। महिला मंडल की सभी सदस्यों ने विजेताओं को बधाई संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी। विजेताओं को रामनवमी आयोजित होने वाले कार्यक्...

रामनवमी पर बड़वाह शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Image
बडवाह (मुकेश खेड़े)। 30मार्च गुरुवार को होने वाले रामनवमी के आयोजन नगर में इस बार भगवामय से होगा।इसकी तैयारियों को लेकर समिति ने नगर में जोर शोर से तैयारियां कर रही है।इसी कड़ी में समिति के कार्यकर्ताओं ने घर-घर भगवा झंडे लगाने के लिए झंडे तैयार मे कार्यकर्ता जुटे हुए है।आयोजन श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है।शोभायात्रा को लेकर समस्त हिंदू समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।समिति के सदस्यों ने भ्रमण करके आमजनों को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है।गुरुवार शाम 5-30 बजे प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर से भगवान राम जी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसके पहले मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन होगा।इस अवसर पर गोपाल मंदिर के महंत हनुमान दास जी महाराज भी बग्गी में विराजित रहेगे।  भजन सम्राट मनीष तिवारी भजनों की प्रस्तुती देंगे भव्य शोभायात्रा में भगवान् श्री राम डोले में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा के दौरान भजन सम्राट मनीष तिवारी म्यूजिकल ग्रुप इंदौर द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।साथ ही इंदौर के चंचल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा चालित झकियों क...

आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीज से लिये रुपये, निजी अस्पताल को नोटिस हुआ जारी

Image
कलेक्टर ने दो बाबुओं को किया निलंबित,कमिश्नर ने 3 को जारी किए नोटिस खरगोन। मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मासिक समाधान ऑनलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को सुना और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। समाधान ऑनलाइन में खरगोन में घुघरियाखेड़ी के यशवंत कर्मा की शिकायत का भी निराकारण किया गया। शिकायतकर्ता यशवंत कर्मा ने अपनी पत्नी विद्या कर्मा के इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल साईं समर्थ में एडमिट कराया था। उनका आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल द्वारा इलाज के लिए 1 लाख 21 हजार 821 रुपये लिए गए। यशवंत कर्मा ने इस संबंध में 18 जून 21 में सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर 30 अगस्त 22 को जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच दल का गठन किया गया। जांच के बाद शिकायतकर्ता को निजी स्वास्थ्य संस्था द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत 61267 रुपये लौटाए गए। मरीज के परिजनों से पैकेज के अतिरिक्त राशि वसूल करना पाया गया। सीएमएचओ ड़ॉ. डीएस चौहान द्वारा साईं समर्थ अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इधर कलेक्टर और कमिश्नर ने भी कार्यवाही की समाधान ऑनलाइन से पहले...

ग्राम पानवा में भीषण सड़क हादसा कार ने वेन को मारी टक्कर, 2 लोग घायल

Image
खरगोन जिले के कसरावद के समीप ग्राम पानवा के समीप एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला यहां पर कार व वेन की आमने सामने टक्कर हो गई भीषण सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर निवासी ग्राम पानवा की ओर आ रहे थे इसी दौरान पानवा की ओर से ठीकरी जा रहे हैं कार ने टक्कर मार दी जिससे भीषण सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए घायलों को आनन-फानन में 100 डायल के द्वारा कसरावद अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है।

गोगावा में चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में महाआरती, भारी पुलिस बल क्षेत्र में रहा तैनात

Image
खरगोन। जिले के गोगांवा में आज चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में महाआरती भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। गोगांवा में 19 वर्षो से चैत्र की नवरात्रि की सप्तमी पर वीएचपी, बजरंग दल और हिन्दू संगठन के द्वारा शीतला माता की आरती की जा रही है। आरती के दौरान एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी मनीष खत्री, एसडीएम ओमनारायाण सिह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खरगोन सहित 6 जिलो का पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था। गौरतलब है की गोगांवा में मस्जिद से लगे शीतला माता मंदिर में हर वर्ष महाआरती के दौरान सुरक्षा के कडे इंतजाम किये जाते है। महाआरती के पूर्व हुई धर्मसभा के मुख्य अतिथी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रांत मंत्री मुख्य अतिथी थे। महा आरती और विश्व हिन्दू परिषद बजरंग की धर्मसभा के आयोजन को लेकर पूरा गोगांवा नगर भगवामय था। आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन भी सतर्क था। कड़े और पुख्ता बंदोबस्त कानून व्यवस्था को लेकर किए गए थे। जगह जगह बैरिकेडिंग की गई थी।  आयोजन स्थल पर जालिया लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। संवेदनशील क्षेत्...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
  खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 9000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1200 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2554, न्यूनतम भाव 2030 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2070 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹5000 रहा को न्यूनतम भाव 4695 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4725 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। बैंकों की वार्षिक लेखाबन्दी और त्यौहारों के कारण मण्डी में नहीं होगा निलामी का कार्य खरगोन। कृषि उपज मंडी के सचिव ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि मंडी व्यापारी संघ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि 31...

गणगौर उत्सव के दौरान माता के विसर्जन के आयोजन में साबूदाने की खिचड़ी खाने से 65 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार

Image
खरगोन जिले के ऊन में गणगौर उत्सव के दौरान माता के विसर्जन के आयोजन में साबूदाने की खिचड़ी खाने से 65 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गये। एक साथ बडी संख्या मरीजो की खबर मिलने से हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने गांव में फूड पाॅयजनिंग की जानकारी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को दी।  कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डीएस चौहान डाक्टरो की टीम के साथ ऊन पहुंच गये। उल्टी दस्त के शिकार करीब 65 मरीजो में से 35 मरीज की देर रात में ही उपचार के छूट कर दी गई। 15 बीमार लोगो का ऊन के अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। वही 15 लोगो को ईलाज के लिए खरगोन के जिला अस्पताल लाया गया। सभी की हालात स्थिर बताई जा रही है। मौके पर तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गये। बताया जा रहा है की ऊन में गणगौर उत्सव के दौरान माता का विसर्जन था इस दौरान साबूदाने की खिचडी का स्टाल लगाया गया था। साबूदाने की खिचडी खाने के करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण जिसमे बडी संख्या में बच्चे भी शामिल थे फूड पाॅयजनिंग का शिकार हो गये। उल्टी दस्त के शिकार खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती ग्रामीण इन्दू प्रजापत ने मीडिया को बताया       ...

नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकलेगी शोभायात्रा

Image
संचालक मंडल का आह्वान स्वागत मंच लगाएं, सेवा स्टॉल नहीं खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष शोभायात्रा नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकलेगी। यह निर्णय गत दिनों समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष यात्रा नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकलेगी। यात्रा में समाज के सभी पुरूष व महिला 3-3 की पंक्तिबद्ध होकर चलेंगे। समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने कहां की संचालक मंडल ने सामाजिक संगठन व समाजसेवियों से आव्हान किया है कि यात्रा मार्ग के दौरान सिर्फ स्वागत मंच लगाए, सेवा स्टॉल नही। भावसार धर्मशाला अध्यक्ष गौरव भावसार ने बताया कि यात्रा के आगे घुड़सवार चलेंगे। इसके बाद बैंड, ढ़ोल-ताशे, साउंड सिस्टम आदि यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। वही अंत में मां हिंगलाज की  प्रतिमा की झांकी रहेगी। कलश यात्रा शाम 5 बजे भावसार मोहल्ले से प्रारंभ होगी, जो जमींदार मोहल्ले में मां हिंगलाज की म...

MP के खरगोन में फिर गांजा तस्कर गिरफ्तार..आरोपी के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद

Image
खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ, सट्टा करने वालो की चौकिग कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशों पर एएसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पर अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही की गई है । पुलिस अधिक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को खरगोन पुलिस थाने को प्राप्त सुचना के आधार पर कार्यवाही की गई। सुचना के अनुसार मास्टर कालोनी खरगोन मे पानी की टंकी के पास से ग्राम अनकवाडी का रहने वाला व्यक्ति जिसका नाम कैलाश उर्फ चीना पिता जगदीश है जो गांजा बेचने के लिए आने वाला है। मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल मण्डलोई के निर्देशन में उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि दिलीप ठाकरे, आर20 रविन्द्र, पवन शुक्ला, ललीत भावसार को दल में शामिल कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर छिपकर देखा की एक व्यक्ति कपडे की थैली हाथ में लिये मास्टर काँलोनी तरफ से आता द...

जल जीवन मिशन की योजनाओं में गुणवत्ताविहीन कार्याे की होगी जांच,सीएम ने इंदौर कमिश्नर व खरगोन DM को जांच के दिए निर्देश

Image
खरगोन।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कार्याे की समीक्षा की। खरगोन जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत हुए कार्याे के सम्बंध में उन्होंने गुणवत्ताविहीन योजनाओं की जांच करने के निर्देश कमिशनर ड़ॉ. पवन शर्मा और कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को दिए। वीसी के माध्यम से कलेक्टर वर्मा ने स्वीकृत योजनाओं, कार्याे की गुणवत्ता, रोड रेस्टोरेशन, पानी की उपलब्धता तथा कार्य की संतुष्टि के संबंध में जानकारी दी। मुख़्यमंत्री चौहान कार्याे की जाँच के अलावा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के भी निर्देश दिए। इंदौर कमिशनर ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि सभी कार्याे को गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए अधीक्षण यंत्री  डीएल सूर्यवंशी खरगोन में ही कैम्प कर कार्य देखेंगे। वीसी में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, सभी एसडीओ, ठेकेदार और जल निगम की मैनेजर त्रिवेणी हुडे उपस्थित रहे। खरगोन जिले में कुल स्वीकृत 766 योजनाएं जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले की योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू पचौरी ने बताया कि 766 स्वीकृत योजनाओं में 207 पूर्ण हु...

कुते के प्यार में पिता पुत्र ने खो दिया जीवन.... नर्मदा नदी में बेजुबान की जान बचाने के दौरान बड़ा हादसा ...

Image
खरगोन जिले में महेश्वर क्षेत्र के सहस्रधारा स्थान पर नहाते समय एक पिता और उसके सोलह वर्षीय पुत्र की मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया बताया जा रहा हैं। इंदौर निवासी 38 वर्षीय आई टी इंजीनियर अमन कवर अपने 16 वर्षीय बेटे एडवोकेट पत्नी और साली के साथ पिकनिक मनाने महेश्वर पहुंचें थे जहा नर्मदा में नहाते समय साथ में आया कुत्ता अचानक गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के चक्कर में पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई। फ़िलहाल दोनों लाशों का पोस्टमॉर्टम करके परिजन के सुपुर्द किया और मर्ग कायम करके पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।।                        बाइट - मनीष खत्री,              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन

हर विभाग की 100 दिन पुरानी शिकायतों के निराकरण के लिए समिति जांच करेगी

Image
समयावधि पत्रों की समिक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में 100 दिन से अधिक शिकायतों के निराकरण के लिए समिति का गठन करने के निर्देश दिए है। यह समिति विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में शिकायतों का अवलोकन करेगी। इससे पहले विभागों के जिला अधिकारी लंबित शिकायतों की सूची प्रस्तुत करेंगे। अभी वर्तमान में 1787 शिकायतें 100 दिन से अधिक में लंबित है। ये शिकायतें मुख्य रूप से एनवीडीए की 200 से अधिक, शिक्षा, श्रम, नगरीय विकास, राजस्व व अन्य विभागों की 100 से अधिक लंबित है। कलेक्टर वर्मा ने टीएल बैठक में कई विभागों की लंम्बित शिकायतों की गहन जानकारी ली। इसमें स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान कार्ड को लेकर लंम्बित शिकायतों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, केके मालवीया, कसरावद व खरगोन के एसडीएम सहित जिला अधिकारी सभाकक्ष में तथा जनपद स्तरीय अमला वीसी के माध्यम से जुड़ा। एमपीऑनलाइन को ई-केवायसी करना ही होगा टीएल बैठक में कलेक्टर वर्मा ने मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना ...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
  खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 10000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 800 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2500, न्यूनतम भाव 2001 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2080 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4780 रहा को न्यूनतम भाव 4625 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4720 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

हरी-भरी वाडी में जवारे रुपी माता के दर्शन. पूजन के लिए उमड़े भक्त

Image
चैत्र तीज: पाट बैठी माता, श्रंगारित रथों में भक्तों के घर पहुंची जवारे रुपी माता  खरगोन। लहर लहर लहराये रे मईया तोरे मड के जवारे.....सुधबुध दे मैया शारदा हिरदा की खोल किवाडी...गणगौर गीत . बाडी वाले बाड़ी खोल बाड़ी की किवाडी खोल, जैसे गणगौर भजन और जयकारो के बीच चैत्र नवरात्रि की तीज पर शुक्रवार को हजारों भक्तों ने माता की हरी-भरी वाडी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।  शहर सहित समूचे अंचल में चैत्र प्रतिपदा तीज पर माता की बाडियों के पट दर्शनार्थ खुले। 8 दिनों तक सेवा के बाद माता की हरी- भरी वाडी के दर्शन के लिए तड़के 5 बजे से ही श्रद्धालू कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। पूजन. अर्जन के बाद दोपहर में श्रद्धालु श्रृंगारित रथों में मातारुपी ज्वारे अपने.अपने घर लेकर गए। बाडिय़ों में सुबह से ही गणगौर माता और धणियर राजा के जयकारे गुंजने शुरु हुए जो देरशाम तक गुंजते रहे। सिर पर रथ लेकर बाडिय़ों से निकले माता सेवकों का रास्तेभर श्रद्धालूओं ने पैर धुलाकर स्वागत किया। अगले दो दिनों तक झालरिए के साथ रथों का भ्रमण नगर में होगा। शहर में करीब 50 से अधिक स्थानों पर माता की बाड़ी बोई गई...

लाड़ली बहना को लाभ लेने के लिए आधार में मोबाईल नम्बर लिंक कराने की अनिवार्यता नही

Image
गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर ने सामाजिक संस्थाओं से कहा खरगोन। मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का हर एक पात्र महिला को बिना किसी परेशानी के लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शुक्रवार को जिले की सामाजिक संस्थाओं के साथ गूगल मीट के माध्यम से सहयोग करने का आव्हान किया। गूगल मीट के प्रारंभ में समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया प्रदर्शित की गई। कलेक्टर वर्मा ने सामाजिक संस्थाओं से कहा कि महिलाओं को बिना किसी समस्या या तखलिफ़ के लाभ दिलाने के लिए सामाजिक संस्थाएं बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते है। अभी जिलें में कई स्थानों पर महिलाएॅ अपने आधार से मोबाईल नम्बर लिंक कराने में सक्रिय है जबकि योजना का लाभ लेने के लिए इसकी अनिवार्यता नहीं है। शनिवार से जिले में आयोजित हो रहे शिविरों और समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी कराना करना बड़ा आसान है। यही कार्य इन दिनों इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेहद जरुरी है। समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी बड़ी आसानी से की जा सकती है। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिन महिलाओं के बैंक खाते नही है उनके खाते पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खोले जाएंगे। जिले में 196 पोस्ट ऑफि...

गणगौर उत्सव, भारतीय संस्कृति में त्यौहार वसुदैव कुटुम्बकम का भाव जागृत करते है: श्रीमती मालवीय

Image
          ज्योति नगर में मनाया गणगौर उत्सव खरगोन। शहर में गणगौर उत्सव का उत्साह चरम पर है। खासकर महिलाओं में उत्सवी माहौल बना हुआ है। रोजाना शाम 4 बजे से देररात तक गणगौर उत्सव मनाया जा रहा है। शहर की धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों के नाम से पहचान बना चुकी ज्योति नगर कॉलोनी में भी राष्ट्र सेविका समिति ने सार्वजनिक गणगौर उत्सव मनाने का आयोजन रखा। ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हुई।  यहां जिला सह कार्यवाहिका श्रीमती सरिता सोनी ने समिति का परिचय दिया। श्रीमती शालिनी रतोरिया ने गुड़ी पड़वा एवं गणगौर पर्व के बारे में जानकारी दी। मालवीय समाज महिला मंडल अध्यक्ष अनिता मालवीय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में तीज, त्यौहार हमें रीति, परंपराओं से जोड़े रखते है। सामूहिक रुप से मनाए जाने वाले त्यौहारों से वसुदैव कुटुम्बकम का भाव जागृत होता है।  इस दौरान मंदिर में स्थापित महादेव जी एवं भारत माता की आरती भी की गई। सेविकाओं ने झालरिये गीत गाते हुए माता की आराधना स्वरुप नृत्य भी किया। हल्दी कुमकुम तमोल एवं मेहंदी वितरित की गई। संचालन श्रीमती वंदना म...

आगामी त्यौहारो को देखते हुए DRP लाईन में पुलिस की मॉकड्रिल

Image
खरगोन। पुलिस ने आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल और मॉकड्रिल परेड का अभ्यास किया। एसपी धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में जिले भर के पुलिस अधिकारी और करीब 300 पुलिस कर्मियों ने बलवा परेड हिस्सा लिया। इस दौरान दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने टियर गैस, लाठी चार्ज, और बन्दूक भी चलाई। रिहर्सल के दौरान पुलिस ने अपनी खूद की तैयारियों का जायजा लिया। बलवा परेड के दौरान पथराव आगजनी का प्रयास किया गया। इस दौरान रिहर्सल में दो पुलिसकर्मी सहित दो आमजन घायल हुए। एम्बुलेंस से 4 लोगो को जहाॅ अस्पताल पहुंचाया गया। वही मौके पर पहुंचे फायर ने आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मीयो के द्रवारा किये गये प्रदर्शन से एसपी सतुष्ट नजर आये। इस दौरान एसपी धर्मवीर सिह ने बलवा परेड का निरीक्षण के साथ पुलिसकर्मीयो के ड्रेसकोर्ड भी देखी और आवश्यक निर्देश दिये। एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की आगामी त्यौहार को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। रामनवमी सहित आगामी त्यौहार की सुरक्षा को लेकर बलवा ड्रिल की एक्सरसाइज़ की गई। इस दौरान भीड को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को एक्शन मोड पर रहने के ...

मिशन मोड़ में शनिवार से लाडली बहना योजना के फॉर्म होंगे प्रारम्भ, शिविरों में महिलाओं को लाने होंगे सिर्फ दो दस्तावेज और समग्र में दर्ज मोबाईल

Image
मुख़्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शनिवार से गांव-गांव और हर वार्ड में आज से आवेदन लेने का कार्य प्रारम्भ होगा। मिशन मोड़ में प्रारम्भ होने वाले इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को कलेक्टर्स और जनप्रतिनिधियों के साथ वीसी की गई। वीसी में माइक्रो प्लान, एडवांस और डिटेल प्लानिंग पर चर्चा और जिलों के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए। मुख्यमन्त्री चौहान ने शिविर स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, बैठने के लिए पर्याप्त छायायुक्त स्थल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। वीसी में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, राजेन्द्र राठौर और सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहे। महिलाओं को बाँटे जाएंगे टोकन या सूचित किया जाएगा जिले में लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन भराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिन दलों द्वारा फॉर्म भरे जाना है और जिनके द्वारा साथ-साथ ई-केवायसी का कार्य किया जाएगा इसके आदेश जारी हो चुके है। इसके अलावा इस कार्य की निगरानी क...

खरगोन में गिट्टी खदान और बड़वाह की मोबाईल क्रेशर पर खनिज विभाग ने जड़े ताले

Image
खरगोन। खनिज विभाग द्वारा लगातार दो दिनों में दो खदानों पर कार्यवाही की है। खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि एक शिकायत मिली थी कि ग्राम टेमला स्थित खदान जो की बंद पड़ी है। उसमें अवैध उत्खनन हो रहा है। खनिज अधिकारी ने तत्काल खनिज निरीक्षक रीना पाठक को दल के साथ स्थल जांच के लिए भेजा। खनिज निरीक्षक ने खदान तथा उसकी अनुमति से संबंधित दस्तावेज चेक करने पर पता चला कि खदान की पर्यावरण विभाग की अनुमति ख़त्म हो गई थी फिर भी उत्खनन किया जा रहा है। खनिज निरीक्षक द्वारा तत्काल खनिज अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। निर्देशानुसार क्रेशर मशीन को सील कर पंचनामा बनाया और मोके से एक डंपर भी जो की पत्थर से भरा था जप्त कर थाना कोतवाली खरगोन की अभिरक्षा में खड़ा किया।          इसी तरह एक अन्य कार्यवाही बड़वाह क्षेत्र में एनएच रोड निर्माण कंपनी द्वारा बिना अनुमति के अवैध उत्खनन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। खनिज अधिकारी ने शिकायत की सत्यता की जाँच के लिए खनिज निरीक्षक को भेजा। खनिज निरीक्षक रीना पाठक दल के साथ मौका स्थल ग्राम गंुजारी तहसील बड़वाह पर पहुँचने पर पाया कि एनएच ...

जिले में 15 चना उपार्जन केन्द्रों की स्वीकृति के लिए कलेक्टर ने लिखा पत्र

Image
खरगोन। रबी वर्ष 202-23 व विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन के 15442 कृषकों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन के लिए जिले में 15 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाना है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मप्र किसान कल्याण तथा कृषि विकास के संचालक को जिले में 15 चना उपार्जन केन्द्रों की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है। स्वीकृति पश्चात इन केन्द्रों पर होगा चना उपार्जन चना उपार्जन के लिए जिले 15 उपार्जन केन्द्र बनाए जाएंगे। इनमें उपार्जन केन्द्र खरगोन में सतपुड़ा विपणन सह. संस्था मार्यादित भगवानपुरा और श्री गणेश सह. विपणन संस्था खरगोन, गोगावां में शक्ति मार्केटिंग व आमित जाति सेवा सह. संस्था नागझिरी में, भीकनगांव उपार्जन केन्द्र में दि.को आपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी व दि.को. ऑपरेटिव सोसायटी केन्द्र क्रमांक 2 में, बड़वाह में दि.को ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी, सनावद उर्पाजन केन्द्र में दि.को ऑपरेटिव सोसायटी सनावद और आजा सेवा सहकारी समिति बडूद में, उपार्जन केन्द्र महेश्वर में जनहित सह. विप. संस्था, करही केन्द्र क्र. 1 व केन्द्र क्रमांक 2 में, उपार्जन केन्द्र कसरावद में देवश्री सह. संस्था क...