विधायक बिरला व्दारा सी सी रोड़ का भूमि पुजन किया



बैडीया से राजेन्द्र नामदेव

बड़वाह विकास खंड के सभी ग्रामों में आधारभूत विकास कार्य ग्रामीणों की मंशानुरूप  करवाए जाएंगे। प्रदेश की शिवराज सरकार  ग्रामों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है।

ये बातें विधायक सचिन बिरला ने रविवार को अपने गृहग्राम डुडगांव में सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण के भूमिपूजन समारोह में कहीं। बिरला ने कहा कि ग्रामीण विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें। ताकि निर्माणकार्य टिकाऊ और दीर्घकालीन हो।

उल्लेखनीय है कि ग्राम डुडगांव में एनटीपीसी द्वारा सीसी रोड और पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार लखन बिर्ला ने बताया कि सीसी रोड और पुलिया निर्माण की लागत 36 लाख रुपए है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

समारोह में एनटीपीसी के एजीएम पीआर वर्मा,डीजीएम महेश कुमार सुथार,डीजीएम तेजस्वी वाघमारे, सरपंच मयाचंद भमोरिया, पूर्व सरपंच सेवकराम भटाण्या,महेश पटवारिया,दिनेश उंधालिया,रामेश्वर सिनगुने,प्रेमलाल सुनगुने, दशरथ उंधालिया,ओमप्रकाश भमोरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम