शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें

चार दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी

पुलिस गश्त पर उठे सवाल

खरगोन। नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। नगर में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। पिछले एक माह में कई घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं। साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। पुलिस प्रशासन नगर में हो रही चोरियों के प्रति सजगता दिखाता तो चोरी करने वाले चोर सलाखों के पीछे होते। पुलिस अधिकारी द्वारा रात्रि कालीन गास्ती में ढिलाई के कारण चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है और पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है। पुलिस की निष्क्रियता का ही चोर गिरोह फायदा उठा रहा है। दुकानों से सामान चुराने के बाद चोर इन सामानों को कहां खपा रहे हैं, यह जांच का विषय है।

शहर के जवाहर मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार की बीती रात को बदमाशों ने चार दुकानों के ताले तोड़े। बदमाशों ने एक किराना दुकान सहित दो प्रिंटिंग लैब और अभिभाषकों के कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने किराना दूकान से नगदी सहित दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चुरा ले गए। ऐसा पहली बार हुआ कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित डीवीआर भी चुरा कर ले गए। उल्लेखनीय है शहर में अब चोरी की वारदातों में इजाफा होने लगा है। इसके पूर्व शहर के राधावल्लभ मार्केट से एक बदमाश ने रुपयों से भरा बैग चुरा लिया था। इस घटना से जुटे सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे थे। लेकिन अब तक आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर है।किराना व्यापारी अमरदीप सिंह राय ने बताया कि बदमाश उनकी दुकान में रखे 35 से 40 हजार रुपये चुराकर ले गए। वहीं दूकान का सामान अस्तव्यस्त कर दिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले टीम के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे। इसके साथ ही जवाहर मार्ग स्थित काम्पलेक्स की दूसरी मंजली पर स्थित प्रिंट लैब और अभिभाषकों के कार्यालय के ताले बदमाशों ने तोड़े। श्री कृष्णा टाकीज तिराहे पर जहां पुलिस का पहरा भी रहता है, उस जगह के समीप चोरी को लेकर पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। बढ़ती चोरियों से स्थानीय लोगों के मन में डर बैठ गया है। जवाहर नगर में इससे पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है।


बहन-भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक भैयादूज का पर्व धूमधाम से मनाया

भाइयों को तिलक लगाकर की लंबी उम्र की कामना

बहन-भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर जहां उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया। सुबह ही घरों में इस पर्व की धूम शुरू हो गई थी। बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना कर रही थी और भाइयों की ओर से उन्हे उपहार भेंट किए जा रहे थे। परंपरा के अनुसार बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने के बाद नारियल आदि भी दिए। 

खरगोन। भाईबहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भैयादूज का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर दीर्घायु की कामना की। पौराणिक मान्यता के अनुसार भैयादूज पर्व की शुरुआत परमपिता ब्रह्माजी की आज्ञानुसार सूर्य और संध्या के पुत्र मृत्यु के देवता राजा यम को प्रसन्न करने के लिए उनकी बहन यमी द्वारा की गई थी। यमी के निमंत्रण पर यम ने अपनी बहन के घर जाकर भोजन किया और उनके आदर सत्कार से प्रसन्न हो उन्हें उपहार शगुन दिया और वर दिया कि जो भाई इस दिन अपनी बहन के यहां उसके हाथ से बना भोजन ग्रहण करेगा उसे सुख-समृद्धि मिलेगी। तब से प्रतिवर्ष भैयादूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाकर भोजन करते हैं और बहन अपने भाई को खोपरा मिश्री आदि देती हैं वहीं भाई शगुन के रूप में उपहार मिठाई देकर बहन के लिए मंगलकामना करते हैं। इस पर्व पर शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति रहा जिसके माथे पर लाल रंग का तिलक न सजा हो अन्यथा सबके माथे पर लगे टीके भैया दूज पर्व की महत्ता का अहसास करा रहे थे। परिवार के जहां बड़े सदस्यों ने इस पर्व की परंपरा को निभाया वहीं छोटे-छोटे बच्चों पर भी इस पर्व का रंग खूब देखा गया।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम