Posts

Showing posts from November, 2021

चने की चोरी करने वालेे आरोपीगण को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 1500/- 1500/-रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

विदिशा (गंजबासौदा)। माननीय न्यायालय श्रीमती सपना शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील गंजबासौदा जिला विदिशा द्वारा चने के बोरे चोरी करने वाले आरोपीगण राजू उम्र-40 वर्ष, सीताराम उम्र-33 वर्ष, मुकेश उम्र- 42 वर्ष निवासीगण- गंजबासौदा, जिला विदिशा (म.प्र.) को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 1500/- 1500/- रूपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।   अभियोजन की घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है, घटना दिनांक 09.07.2013 से दिनांक 10.07.2013 को समय 20ः00 बजे से सुबह 06 बजे तक फरियादी मनोज के गोदाम मैदा मिल के पास की है, जिसे वह गल्ला रखने के लिये उपयोग करता है गोदाम में करीब 450 बोरा चना रखे हुए थे, घटना के पश्चात् जब यह सुबह गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए थे तथा चैक करने पर करीब 45-50 बोरा कम दिखे, कोई अज्ञात चोर गोदाम का ताला तोड़कर चना के बोरे चोरी कर ले गया था चोरी गए चने की कीमत 1,50,000/- रूपये है फरियादी द्वारा आरक्षी केन्द्र सिटी बासौदा में एक लिखित आवेदन पेश किया था, जिसके आधार पर आरक्षी केन्द्र शहर बासौदा में अपराध क्रमांक 440/13 अंतर्गत धारा 457,380 भादवि अ...

संघ प्रमुख ग्वालियर सरोद घर में एक घंटे रूकेंगें

Image
ग्वालियर । ग्वालियर में संघ के स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में भाग लेने के लिए आए सरसंघसंचालक डा,. मोहन भागवत रविवार को साढ़े सात बजे जीवाजी गंज स्थित सरोद घर जाएंगे। सरोद घर में संघ प्रमुख लगभग एक घंटे रूकेंगे। इस मौके पर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान भी मौजूद रहेंगे। उस्ताद अमजद अली रविवार को परिवार के साथ ग्वालियर आएंगे। सरोद घर के बाद सरसंघ संचालक नई सड़क स्थित संघ कार्यालय राष्ट्रोत्थान न्यास भी जाएंगे। सरोद घर में उस्ताद अमजद अली खान ने अपने घराने विरासत काे संजोकर रखा है। इसके अलावा संगीत की धरोहर दुर्लभ वाद्य यंत्रों को भी यहां पर रखा गया है। एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख को उस्ताद अमजद अली खान सरोद घर के संंबंध में जानकारी भी देंगे। सुरक्षा घेरे में लियाः संघ प्रमुख का ग्वालियर आगमन के दाैरान सरोद घर जाने का कार्यक्रम तय होने के बाद पुलिस ने सराेद घर काे सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सरोद घर का मार्ग संकरा होने के कारण दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोक कर डायवर्ट किया जाएगा।

विहिप जिला बैठक सम्पन्न

Image
कार्यकर्ता संगठन कि नीव है जोशी 13 जन.को निकलेगा शौर्यसंचलन खरगोन। संगठन का संचालन कार्यकर्ता से होता है, कार्यकर्ता संगठन कि नीव होते है कार्यकर्ताओ के शारीरिक एवम बौद्धिक रूप से मजबूत करने के लिए संगठन द्वारा समय समय पर बैठक कर रचनात्मक कार्य किए जाते है। उक्त विचार विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने विश्व हिंदू परिषद कि जिला बैठक में व्यक्त किए। विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि स्थानीय विद्या मंदिर खरगोन में विश्व हिंदू परिषद कि जिला बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस पर भारत माता कि आरती,14 दिसम्बर को गीता जयंती के कार्यक्रम एवम 13 जनवरी 2022 को शौर्य संचलन तय किया गया। और प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में रक्त परिक्षण एवम रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।  जोशी ने बताया कि बजरंग दल के शौर्य संचलन के पूर्व धर्म सभा को विहिप राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंदजी परान्डे संबोधित करेंगे। बैठक को विहिप जिला अध्यक्ष मोहन शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री विवेक तोमर ने किया। इस अवसर पर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मनोज वर्...

छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 01 वर्ष का कारावास

विदिशा। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री सोनल गुप्ता के न्यायालय ने आरोपी राकेश अहिरवार पुत्र जालम अहिरवार उम्र-24 वर्ष निवासी चक्क रघुनाथपुर जिला विदिशा को धारा 354 भादवि में एक वर्ष कारावास व एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। प्रकरण की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री गार्गी झा द्वारा की गई। मीडिया सेल प्रभारी सुश्री गार्गी झा ने घटना के संबंध में बताया कि अभियोक्त्री दिनांक 08.08.2014 को शाम के सात बजे खेत की तरफ शौच हेतु जा रही थी तभी वहां अभियुक्त आ गया तथा उसका पीछा करने लगा जब अभियोक्त्री ने अभियुक्त से उसका पीछा करने का कारण पूछा तब अभियुक्त ने उससे कहा कि उसे उससे बात करनी है। जब अभियोक्त्री ने अभियुक्त को बात करने से मना किया तो अभियुक्त ने पीछे से आकर उसका हाथ बुरी नियत से पकड़कर खींच लिया तथा  रोड पर पटक दिया। घटनास्थल पर उपस्थित अभियोक्त्री की देवरानी जब अभियुक्त से कहा कि वह क्या कर रहा है तब अभियुक्त राकेश अहिरवार अभियोक्त्री का हाथ छुड़ाकर भाग गया, जिसके पश्चात अभियोक्त्री ने घर जाकर पूरी बात अपने ससुर को बतायी। घटना की रिपोर्ट फरियादिया ने आरक्...

महिला पर जानलेवा हमला करने आरोपी को हुआ 06 वर्ष का सश्रम कारावास

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्‍तव ने बताया कि न्‍यायालय- श्रीमती अब्‍दुल्‍ला एहमद सोलहवें अपर सत्र न्‍यायाधीश, जिला इंदौर के न्‍यायालय में थाना बाणगंगा के अपराध क्र. 443/2018, सत्र प्रकरण क्रमांक 294/2018, में निर्णय पारित करते हुए आरोपी राजू पिता रायसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी – ग्राम नेपानगर, जिला बुराहनपुर (म0प्र0) को दोषी पाते हुए धारा 307 भा.द.सं. में 06 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 460 भा.द.सं. में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 354डी में 01 वर्ष का सश्रम कारावास  एवं कुल 500 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक सुश्री करूणा आशापुरे द्वारा की गई     ।                  अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 15.05.2017 को अरबिन्‍दो अस्‍पताल से सूचना मिली कि कबूला बाई घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती है उक्‍त सूचना पर से अस्‍पताल पहुंचकर कबूला बाई से पूछताछ की । उसने  बताया गया कि मैं अपने पति के साथ ग्राम सुखलिया संतोष यादव के म...

जघन्य सनसनीखेज प्ररकण में हत्या करने वाले चारो आरोपीगणों को हुई आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा

विदिशा। माननीय न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीष विदिशा की न्यायालय ने आरोपीगण शेरसिंह, अंगराज महाराजसिंह पुत्र रतन सिंह एवं अंतराम पुत्र खिलान को धारा 302 भादवि मे सुनायी आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा।   प्रकरण के पैरवीकर्ता अधिकारी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी, मनीष कथोरिया के द्वारा बताया गया कि धटना दिनांक 31.05.2016 को रात्रि 11ः00 बजे की फरियादिया लक्ष्मीबाई के घर ग्राम भियाखेड़ी थाना करारिया की है। फरियादिया ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि रात 11ः00 बजे हम सभी लोग रात केा खाना खाकर घर में सो गये थे, तभी चारो आरोपीगण मेरे घर के भीतर घुस आये और मेरी पुत्री को जगाने लगे। मैने पूछा क्या हुआ तो आरोपी अंगराज बोला कि मैं तुम्हारी पुत्री से शादी करूॅगा और उसे ले जा रहा हॅू। मैने रोका तो चारो ने मेरे साथ लाठी-डंडो से मारपीट की। मेरे ससुर बुंदेलसिंह जाग गये तो चारो आरोपीगणो ने बुंदेलसिंह को भी लाठी-डंडो से मारा। मेरे बच्चो के साथ भी लाठी-डंडो से आरोपीगणो ने मारपीट की। आरोपीगणो के मारपीट करने से हम सभी लोगो को चोटे आई है। फिर एंबुलेंस से हम सभी लोग विदिषा अस्पताल आये थे। फरियाद...

मारपीट करने वाले आरोपीगण को 1 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना।

रायसेन। मान. न्यायालय न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी तहसील सिलवानी जिला रायसेन द्वारा मारपीट के आरोपीगण सुदीप पिता गुलाब सिंह रैकवार उम्र 23 वर्ष व्यवसाय मजदूरी व गुलाब सिंह पिता खेत सिंह रैकवार उम्र 45 वर्ष व्यवसाय मजदूरी निवासीगण ग्राम देवरी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000 रुपए अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  इस मामले में मध्यप्रदेश राज्य की ओर से श्री राजेन्द्र वर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी , तह0 सिलवानी जिला रायसेन ने पैरवी की। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, घटना दिनांक को फरियादी कमलेश उसके गांव के कमलनारायण आदिवासी के साथ मोटरसाईकिल से अपने ससुराल देवरी जागीर आया था तभी ग्राम देवरी के चौराहे पर सुदीप और गुलाब मिले एवं गाडी साईड मे लगाने के लिए बोला। फरियादी ने बोला जाने दो तो गुलाब सिंह ने मोटरसाईकिल का हैन्डल पकड लिया व सुधीर ने रॉड मार दी जिससे फरियादी को बाएं हाथ में चोट लग गई जिससे उसे फ्रेक्चर हो गया।  फरियादी के थाना सिलवानी में रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। अन्य विवेचना उपरांत यह अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।  मारपीट क...

खरगोन जिले में धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा आदिवासी इलाकों में जाकर लोगों को धर्मांतरण का लालच दिया जा रहा है। ईसाई मिशनरी आदिवासी को धर्म परिवर्तन के लिए राजी करने के लिए जिले के कई क्षेत्रों में नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। इसके चलते स्थानीय आदिवासियों और धर्मांतरित ईसाइयों के बीच संघर्ष की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है।हाल ही में जिले की सेगांवा तहसील के ग्राम रसगांव (मालपुरा) में वहाँ पर कई लोगो को एक साथ खुले आम आदिवासीयों से ईसाई धर्म में शामिल कराया गया और विडियो भी वायरल हुआ जिले में ईसाई मिशनरियों के बढ़ते प्रभाव से आदिवासी समाज भयभीत है। इस घटनाक्रम का शिकायत पत्र संसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने पुलिस अधीक्षक खरगोन को लिखा जिसमें धर्मांतरण कराने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये ओर मेरे संसदीय क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। थाना ऊन पर रूखडिया निवासी ग्राम रसगांव मालपुरा पर शिकायत आवेदन दिया जिसमे आवेदक द्वारा बताया गया कि दिनांक 3 नवंबर 21 को करीब 10.00 बजे की बात है, मेरे गांव के रहने वाले विजय पिता ख्यालीराम बडोले, उसकी बुआ मंजुला पिता विश्राम बड...

लायन्स क्लब का शपथ समारोह सम्पन्न हुई

खरगोन। लायंस क्लब खरगोन निमाड का र्चाटर शपथ समारोह होटल सुंदरम मे आयोजित हुआ, जिसमे क्लब अध्यक्ष देवेन्द सैनी, सचिव विजय मोरे, उपाध्यक्ष अक्षय बिल्लौरे कोषाध्यक्ष  सहित समस्त सदस्यो ने शपथ ग्रहण की, र्कायक्रम कि मुख्य अतिथी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता ,विशेष अतिथी इन्दौर कि सुप्रसिद्ध चिकित्सक और वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ साधना सोडानी थी, पद कि शपथ संस्थापन अधिकारी श्री अजय सेंगर ने दिलवाई, मुखय अतिथी ने लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट ड्रिम प्रोजेक्ट और सेवाकार्यो और क्लब कि र्कायशैली नवगठित क्लब को विस्तृत रुप से दी, क्लब के सचिव विजय मोरे ने क्लब के आगामी कार्यक्रमों कि जानकारी दी र्कायक्रम मे शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद  अजय नामदेव, वरिष्ठ पत्रकार  मनोज रघुवंशी,  जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष  सुनील शर्मा, समाजसेवी  राजु शर्मा, एवं समाजसेवी श्रीमती श्वेता चौधरी का सम्मान भी किया गया। र्कायक्रम के उपरांत नवगठित क्लब ने घुघरियाखेडी स्थित शहीद यादव स्मारक मे समस्त अतिथीयो कि उपस्तिथि मे वृक्षारोपण, बच्चो के बीच कपडो का वितरण एवं भोजन पैकेट्स का वितरण भी किय...

अवैध रूप से गांजा रखने वाले को 6 माह का कारावास

विदिशा (सिरोंज)। न्यायालय दिलीप पाटिल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिरोंज द्वारा अवैध रूप से गंाजा रखने वाले आरोपी गोपाल निवासी बामौरीशाला जिला विदिशा को 6 माह का सश्रम कारावास व 1000/-रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया। घटना इस प्रकार है कि दिनांक 27 अप्रेल को लगभग को दीपनाखेड़ा की है। ए.एस.आई थाना दीपनाखेड़ा को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि ग्राम बामौरी का गोपाल अवैध रूप से गांजा का पैकेट सफेद थैले में रखकर हाथ में लेकर बेंचने के लिए बंगला चौराहे से पीपल बामौरी शाला आ रहा है। इसकी तस्दीक की जिसके पास थैले में अवैध गांजा मिला। उसके पास 560 ग्राम गांजे का चूरा निकला जिसे जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस का मामला होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त अपराध का विचारण उपरांत आरोपी को न्यायालय दिलीप पाटिल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिरोंज जिला विदिशा द्वारा 6 माह का सश्रम कारावास व 1000/-रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया। उक्त प्रकरण की पैरवी श्री मनीष वर्मा एडीपीओ द्वारा की गई।  

विधायक बिरला व्दारा सी सी रोड़ का भूमि पुजन किया

Image
बैडीया से राजेन्द्र नामदेव बड़वाह विकास खंड के सभी ग्रामों में आधारभूत विकास कार्य ग्रामीणों की मंशानुरूप  करवाए जाएंगे। प्रदेश की शिवराज सरकार  ग्रामों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। ये बातें विधायक सचिन बिरला ने रविवार को अपने गृहग्राम डुडगांव में सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण के भूमिपूजन समारोह में कहीं। बिरला ने कहा कि ग्रामीण विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें। ताकि निर्माणकार्य टिकाऊ और दीर्घकालीन हो। उल्लेखनीय है कि ग्राम डुडगांव में एनटीपीसी द्वारा सीसी रोड और पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार लखन बिर्ला ने बताया कि सीसी रोड और पुलिया निर्माण की लागत 36 लाख रुपए है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समारोह में एनटीपीसी के एजीएम पीआर वर्मा,डीजीएम महेश कुमार सुथार,डीजीएम तेजस्वी वाघमारे, सरपंच मयाचंद भमोरिया, पूर्व सरपंच सेवकराम भटाण्या,महेश पटवारिया,दिनेश उंधालिया,रामेश्वर सिनगुने,प्रेमलाल सुनगुने, दशरथ उंधालिया,ओमप्रकाश भमोरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विकासखंड स्तर पर हुई भाषण प्रतियोगिता

Image
खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण पर थीम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाश, सबका प्रयास पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नेहरू युवा केन्द्र खरगोन जिला  युवा अधिकारी श्रीमती पुनम कुमारी के आदेशानुसार देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड स्तर पर  ब्लॉक खरगोन के स्वयंसेवक पवन जाधम एवम स्वयंसेवक अभिषेक राठौड़  द्वारा खरगोन की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजन किया गया जिसमें  ब्लॉक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में प्रथम समीर खान द्वितीय शोएब पठान तृतीय वैशाली मंडलोई रही। कार्यक्रम के दौरान योगेश चौहान, नंदिनी बालके, आकाश राठौड़, शुभम पाटिल आदि उपस्थित रहे।

लायन्स क्लब का प्रथम संस्थापन समारोह कल होगा

खरगोन। लायंस क्लब खरगोन निमाड का प्रथम संस्थापन समारोह आज दिनांक 21/11/21 को होटल सुंदरम मे रखा गया है।क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सैनी ने बताया कि क्लब के प्रथम र्चाटर संस्थापन समारोह मे मुख्य अतिथी लायन श्रीमती रश्मि गुप्ता(डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) र्कायक्रम के संस्थापन अधिकारी र्पुव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अजय सिंह सेंगर ,विशेष अतिथी इन्दौर कि सुप्रसिद्ध चिकित्सक और क्लब वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ साधना सोडानी होगी । क्लब अपने र्चाटर दिवस पर विभीन्न क्षेत्रो मे काम करने वाले समाजसेवीयो का सम्मान भी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियो कि उपस्तिथि मे करेगा।साथ ही साथ शहीद राजेन्द्र यादव स्मारक घुघरियाखेडी पर वृक्षारोपण का र्कायक्रम भी आमंत्रित अतिथियो के द्वारा किया जाएगा। विजय मोरे सचिव

प्रधानमंत्री के स्वपनों को पुरा करेगे - बिरला

Image
बैडीया (राजेन्द्र नामदेव)। बड़वाह विकास खंड के प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का दिलाएंगे। योजना से वंचित हितग्राहियों का नवीन सर्वे कार्य किया जा रहा है। ये बातें विधायक सचिन बिरला ने समीपस्थ ग्राम अतरसुंबा में आयोजित आवास दिवस समारोह में कहीं। इस अवसर पर  बिरला ने ग्राम के हितग्राही आदिवासी दंपति को प्रधानमंत्री योजनांतर्गत निर्मित आवास में गृह प्रवेश करवाया। बिरला ने कहा कि आवास हितग्राही परिवारों को नवाचार के तहत कृषि ,उद्यानिकी से जुड़े लाभ भी दिलाए जाएंगे। बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि देश के प्रत्येक परिवार के पास उनका अपना पक्का मकान हो। इस तारतम्य में बिरला ने संकल्प व्यक्त किया कि किसी भी पात्र हितग्राही परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए बड़वाह विकास खंड में सर्वे कार्य किया जा रहा है।  सीईओ ओमप्रकाश शर्मा ने  बताया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई थी। इसके तहत वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार लगभग दस हजार पांच सौ परिवारों को पक्के मकान मिल चुके है...

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा

खरगोन। अपनी पत्नी की हत्या करने वालेआरोपी को  न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 10,000/- रूपये के अतिरिक्त दण्ड से भी दण्डित किया आरोपी को उसकी पत्नी समय पर खाना नहीं बनाने की बात पर लकड़ी और लात, घूसों से की थी मार मार कर हत्या दिनांक 16.04.21 के रात करीबन 9 बजे मृतिका भागवतीबाई द्वारा कोई काम धंधा नही करने व खाना नही बनाने की बात को लेकर मृतिका भागवतीबाई और पति श्यामलाल के अपने ही घर सामने झगडा करने लगा । श्यामलाल एक जंगली झाड के डंडे से व लात ठुसो से भागवतीबाई को छाती पेट मे, पाव पर मारपीट करने लगा । जिससे भागवतीबाई नीचे कंकराली जमीन पर गिर गई, गिरने के बाद भी श्यामलाल उसके साथ मारपीट करता रहा । घटना का बीच बचाव करने जब आस-पड़ोस के लोग जब श्यामलाल को रोकने गए तब श्यामलाल डंडा लेकर उनके पीछे भी मारने दौडा औऱ बोला कि कोई मेरे व मेरी पत्नि के पास आया व पुलिस को खबर की तो जान से खत्म कर दुंगा। कुछ देर बाद  श्यामलाल  भागवतीबाई को घसिटते हुए घर के अंदर ले गया । अगले दिन सुबह 6 बजे श्यामलाल ने बताया कि मारपीट मे अत्यधिक चोट आने से पत्नि भागवतीबाई की रात मे मृत्यु हो गई है और मैन...

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती परअभाविप ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Image
आदर्श वीरांगना थीं रानी लक्ष्मीबाई - एबीवीपी खरगोन। महिला सशक्तिकरण के इस दौर में भला युवतियों और महिलाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई से अधिक बड़ा प्रेरणात्रोत कौन हो सकता है, जिन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले काल में महज 23 साल की आयु में ही अपने राज्य की कमान संभालते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए लक्ष्मीबाई आज के या की आदर्श वीरांगना थीं। जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए।  यह बात अनाज मंडी प्रांगण में नारी सशक्तिकरण पर आयोजित स्त्री शक्ति दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप की प्रांत छात्रा प्रमुख सुश्री. राधिका सिकरवार ने कही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन ने रानी लक्ष्मीबाई जी की 193 वीं जन्म जयंती पर शोभायात्रा सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ कर अनाज मंडी में शोभायात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रही मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की प्रांत सह संयोजिका ने कहा, महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रहीं हैं। उनके प्रगति से देश विकास कर रहा है। जिला संयोजक बंटी मालवीय ने बताया 193 जन्म जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा में ...

चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 1 वर्ष का सश्रम कारावास

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री निषा रघुवंषी जेएमएफसी द्वारा आरोपी अमृत उर्फ अमरीत पुत्र चैनसिंह सरदार उम्र-22 वर्ष निवासी-पी.एच.ई आफिस के सामने करैयाखेड़ा रोड जिला विदिषा को धारा 457 भादवि में 01 वर्ष का कारावास एवं 200/-रूपये तथा भादवि की धारा 380 के तहत 06 माह का सश्रम कारावास व 100/-रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ श्री साकेत गेायल, द्वारा की गई।  सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी श्री साकेत गोयल ने घटना के संबंध में बताया कि, फरियादी दिनांक 11.03.2021 को करीबन दोपहर 02ः00 बजे अपनी पत्नि व अपने लड़के के साथ सागर साले के लड़के के मुंडन के प्रोगा्रम में शामिल होने घर में ताला लगाकर गये थे। जब फरियादी दूसरे दिन दिनांक 12.03.2021 को सुबह 11 बजे लौटकर आया तब देखा कि जो ताला फरियादी बाहर लगाकर गया था उस ताले के स्थान पर अंदर का ताला लगा था। फरियादी ने छोटे वाले गेट से झांक कर देखा तो अंदर दो ताले टूटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो घर के हॉल में लगी एल.ई.डी कॉ्रउन कंपनी की 50 इंच की टी.वी और रूम के कवर्ड में रखी 10 रूपये की गड्डी (1000/-रूपये) नहीं मिले कोई अज...

भव्य शोभायात्रा आज

Image
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज गुरुवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 193वीं जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा दोपहर 12 बजे बीटीआई रोड़ स्थित सरस्वती विघा मंदिर से प्रारंभ होगी, जो मुख्य मार्गो से होते हुए बिस्टान रोड़ स्थित कृषि अनाज मंडी पहुंचेगी ।

पुष्पहार पहनकर 10 हजार जनजातीय बंधु भोपाल रवाना

Image
- जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिकलसेल उन्मूलन मिशन और ग्राम राशन योजना का शुभारंभ - भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर भी होंगे कार्यक्रम में शामिल  खरगोन। धरती के देवता, वीर बलिदानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दिवस पर भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इस दौरान मप्र में सिकलसेल उन्मूलन मिशन और ग्राम राशन योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से 10 हजार जनजातीय समुदाय के बंधु रविवार को अपने-अपने विकासखण्ड मुख्यालय से पुष्पहार पहनकर बड़े उत्साह के साथ रवाना हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर भी कार्यक्रम में शामिल होने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ भोपाल रवाना हुए।  कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने भोपाल जाने वाले जनजातीय बंधुओं की प्रत्येक बस के लिए दो-दो प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा विकासखंड मुख्यालय पर 20-20 बसों के लिए एक-एक अधिकारी को वाहन प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। जो मुख्याल...

महंगाई और अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

Image
वैचारिक हिंसा का यह दौर है - पूर्णा ठाकुर खरगोन। देश के प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के शिल्पकार पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके किए गए कार्यों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने याद किया और देश हित में उनके द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान का शुभारंभ करते हुए नवग्रह मंदिर से रहीमपुरा तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। 14 नवंबर रविवार को पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगो के बीच पहुंचकर जन जागरण अभियान चलाया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने कहा कि दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा के उपयोग की हर वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की जेब पर सीधे-सीधे डाका डाला जा रहा है। महिला अत्याचारों के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं,व्यापार व्यवसाय प्रभावित है और सरकार है कि आत्ममुग्धता और आत्म सुखाय में डूबी हुई है। जिसका खामियाजा आम भारतीय ...

गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए अनिल का हुआ चयन

Image
  खरगोन । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक अनिल पिता वजिया सोलंकी बीए तृतीय वर्ष का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना बिहार की लिए हुआ है। यह शिविर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय पटना (बिहार) की संघटन व्यवस्था में आयोजित होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. सुरेश अवासे ने बताया कि मेरे कार्यकाल में कुल 4 स्वयंसेवको का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है। सत्र 2016-17 में हिराम जाधव आगरा (उप्र), 2019-20 चिमा ब्राम्हने ग्वालियर (मप्र), 2020-21 में सावन धनगर आगरा (उप्र) और 2021-22 में अनिल सोलंकी पटना (बिहार) में महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने कहा हमारे महाविद्यालय से प्रतिभावान स्वयंसेवक अनिल को गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना (बिहार) के लिए चयनित होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई आशा है शिविर में अच्छा प्रदर्शन कर 26 जनवरी 2022 में राजपथ पर होने वाली परेड में निमाड़ का गौरव बनेंगे। स्वयं सेवक के चयन पर महिला इकाई कार्यक्रम अधिका...

जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है मध्यप्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश में विविध, समृद्ध एवं गौरवशाली जनजातीय विरासत है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में न केवल इस विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है, अपितु जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास तथा जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भारत की कुल जनजातीय जनसंख्या की 14.64% जनसंख्या निवास करती है। भारत में 10 करोड़ 45 लाख जनजाति जनसंख्या है, वहीं मध्यप्रदेश में 01 करोड़  53 लाख जनजाति जनसंख्या है। भारत की कुल जनसंख्या में जनजातीय जनसंख्या का प्रतिशत 8.63 है और मध्यप्रदेश में कुल जनसंख्या में जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत 21.09 है। मध्यप्रदेश में जनजाति उपयोजना क्षेत्रफल कुल क्षेत्रफल का 30.19% है। प्रदेश में 26 वृहद, 5 मध्यम एवं 6 लघु जनजाति विकास परियोजनाएँ संचालित हैं तथा 30 माडा पॉकेट हैं। प्रदेश में कुल 52 जिलों में 21 आदिवासी जिले हैं, जिनमें 6 पूर्ण रूप से जनजाति बहुल जिले तथा 15 आंशिक जनजाति बहुल जिले हैं। प्रदेश में 89 जनजाति विकास खंड हैं। प्रदेश के 15 जिलों में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया के 11 विशेष पिछड़ी जात...

अवयस्क बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो विदिशा द्वारा आरोपी नीतेष अहिरवार पुत्र लखनलाल अहिरवार को भादवि की धारा 363, 366, 376(2)(एन) भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5एल/6 मेें जमानत निरस्त की गई। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर कड़ा विरोध किया गया।  घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि आरोपी नीतेष अहिरवार द्वारा 18 वर्ष से कम आयु की अवयस्क अभियोक्त्री का व्यपहरण कर उसके साथ बार-बार गलत काम किया। महिलाओं को एवं बालिकाओं के प्रति बढ़ते हुए यौन अपराधों को देखते हुए ऐसे मामलों में भी आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो उससे इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति होना संभव है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा आरोपी की ओर से जमानत आवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी के कृत्य की गंभीरता एवं प्रकरण की परिस्थितियों एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए योन अपराधों को देखते हुए आरोपी नीतेष अहिरवार का जमानत आ...

पाली हाउस के नाम पर किसान के साथ धोखाधड़ी

खरगोन। इसे सिस्टम की सडांध ही कहेंगे कि सिस्टम के साथ बेईमान लोग मिलकर किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों के वारे न्यारे कर कर लेते हैं और उनका खामियाजा बेचारा लाचार किसान भुगतता है । कभी नकली बीज, कभी नकली दवाई तो कभी सिस्टम की मिलीभगत से किसान की जमीन की पावतीयों का दुरुपयोग कर इस खेल से अन्जान, लाचार किसान को और छला जाता है । सरकार भी एक और किसान मजदूरों के लिए योजनाओं का ढींढोरा पीट अपनी पीट थपथपाती है तो दूसरी ओर किसानों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले सफेदपोशों और सिस्टम के अपराधियों को शह देती भी नजर आती है । कुछ ऐसा ही मामला खरगोन जिले में सिस्टम के साथ मिलीभगत कर कातिपय लोगों द्वारा किसानों के साथ फर्जीवाड़ा कर करोड़ों के वारे न्यारे करने और कानून की तलवार किसानों के गले पर लटकाने का सामने आया है ।        पाली हाउस घोटाले के नाम से कुछ समय पूर्व सुर्ख़ियों में आए और राजनीतिक हथकण्डों से दबाए गए इस महा घोटाले में एक और एफ आर आई खरगोन पुलिस ने दर्ज की है। हालांकि घोटाले का मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना अपने राजनीतिक रसूख के चलते अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर ह...

शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें

चार दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी पुलिस गश्त पर उठे सवाल खरगोन। नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। नगर में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। पिछले एक माह में कई घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं। साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। पुलिस प्रशासन नगर में हो रही चोरियों के प्रति सजगता दिखाता तो चोरी करने वाले चोर सलाखों के पीछे होते। पुलिस अधिकारी द्वारा रात्रि कालीन गास्ती में ढिलाई के कारण चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है और पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है। पुलिस की निष्क्रियता का ही चोर गिरो...

कसरावद पुलिस ने किए 24 लाख रुपये के नकली नोट जप्त

खरगोन। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, दो लोग स्विफ्ट डीजायर कार मे कसरावद तरफ आ रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरसिद्ध कालोनी के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई । कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की डीजायर कार न. GJ 06 BT 0804 आते दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर चैक करते कार में दो व्यक्ति बैठे थे । जिनसे उनका नाम पूछते वाहन चालक ने अपना नाम अजहर पिता रसुल मिया जाति मुस्लमान उम्र 30 वर्ष निवासी 302 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात एवं ड्रायवर के पास आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद उमर पनागर जाति सुन्नी वोहरा उम्र 49 वर्ष निवासी 203 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात का होना बताया ।  कसरावद तरफ आने का कारण पुछने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि, मुझे सलीम भाई के द्वारा टेक्सी बुक कर कपडे के व्यापारी से मिलने हेतु लाना बताया था, मोहम्मद सलीम से...

6 गांवो के 300 जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुचकर मनाई खुशियों की दीवाली

Image
शिक्षण व अन्य सामग्री वितरित करके दिया शिक्षा व स्वच्छ्ता का संदेश पहल एक सार्थक प्रयास, सार्थक दीपावली अभियान महेश्वर। दीपावली खुशियों का त्यौहार होता है,इस दिप पर्व पर पूरे देश में हर कोई अपने अपने तरीके से मनाता है,लेकिन आज भी समाज का एक वर्ग संसाधनों के अभाव में इस रोशनी के त्यौहार को नही मना पाता। खरगोन जिले के महेश्वर तहसील की सामाजिक संस्था पहल समाज के ऐसे ही वर्ग के बीच जाकर दीपावली मनाती है।  संस्था अध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि पहल टीम सार्थक दीपावली अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के पिछडे इलाक़ो व बस्तियों में जाकर शिक्षण सामग्री व अन्य जरूरत की वुस्तुएँ वितरित करती है। टीम दीपावली के पहले बच्चो के बीच जाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें शिक्षा व स्वास्थ के प्रति जागरूक करती है। टीम पिछले चार वर्षों से यह आयोजन कर रही है धनतेरस पर 6 गांवो के 300 से अधिक बच्चों को बांटी खुशियां  टीम के सदस्य रोशन पाटीदार व लेखराज आर्य ने बताया कि धनतेरस पर मंगलवार को महेश्वर तहसील के आदिवासी ग्राम आवल्या,गोठानिया,कुंडिया,उर्वाय, सलिपुरा व नजर पुर के 300 से अधिक बच्चो ...