आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई

इस बार ऐसा करो ज्यादा साफ सफाई दिखाई दे- कलेक्टर श्री कुमार

खरगोन। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में पहली शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यों से कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि खरगोन पर जो दाग धब्बे लगे हैं उसकी पुनरावृति नहीं होगी। सभी अमन शांति के साथ त्योहार भी मनाए। बैठक में 10 जुलाई को ईद के त्यौहार में साफ सफाई करने के लिए समाज सदर अल्ताफ और बेग मिर्जा ने हर मोहल्लों में कंटेनर रखने की बात रखी। साथ ही पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन ने ईद के पावन त्योहार पर होने वाली स्वच्छता पर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री कुमार ने नपा स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते से कहा कि कंटेनर तो लगाए ही। उसके अतिरिक्त ऐसी व्यवस्था हो जिससे कुर्बानी के बाद ब्लड कही दिखाई न दे। साथ ही समुदाय को भी इस सम्बंध में जागरूक करने को कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल एएसपी श्री मनीष खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस कनेश, नवागत एसडीओपी राकेश मोहन, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

मोहल्लों में बनी मस्जिदों में भी नमाज हो- एसपी श्री सिंह

   बैठक के दौरान एसपी श्री धर्मवीरसिंह ने कहा कि समुदाय के लोग सिर्फ तालाब चौक की मस्जिद पर ही आकर नमाज अदा न करें। मोहल्लों में बनी मस्जिदों में भी नमाज अदा करने जाए। समाज के जिम्मेदार व्यक्ति इस पर अमल करें। बड़े आयोजनों में समाज के जिम्मेदारों की ज्यादा जिम्मेदारियां होती है। इसे समझे और निभाये। कुर्बानी के समय समुदाय के हर घर मे कुर्बानियां होती है। इसलिए समाज के नागरिक बताए वे भी स्वच्छता का ध्यान रखे। एसपी श्री सिंह ने सोचिए मीडिया के उपयोग को लेकर कहा कि इस माध्यम से अफवाह फैलती है। इसलिए खरगोन शहर की शांति का ख्याल करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर न करे। इससे बचकर रहे तो बेहतर होगा। इस बात मो स्वभाव में लाये और पुलिस को भी अवगत कराएं।

शिवडोला और मोहर्रम के लिए पृथक से होगी बैठक

    कलेक्टर श्री कुमार ने समिति के सदस्यों से कहा कि यह बैठक 2 अगस्त तक मनाए जाने वाले त्योहारों के लिए बैठक रखी गई है। अभी 9 और जुलाई को बोहरा समाज और 10 जुलाई को मुस्लिम समाज के ईद के त्योहार तथा 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा और 2 अगस्त का नागपंचमी पर व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई है। इसके बाद शिवडोला और मोहर्रम के लिए शांति समिति की बैठक पृथक से आयोजित होगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम