कुते के प्यार में पिता पुत्र ने खो दिया जीवन.... नर्मदा नदी में बेजुबान की जान बचाने के दौरान बड़ा हादसा ...

खरगोन जिले में महेश्वर क्षेत्र के सहस्रधारा स्थान पर नहाते समय एक पिता और उसके सोलह वर्षीय पुत्र की मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया बताया जा रहा हैं।
इंदौर निवासी 38 वर्षीय आई टी इंजीनियर अमन कवर अपने 16 वर्षीय बेटे एडवोकेट पत्नी और साली के साथ पिकनिक मनाने महेश्वर पहुंचें थे जहा नर्मदा में नहाते समय साथ में आया कुत्ता अचानक गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के चक्कर में पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई।

फ़िलहाल दोनों लाशों का पोस्टमॉर्टम करके परिजन के सुपुर्द किया और मर्ग कायम करके पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।।

                      बाइट - मनीष खत्री, 
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम