मोबाइल रोड टेस्टिंग लेब ने 5 सड़को की जाँची गुणवत्ता

खरगोन। बुधवार को शहर में मोबाइल रोड टेस्टिंग लेब पहुँची। यहां इस लेब द्वारा सड़कों की गुणवत्ता की जांच की ओर वीडियो भी बनाएं। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र शासन द्वारा हर नगरीय विकास विभाग के संभागीय कार्यालय को एक-एक मशीन आवंटित की गई है। सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए डिवीजन कार्यालय द्वारा पूर्व में सीसी रोड और बीटी रोड की सूची माँगी गई थी। विभाग रैंडम आधार पर रोड टेस्ट के लिए मशीन भेजी गई। यह मोबाइल रोड टेस्टिंग लेब मशीन तत्काल रोड़ की थिकनेस जांच सकती है। इसके अलावा उपयोग में लाये गए मटेरियल के लिए बनाए गए वीडियो के आधार पर जांच डिवीजन कार्यालय में होती है।

नगर की इन सड़कों की जानी गुणवत्ता

सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया कि दी गई सूची अनुसार संभागीय कार्यालय द्वारा रैंडम आधार पर 5 सड़कों को जांच के लिए निर्धारित किया गया। खरगोन नगर पालिका द्वारा पूर्व में 75 सड़कों की सूची भेजी गई थी। मुख्यमंत्री अधोसंरचना से निर्मित सौमित्र नगर की दो सीसी रोड़, सनावद रोड़, नूतन नगर नर्सरी रोड और चमेली की बाड़ी की सीसी रोड़ जाँची।

मशीन में ये है शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल रोड टेस्टिंग लेब में कोर कटर कंक्रीट एंड बिटुमिन, डिजिटल रिबाउंड हैमर, डिजिटल थर्माेमीटर, डिजिटल टेप, स्लम कोन, विजिंग मशीन और बिटुमिन एक्ट्रेक्टर शामिल है। श्रीमती पटेल ने यहां भी कहा कि यह मशीन उन सभी तथ्यों की जांच करने में सक्षम है जो सड़क निर्माण के एस्टीमेट में शामिल किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार