संघ प्रमुख ग्वालियर सरोद घर में एक घंटे रूकेंगें



ग्वालियर । ग्वालियर में संघ के स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में भाग लेने के लिए आए सरसंघसंचालक डा,. मोहन भागवत रविवार को साढ़े सात बजे जीवाजी गंज स्थित सरोद घर जाएंगे। सरोद घर में संघ प्रमुख लगभग एक घंटे रूकेंगे। इस मौके पर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान भी मौजूद रहेंगे। उस्ताद अमजद अली रविवार को परिवार के साथ ग्वालियर आएंगे। सरोद घर के बाद सरसंघ संचालक नई सड़क स्थित संघ कार्यालय राष्ट्रोत्थान न्यास भी जाएंगे।

सरोद घर में उस्ताद अमजद अली खान ने अपने घराने विरासत काे संजोकर रखा है। इसके अलावा संगीत की धरोहर दुर्लभ वाद्य यंत्रों को भी यहां पर रखा गया है। एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख को उस्ताद अमजद अली खान सरोद घर के संंबंध में जानकारी भी देंगे।

सुरक्षा घेरे में लियाः संघ प्रमुख का ग्वालियर आगमन के दाैरान सरोद घर जाने का कार्यक्रम तय होने के बाद पुलिस ने सराेद घर काे सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सरोद घर का मार्ग संकरा होने के कारण दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोक कर डायवर्ट किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार