राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मिठाई बांटी

 


खरगोन। जिले की तहसील भगवानपुर की ग्राम पंचायत पिपलझोपा में भारत सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर जनजाति वर्ग से  श्रीमती  द्रोपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति पद नव-निर्वाचित होने पर आदिवासी जनजाति समाज में हर्ष उल्लास के साथ  ग्राम  पिपलझोपा में   जनजाति समाज के बंधु व कार्यकर्ताओं  साथ ही 

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास आवासे भाजपा अजजा मोर्चा पुर्व मंडल अध्यक्ष अशोक  जायसवाल नव-निर्वाचित सरपंच नानसिंह  जाधव  हिन्दू युवा जनजाति संगठन  के जिला प्रवक्ता संतोष  मेहता मंडल अध्यक्ष संजय  मालवीय भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल भगवानपुरा रवि सोलंकी बबलु सोलंकी गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश  मालवीय झिना भाई बृदी सोलंकी कासीया सोलंकी  वाहरिया सिसोदिया  आदि आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की   प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास आवासे ने कहा देश की आजादी के 75 साल बाद पहली बार आदिवासी समाज की महीला राष्ट्रपति पद पर नव-निर्वाचित हुए हैं हम सब आदिवासी समाज भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम