Posts

Showing posts from July, 2022

नकली घी और खाद्य तेल का ज़खीरा पकड़ा

Image
  खरगोन। प्रदेश के खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के संयुक्त दल ने की। कलेक्टर श्री कुमार इस नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रेकी करवा रहे थे। उचित समय देखकर शनिवार को सुबह 5 बजे पूरे दल को तैयार किया और छापामार कार्यवाही की। खरगोन की भीकनगांव तहसील व मुख्यालय से करीब 15 किमी. दूर बमनाला गांव में निसार खान द्वारा नकली घी का कारोबार किया जा रहा था। यहां से लगभग 500 किलो. नकली घी और लगभग 1700 लीटर खाद्य पाया गया है। तेल के गोडाऊन से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के पाम्पलेट/रैपर्स और पेकिंग करने वाले बोतल या केन के ढक्कन आदि पाए गए। मौके से डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मिस ब्रांड करके व्यापार किया जा रहा था। बड़े-बड़े ब्रांड का तेल बनाया था गांव में छापामार कार्यवाही में मिली सामग्री से पता चलता है कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाये जात...

दंपती ने किया सुसाइड, अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी

खरगोन। खरगोन के ऊन थाना क्षेत्र के तलकपुरा गांव में गुरुवार को पति-पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया। पुलिस ने मामल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक (23) और अंजली (20) तलकपुरा निवासी की शादी 8 महीने पहले हुई थी। दोनों इंदौर में मजदूरी करते थे। वे कुछ दिनों पहले ही गांव आए थे। जहां गुरुवार को दंपती ने घर में पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। दंपती ने जब फांसी लगाई तब बीमार पिता घर में ही सो रहे थे। घटना की जानकारी ऊन पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 'SDOP ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नही मिला है । फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से मोबाइल नोट जब्त किया।

प्रांजलि ने पास की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा,उपलब्धि पर परिजनों ने जताया हर्ष

Image
महेश्वर । नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में पदस्थ नगर निवासी मेहताब सिंह चौहान की पुत्री प्रांजली चौहान ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया है। प्रांजलि ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने पर होगा। वे अभी महाविद्यालय भोपाल में ही इंटर्न डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। प्रांजली की इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों तथा नगरवासियों ने हर्ष जताया है।

सामाजिक समरसता एवं समाज परिवर्तन की दिशा में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की जीत देश में नया आयाम स्‍थापित करेगी

Image
  सर्वप्रथम खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र की समस्‍त भाई-बहनों, बेटे-बेटियों, दादा-दादी, काका-काकी, मामा-मामी की ओर से महामहिम राष्‍ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के प्रथम नागरिक के रूप में निर्वाचित होने पर वंदन करता हूं, अभिनंदन करता हू एवं शुभकामनऐं प्रेषित करता हॅू ।  भारत के गणतंत्र में राष्‍ट्रपति पद के लिये श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की जीत एक आम आदमी की जीत है । यह जीत सम्‍पूर्ण नारी-सम्‍मान के प्रतिक की जीत है । युगाब्‍ध ५१२४ यह कलयुग की गणना है । सतयुग हो, त्रेतायुग हो या द्वापर युग हो, भारत की सनातन संस्‍कृति हमारी मातृ-शक्ति के प्रति सदैव नतमस्‍तक रही है । चाहे वह मॉं के नौ रूपों में पूजा अर्चना हो, हम हमारी बेटियों को बाल्‍यकाल से ही शक्ति के स्‍वरूप में पूजन करते आए है । वर्तमान में ऐसी ही शक्तिस्‍वरूपा बेटी आज भारत के गणतंत्र के प्रथम व्‍यक्ति के रूप में निर्वाचित होकर देश की अनुसूचित जनजाति वर्ग से प्रथम महिला राष्‍ट्रपति के पद पर सुशोभित हुई है यह सम्‍पूर्ण जनजातीय समाज के लिये गौरवान्वित होने का क्षण है । भारतीय जनता पार्टी के संगठन, वैचारिक, समर...

राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मिठाई बांटी

Image
  खरगोन। जिले की तहसील भगवानपुर की ग्राम पंचायत पिपलझोपा में भारत सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर जनजाति वर्ग से  श्रीमती  द्रोपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति पद नव-निर्वाचित होने पर आदिवासी जनजाति समाज में हर्ष उल्लास के साथ  ग्राम  पिपलझोपा में   जनजाति समाज के बंधु व कार्यकर्ताओं  साथ ही  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास आवासे भाजपा अजजा मोर्चा पुर्व मंडल अध्यक्ष अशोक  जायसवाल नव-निर्वाचित सरपंच नानसिंह  जाधव  हिन्दू युवा जनजाति संगठन  के जिला प्रवक्ता संतोष  मेहता मंडल अध्यक्ष संजय  मालवीय भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल भगवानपुरा रवि सोलंकी बबलु सोलंकी गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश  मालवीय झिना भाई बृदी सोलंकी कासीया सोलंकी  वाहरिया सिसोदिया  आदि आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की   प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास आवासे ने कहा देश की आजादी के 75 साल बाद पहली बार आदिवासी समाज की महीला राष्ट्रपति पद पर नव-निर्वाचित हुए हैं हम सब आदिवासी समाज भाजपा सरकार...

सनसनीखेज प्रकरण में हत्या करने वाली मामी को न्यायालय ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा

(आरोपिया रहेगी सलाखों के पीछे) विदिशा। माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीष श्री अयाज मोहम्मद विदिषा द्वारा हत्या करने वाले आरोपिया आषा सहगल को निवासी- रन्नौद जिला षिवपुरी को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास व 5000/- रूपये के अर्थदण्ड, से दण्डित किया। प्रकरण की पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी विदिशा मनीष कथोरिया द्वारा की गई एवं समय-समय पर जिला लोक अभियोजन अधिकारी जे.एस. तोमर के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।  अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी विदिशा मनीष कथोरिया द्वारा घटना के बारे में बताया कि दिनांक 28.08.2012 को फरियादिया लंकेष ने जिला अस्पताल विदिषा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि मेरी सौतेली माॅ कृष्णा रानी, भाई भूपेन्द्र मकान खाली कराना चाहते है। इसी बात को लेकर आज सुबह 9ः30 बजे मेरी सौतेली माॅ कृष्णा बाई, भाई भूपेन्द्र, मामा मन्नी उर्फ मनीष सहगल एवं मामी आषा सहगल सभी लोग एक राय होकर एक साथ आयें और तू-तड़ाक कर विवाद करने लगे। मैं व मेरी पत्नि बोलने लगे तो उन्होंने कहा या तो समझौता करो या मकान खाली कर दो। बहस बाजी हो ही रही थी कि जान से मार डालने की नियत से मामी आषा सहगल ने...

यात्रियों से भरी बस नर्मदा में गिरी

Image
13 के शव निकाले, 20 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका खरगोन। एबी रोड पर खलघाट पुल की घटना, इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस, गाड़ी में सवार में 40 से 50 सवारियां होने की संभावना, दो को सुरक्षित बाहर निकाला। एबी रोड पर खलघाट में सोमवार को एक बड़ी घटना घटित हुई। यहां महाराष्ट्र रोडवेज की बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में लगभग 40 से 50 सवारी बैठने की बात कही जा रही है। इसमें से 13 शवों को बाहर निकाला गया है। घटना की सूचना मिलने बचाव दल मौके पर पहुंचा और बस को बाहर निकाले का प्रयास किया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार दो यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया है। वहीं नदी में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। लगातार बारिश होने से बचाव दल को भी मशक्कत करना पड़ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महाराष्ट्र की बस इंदौर की तरफ से आ रही थी। खलघाट में संजय सेतू पुल बस अनियंत्रित हो गई। जिस पर चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नर्...

26 वर्ष की उम्र पर रोपे 26 पौधे, रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

Image
खरगोन। युवाओं के लिए मिसाल बने शहर के युवा अंतिम कुशवाह उन्होंने अपने जन्मदिवस को विशेष दिन बनाने हेतु युवा साथियों के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं पूर्णानंद बाबा  इंद्र टेकड़ी बेड़ियां पर जाकर 26 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर 26 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पर्यावरण को स्वच्छ करने हेतु युवाओं से भी आह्वान किया।  साथ ही हमेशा की तरह रक्तदान कर समाज की सेवा में लगे रहने वाले अंतिम द्वारा आज भी स्थानीय शासकीय अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान किया।

वृक्ष मित्र अभियान के तहत जिले में पच्चीस हजार पौधे रोपेगी एबीवीपी

Image
देशभर में चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन अभाविप खरगोन किया गया खरगोन । जिला संयोजक आकाश राठौड़ ने बताया कि विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए मनुष्य द्वारा वृक्षों के दोहन से हमें पर्यावरणीय असंतुलन का सामना करना पड़ रहा है, इसे रोकने व कम करने के लिए पूरे देशभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट द्वारा एक करोड़ पौधारोपण करने का संकल्प लिया है, , खरगोन जिले मे पच्चीस हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य है। मालवा प्रांत में 20 से 27 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को भी आह्वान किया। साथ ही इस अभियान से प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर विद्यार्थियों को वृक्ष मित्र बनाया जाएगा । एक वृक्ष मित्र 5 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लेंगे, ऐसे जिले में 500 कार्यकर्ताओं को गटनायक बनाया जाएगा और एक गटनायक 10 वृक्ष मित्र बनाएंगे। ऐसे जिलेभर में 5000 वृक्ष मित्र बनाए जाएंगे जिनके माध्यम से पच्चीस हजार पौधारोपण किया जाएगा। पोस्...

बारिश से देजला - देवाड़ा जलाश्य का एक मीटर बढ़ा जलस्तर

Image
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)।  सिरवेल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले की प्यास बुझाने वाले देजला देवाड़ा जलाश्य करीब एक मीटर भर गया है । डेम में 10 फीसदी पानी है । अभी भी 90 प्रतिशत बांध खाली पड़ा है । जलसंसाधन के सबइंजीनियर बद्रीलाल रावत ने बताया कि बांध की जलसंग्रहण क्षमता 50.29 क्यूबिक मीटर है और यह 625 हेक्टेयर में फैला हुआ है । 335.40 वर्ग किलोमीटर से कैचमेंट एरिया में पानी आता है । वर्तमान में 3 मिलीयन घन मीटर पानी जमा है । बांध का पानी 47 ग्रामों में करीब 9 हजार हेक्टेयर में किसान सिंचाई के रूप में लेते हैं । गत वर्ष 28-29 अगस्त की दरमियानी रात में बांध ओवरफ्लो हो गया था । लेकिन इस बार भी बांध के ओवरफ्लो होने में समय लग सकता है । बता दें कि बारिश के मौसम में जलाशय को देखने दूर - दूर से सैलानी आते हैं और सतपुड़ा पहाड़ी की सुंदरता को निहारते हैं ।

जेब कतरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरगोन। घटना शुक्रवार के सुबह करीबन 11.30 बजे लगभग फरियादी अजय पिता राजु वर्मा जाति कहार उम्र 28 साल निवासी मौलाना आजाद मार्ग बडवाह का भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की नगरीय निकाय चुनाव की रैली में शामील होने के लिये मौलाना आजाद मार्ग पहुचा था जंहा पर लोगो की काफी भीड थी। तभी भीड मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी अजय वर्मा के पेन्ट की जेब मे हाथ डालकर फरियादी अजय वर्मा जेब मे रखी एक प्लास्टिक की राजश्री पानमसाला की थेली मे रखा फरियादी के पेन कार्ड व 45,000 (पैतालीस हजार रुपये) नगद सभी नोट 500-500 के निकाल लिये फरियादी को धक्का लगा तो फरियादी ने पेन्ट के बाये जेब मे हाथ डालकर देखा तो रुपयो की थैली नही थी । कोई अज्ञात बदमाश फरियादी की पेन्ट की बाये जेब से प्लास्टिक की थैली मे रखे 45,000 रुपये नगदी व पेन कार्ड चुरा कर ले गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 406/22 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। घटना की सूचना प्राप्त होते ही श्रीमान थाना प्रभारी महोदय बडवाह व्दारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्...

समय के पहले बंद हो जाता है शाला भवन

Image
खरगोन। जिले के कसरावद ब्लाक में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिलना हकीकत से कोसों दूर है। नियमित रूप से स्कूल के ताले ही नहीं खुल रहे हैं या तो समय के पहले ही शाला भवन बंद हो जातें हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत बैगंदी मे शासकीय प्राथमिक विद्यालय जो की रोज़ 3 बजे बंद हो जाता है । शाला परिसर में बच्चों के लिए पीने के पानी की और शौचालय की कोई व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियान्वित नहीं है यहां पर बच्चों को खेलने के लिए खेल का मैदान भी नहीं शाला भवन के सामने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन का कार्य किया गया और पाइप लाइन के लिए सी सी रोड तोड़ा गया उसको भी नहीं बनाया गया जिससे बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तात्कालिक कलेक्टर महोदय अनुग्रह पी ने 10 मार्च को बैठक में समस्त बी आर सी , जनपद सीईओ,एस डी ओ,उपयंत्री को आदेश दिया था की अगले सत्र के पहले समस्त स्कूलों में पानी बिजली और शौचालय युक्त होकर रंगाई पुताई के लिए तैयार रहें

अभाविप ने मनाया अपना 75 वॉ स्थापना दिवस

Image
छात्रशक्ति राष्ट्रशक्ति का नारा लेकर 74 वर्ष की यात्रा की पूर्ण खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्थापना दिवस निजी शिक्षण संस्थान में संगोष्ठी के रूप में मनाया। अभाविप के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी में मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एडव्होकेट राजकुमार अत्रे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ऐसा छात्रसंगठन जो देश की आजादी के समय से छात्रशक्ति राष्ट्रशक्ति का नारा लेकर आज 74 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहा है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्रों व राष्ट्रवादी मुद्दों को लेकर समाज मे अपनी अलग ही पहचान बनाई है । अभाविप जिला संयोजक आकाश राठौड़ ने बताया की आज संगठन लंबे संघर्ष की यात्रा पूर्ण कर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को मनाने को तैयार है आज स्थापना दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर पूरे जिले में रहने वाले छात्र समुदाय को राष्ट्रीय छात्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ । कार्यक्रम का संचालन मीना कोचले व आभार शिवम महाजन ने किया। इस दौरान जिला संगठन मंत्री उदित पाराशर, सौरभ कुशवाह, अक्षय पाल, शिवम राजपूत, दीपाली कुशवाह, राहुल आदि विद्यार्थी परिषद के ...

मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

चोरी की कुल 06 मोटर सायकल पुलिस द्वारा बरामद  जप्त मोटर सायकल की कीमत लगभग 3,70,000/- रुपये  खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर(ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) जितेन्द्र सिंह पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।  इसी तारतम्य में थाना कोतवाली खरगोन पर मोटर साइकल चोरों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है ।  घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 05.07.2022 को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि डाईवर्ज़न रोड पर स्थित विराज अस्पताल के पास से 01 एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकल को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्र 407/22 धारा 379 भदवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गय...

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई

इस बार ऐसा करो ज्यादा साफ सफाई दिखाई दे- कलेक्टर श्री कुमार खरगोन। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में पहली शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यों से कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि खरगोन पर जो दाग धब्बे लगे हैं उसकी पुनरावृति नहीं होगी। सभी अमन शांति के साथ त्योहार भी मनाए। बैठक में 10 जुलाई को ईद के त्यौहार में साफ सफाई करने के लिए समाज सदर अल्ताफ और बेग मिर्जा ने हर मोहल्लों में कंटेनर रखने की बात रखी। साथ ही पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन ने ईद के पावन त्योहार पर होने वाली स्वच्छता पर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री कुमार ने नपा स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते से कहा कि कंटेनर तो लगाए ही। उसके अतिरिक्त ऐसी व्यवस्था हो जिससे कुर्बानी के बाद ब्लड कही दिखाई न दे। साथ ही समुदाय को भी इस सम्बंध में जागरूक करने को कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल एएसपी श्री मनीष खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस कनेश, नवागत एसडीओपी राकेश मोहन, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मोहल्लों में बनी मस्जिदों में भी नमाज हो- एसपी श्री सिंह ...

मदिरा क्रय विक्रय पर प्रतिबंध, शुष्क दिवस घोषित

खरगोन। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत तृतीय चरण में खरगोन जनपद, कसरावद, भीकनगावं एवं गोगांवा जनपद में निर्वाचन होना है। इसके लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने संबंधित जनपदों के निर्वाचन क्षेत्र से 5 किमी की परिधि में स्थित कम्पोजिट देशी व विदेशी मदिरा दुकाने, वाईन आउट लेट, होटलबार इंडिगो, युवराज, श्री सतगुरू शिवसांई इन्टरप्राईजेस को निर्वाचन सम्पन्न होने से 48 घण्टे पूर्व यानि 6 जुलाई दोपहर 3 बजे से मतदान समाप्ति तक होटल व दुकानों से मदिरा क्रय विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंधित कर शुष्क दिवस घोषित किया है। इस अवधि में समस्त शराब दुकाने एवं नियत समय तक शराब क्रय विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। तृतीय चरण अंतर्गत चार जनपदो में स्थित एवं संबंधित ग्राम पचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों से 5 किमी की परिधि में स्थित कम्पोजिट देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें निर्वाचन समाप्ति तक बंद रहेगी। खरगोन जनपद में कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान ऊन, बरूड़, लोनारा, बेड़ियाव तथा भीकनगांव में देशी मदिरा दुकान बमनाला, अंजनगांव, सतवाड़ा, दौड़वा एवं 5 किमी के दायरे में स्थित दुकानें बंद रहेगी। वहीं जनपद कसरावद ...

बिना अनुमति के दावत देने वाले दो व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज

खरगोन। मंगलवार की रात में शहर के दो व्यक्तियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया गया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार नगर पालिका के दरोगा विजय गुप्ता को खरगोन सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए गठित शिकायत जांच दल में आदेशानुसार शामिल किया गया है। मंगलवार को ही एक शिकायत मिली थी कि अंजुमन नगर में नूर-अस-सबा होटल में आसपास के लोगों को दावत देकर खाना खिलाया जा रहा है। शिकायत के बाद विजय गुप्ता और साथी कर्मचारी शेखर ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर स्थल पर पहुँचे। अंजुमन नगर के नूर-अस-सबा में करीब 300 से 500 लोगांे को खाना खिलवाया जा रहा था। पूछताछ करने पर जानकारी में आया की पूर्व पार्षद अलीम शेख द्वारा दावत (हक़ीक़ा) का आयोजन किया गया है। मौके पर ही अलीम शेख से दावत की प्रशासनिक अनुमति के सम्बंध में जानकारी ली गई। उसी समय नूर-अस-सबा के मालिक जमीर खान भी वहां आ गए। उनसे भी कार्यक्रम करवाने की अनुमति के बारे में जानकारी ली गई। अलीम शेख और जमीर खान दोनांे ने अनुमति नहीं होना बताया। वर्तमान में जिले में कलेक्टर व दंडाधिकारी के आदेश क्र...

खण्डवा में बिजली विभाग ने नहीं वितरण किए बिजली के बिल

खंडवा। शहर में  बिजली विभाग में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण इस माह जुलाई में बिल छपकर नहीं आ पाए हैं जिससे उपभोगताओ को असुविधा हो रही है उपभोक्ताओं को बिल प्राप्त होने में विलंब हो रहा है विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिल के मैसेज और मेल प्राप्त हो गए हैं इसी के  आधार पर उपभोक्ता बिल का भुगतान कर सकते हैं उपभोक्ता अपना बिल mpwz वेबसाइट या उर्जाश app  पर जाकर ऑनलाइन भी निकल सकते है और भुगतान भी कर सकते है बिल वितरण नहीं होने के कारण बिजली बिलों का भुगतान करने की  अवधि को  7 दिन आगे बढ़ाया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को बिलंब शुल्क नहीं लगेगा ।  विद्युत वितरण कंपनी के जे ई राहुल राय ने बताया कि उपभोक्ता अपने बिजली बिलों को पोर्टल के माध्यम से  जमा कर सकते है।

नाले में बहा मासूमः घटनास्थल से 17 किमी दूर झाड़ियों में मिला शव

खरगोन। जिले के झिरन्या थाना के चिरिया क्षेत्र में नाले में बहे मासूम का शव घटनास्थल से 17 किमी दूर झाड़ियों में मिला है। पिछले तीन दिन से ग्रामीण और प्रशासनिक अमला बच्चे की तलाश कर रहा था। चिरिया क्षेत्र में शुक्रवार को नाले में आई बाढ़ में बहने वाले चार साल के मासूम का शव घटना के 72 घंटे बाद गांव से 17 किमी दूर मिला है। मासूम को तलाशने के लिए घटना के बाद से परिजन और ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अमला जुटा था। नाले में बाढ़ के कारण पानी पूरी तरह से से मटमेला हो गया था। वहीं बाढ़ के कारण नाले में कचरा भी बह कर आया। इससे ग्रामीणों और जिम्मेदारों के सामने मासूम को तलाशने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।72 घंटे के बाद सोमवार को मासूम का शव गांव से 17 किमी दूर झाड़ियों में अटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि चिरिया क्षेत्र के पहाड़ी अंचल में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से नाले में आई बाढ़ में चार साल का मासूम बह गया था। ग्राम बड़ी के बिलाम फाल्या निवासी बालक अर्पित नाले में आई बाढ़ में पानी के साथ बह गया था। घटना के बाद से परिजनों रो-रोकर बुरा हाल था। 30 से 40 ग्रामीण मिलकर लापता मासूम को ढ...

54वां शिवडोला भादौ वदी दूज 13 अगस्त शनिवार को

खरगोन अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव शाही ठाठ-बांट के साथ करेंगे नगर भ्रमण  - सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव परंपरानुसार व परंपरागत मार्ग पर भादौ वदी दूज, शनिवार 13 अगस्त 2022 को शाही ठाठ-बांट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मुख्य झांकी के साथ अन्य झांकियां, अखाडे़, नृत्य दल, साउंड सिस्टम शिवडोला की शोभा बढ़ाएंगे। समूचे शिवडोला मार्ग पर विभिन्न संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे। इससे पूर्व 13 जुलाई गुरू पूर्णिमा से मंदिर में श्रावण मास की नित्य पूजन, आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे। रविवार दोपहर नगर के भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पर सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर खरगोन की बैठक समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संरक्षक मनोहर भावसार, नीलेश भावसार, सुरेश भावसार, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, डॉ. मोहन भावसार, मधु भावसार, राजेश भावसार (टेंट), सचिव विनीत महाजन, रवि महाजन, हरिओम राठौर, गोविंद भावसार, श...

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम काकड़िया के समीप आज सुबह 10:00 बजे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी खा गई जिसमें 24 मजदूर घायल हुए हैं घायलों को ग्रामीण ग्रामीणों की सहायता से भगवानपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है 7 घायलों में चार मजदूरों को फैक्चर हाथ व पैर टूटे हुए हैं साथ ही तीन अन्य लोगों को अंदरूनी चोटें आई है थाना प्रभारी रमेश भास्करे ने बताया आज सुबह 10 बजे ककड़िया से मजदूर भरकर जा रही mp39 O 1992 अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।घायलों को कलमा, गखरी, दिलीप ,रूपा,सुरमेर बबलू, पूजा, सालू बाई ,लालु बाई,सुनील,रोमा,फूलबाई, पूनी बाई, भूरी, राहुल, सजनी, साधना, रेखा, बद्री ,मनीषा ,प्रमिला,बिंदु बाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुरा में उपचार किया जा रहा है घटना स्थल का मौका मना कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

श्री श्री 1008 संत श्री पूर्णानन्द बाबाजी सेवा संस्थान, इंद्र टेकड़ी दारापुर बैडियाव, खरगोन

Image
10 से रामायण महायज्ञ के साथ तपोभूमि पर शुरू होगा चार दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव खरगोन। निमाड के ख्यात संत श्रीश्री 1008 संत श्री पूर्णानन्द बाबाजी की तपोभूमि इंद्र टेकड़ी दारापुर बैडियाव, पर 10 से 13 जूलाई तक चार दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत रामायण महायज्ञ के साथ होगी। श्रीश्री 1008 संत श्री पूर्णानन्द बाबाजी सेवा संस्थान की बैठक में इस वर्ष की 13 जूलाई गुरूपूर्णिमा को व्यवस्थाओं को लेकर निर्णय लिया की गुरूपुर्णिमा को प्रातः 8 बजे से गुरू आराधना अभिषेक पूजन होगा । संस्थान के अजय भट्ट एवं दिलिप चौहान ने बताया की प्रातः 10 बजे महाआरती होगी। इस वर्ष आरती के पश्चात मंदिर में महाप्रसादी वितरित की जाऐगी। उल्लेखनिय है की बाबा की तपोभूमि पर गुरूपूर्णिमा पर प्रतिवर्ष हजारों श्रध्दालू दर्शन के लिए आते है। चार दिन तक होने वाले रामायण यज्ञ में रामचरित मानस के प्रत्येक दोहे एवं चौपाइ के स्वर पर हवन कुंड में आहुति डाल कर निमाड़ की समृध्दि एवं उन्नति एवं अच्छी वर्षा की कामना की जाऐगी। महायज्ञ की पूर्णाहुति 12 जूलाई की शाम 7 बजे होगी। सेवा संस्थान के सदस्यों ने श्रध्दालुओ से निवेदन कीया है क...