श्री श्री 1008 संत श्री पूर्णानन्द बाबाजी सेवा संस्थान, इंद्र टेकड़ी दारापुर बैडियाव, खरगोन

10 से रामायण महायज्ञ के साथ तपोभूमि पर शुरू होगा चार दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव



खरगोन। निमाड के ख्यात संत श्रीश्री 1008 संत श्री पूर्णानन्द बाबाजी की तपोभूमि इंद्र टेकड़ी दारापुर बैडियाव, पर 10 से 13 जूलाई तक चार दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत रामायण महायज्ञ के साथ होगी। श्रीश्री 1008 संत श्री पूर्णानन्द बाबाजी सेवा संस्थान की बैठक में इस वर्ष की 13 जूलाई गुरूपूर्णिमा को व्यवस्थाओं को लेकर निर्णय लिया की गुरूपुर्णिमा को प्रातः 8 बजे से गुरू आराधना अभिषेक पूजन होगा । संस्थान के अजय भट्ट एवं दिलिप चौहान ने बताया की प्रातः 10 बजे महाआरती होगी। इस वर्ष आरती के पश्चात मंदिर में महाप्रसादी वितरित की जाऐगी। उल्लेखनिय है की बाबा की तपोभूमि पर गुरूपूर्णिमा पर प्रतिवर्ष हजारों श्रध्दालू दर्शन के लिए आते है। चार दिन तक होने वाले रामायण यज्ञ में रामचरित मानस के प्रत्येक दोहे एवं चौपाइ के स्वर पर हवन कुंड में आहुति डाल कर निमाड़ की समृध्दि एवं उन्नति एवं अच्छी वर्षा की कामना की जाऐगी। महायज्ञ की पूर्णाहुति 12 जूलाई की शाम 7 बजे होगी। सेवा संस्थान के सदस्यों ने श्रध्दालुओ से निवेदन कीया है कि महोत्सव में शमिल होकर पुण्यलाभ एवं प्रसादी ग्रहण करें।।









Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम