वृक्ष मित्र अभियान के तहत जिले में पच्चीस हजार पौधे रोपेगी एबीवीपी

देशभर में चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन अभाविप खरगोन किया गया




खरगोन । जिला संयोजक आकाश राठौड़ ने बताया कि विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए मनुष्य द्वारा वृक्षों के दोहन से हमें पर्यावरणीय असंतुलन का सामना करना पड़ रहा है, इसे रोकने व कम करने के लिए पूरे देशभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट द्वारा एक करोड़ पौधारोपण करने का संकल्प लिया है, , खरगोन जिले मे पच्चीस हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य है। मालवा प्रांत में 20 से 27 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को भी आह्वान किया। साथ ही इस अभियान से प्रत्येक कॉलेज कैंपस में जाकर विद्यार्थियों को वृक्ष मित्र बनाया जाएगा । एक वृक्ष मित्र 5 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लेंगे, ऐसे जिले में 500 कार्यकर्ताओं को गटनायक बनाया जाएगा और एक गटनायक 10 वृक्ष मित्र बनाएंगे। ऐसे जिलेभर में 5000 वृक्ष मित्र बनाए जाएंगे जिनके माध्यम से पच्चीस हजार पौधारोपण किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के अवसर पर कारण आलीवाल ,निर्मल चौहान, रोहित माली, तनिष्क जायसवाल, अक्षय पाल, सौरभ वर्मा, योगेश चौहान, शिवानी राठौड, आंचल पाटिल, प्रेरणा पाटिल,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम