Posts

Showing posts from May, 2021

विषम परिस्थितियों में युवा आए आगे

Image
खरगोन। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में खरगोन के युवा समाज सेवी लाला यादव जी के नेतृत्व में लगातार 45 दिनों से लगे नगर रक्षा समिति जो प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धे मिलकर इस कोरोना कर्फ्यू में पुलिस  प्रशासन के साथ  नी:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहे सदगुरु डिफेंस एकेडमी की योद्धावो को मास्क,सेनेटाईजर, और फेस शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया। वही लाला यादव द्वारा बताया गई कि मेरे द्वारा पिछले कुछ दिनों से सेवा कार्य चल रहा है - मेने पिछले ही दिनों लॉकडाउन में 100 गरीब परिवारों को कच्चा समान दिया था । वही आज मेरे द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सेनेटाइजर व फेस सील्ड वितरण किए गई ।  वही नगर रक्षा समिति के सदस्य नीलेश सागोरे ने बताया कि आज जो हमे सम्मन मिला है ये हमारे हौसले को ओर बढ़ता है । और हम हर समय ऐसी विषम परिस्थितियों में खड़े रहेंगे है ।

गुरूवार से ऑड ईवन फार्मूला होगा लागू संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न

Image
खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आने वाले समय में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कई तरह के विचार-विमर्श सामने आएं। समुह के सदस्यों ने एक दिन छोड़कर राईट या लेफ्ट नंबरिंग करके या सप्ताहभर और लॉकडाउन बंद रखने तथा अत्यावश्यक सेवाओं को खोलने पर चर्चा हुई। गृह विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए जारी की गई गाईडलाईन पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने मप्र शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के संबंध में अनुबंध पढ़कर भी सुनाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने इसको लेकर एक विस्तृत आदेश 7 जून तक लागू की जाने वाली गाईडलाईन जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी को दिए। जिले के लिए जारी गाईडलाईन के मुताबिक गुरूवार से एक नंबर दुकान खुली रहेगी। उसके अगले दिन दो नंबर वाली दुकानी यानिकी अल्टरनेट-डे दुकानें खुली रहेगी। इससे पूर्व मंगलवार व बुधवार को नगर पालिका व राजस्व विभाग मिलकर अपने- अपने क्षेत्रों में दुकानों के नंबरिंग का कार...

पुर्व विधायक व्दारा अस्पताल मे वृक्षारोपण कर बाटे गुलोकोस ओर फल

Image
बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। बड़वाह विधानसभा के पुर्व विधायक हितेन्द्रसिह सोलंकी व्दारा केन्द्र मे मोदी सरकार के 7 वर्ष पुर्ण होने पर प्रत्येक बड़े शहरो एव मंडल स्तर पर सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया उसी के अन्र्तगत शासकीय अस्पताल बैडीया मे त्रिवेणी का वृक्षारोपण कर मरीजों को फल एव गुलोकोस बाटे गये साथ ही पुर्व विधायक महोदय को कार्यकृताओ व्दारा असपताल के सिमाकण के अभाव मे बाउंड्री वाल एव पोस्टमार्टम रूम की दयनीय हालत के बारे मे जानकारी दी श्री सोलंकी व्दारा मोके से उच्च अधिकारीयो से बात कर सीमाकंन जल्द करवाने की माग की जिस पर जल्द अधिकारियों व्दारा सबंधित माग चार रोज मे पुरी करने का आश्वासन दीया साथ ही पुर्व विधायक श्री सोलंकी व्दारा बताया गया अगर हमारी बाउंड्री वाल अस्पताल का सिमाकण एव नये पोस्टमार्टम रूम का काम शिध्र नही होने की स्थिति मे अगर हमे धरना आदोलन जो भी करना पड़े हम करेंगे ।ईस अवसर पर वरिष्ठ डाक्टर दुलिचन जी चोपड़ा पुष्पेन्द्र सिह पवार चन्द्रपाल सिह सोहनेर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव गोपाल पाठक मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिह नरेन्द्र गावशिन्दे राकेश वर्मा कपील जायस अजय राठौड़ डा...

विधायक सचिन बिरला ने लगवाई कोविड 19 की पहली खुराक

बाइट- विधायक सचिन बिरला बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। विधायक सचिन बिरला ने रविवार को अपने गृह ग्राम बेड़िया के शासकीय अस्पताल स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचे।वेक्सीनेशन सेंटर में बिरला ने नागरिकों के साथ लाइन में लगकर काउंटर पर आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद ज्योति बिरला ने विधायक को वेक्सीन लगाई । इस दौरान फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। बिरला ने कहा कि वेक्सीन पूरी तरह निरापद और सुरक्षित है। वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है। इसलिए  सभी नागरिक निर्भय होकर वेक्सीन लगवाएं और स्वयं ,परिवार तथा समाज की सुरक्षा करें। बिरला ने व्यापारिक संगठनों, छोटे व्यापारियों, फल-सब्जी व्यवसायी, ठेले वाले व्यवसायी और दुकानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों से जल्द से जल्द वेक्सीनेशन करवाने की अपील की ईस अवसर पर कोरोना वालेटियर राजेंद्र नामदेव नरेन्द्र गावशिन्दे एव अशोक सोनी ने वेक्सीन सेंटर विधायक बिरला को बधाई दी

केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर किया रक्तदान

Image
खरगोन। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वही भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर के मार्गदशक में युवा ने किया बड़ कर रक्तदान । वही केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूर्ण होने पर भाजपा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर में युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा जोश दिखा। भाजयुमो जिला महामंत्री ने बताया कि सेवा ही संगठन के अंतर्गत कार्यक्रम में चिन्हित गांव में जाकर सेवा करते हुए सेवा ही संगठन को चरितार्थ करेंगे। 30 मई को जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में एक गांव में सेवा कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान गौरव महाजन , हेमंत सिंह , नकुल , जयंत , विनय , कुणाल , आदि कार्यकता मौजूद थे ।

एनटीपीसी ने समाज को कोरोना वायरस के फैलाव से बचाने के अतिआवश्यक सहायता प्रदान की

Image
  - तैयार किए 600 से अधिक ऑक्सीजन बेड और 1200 आइसोलेशन बेड  - दो दर्जन से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र किए कायम  - अब तक 70,000 से अधिक लोगों का टीकाकरण - अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य (राजेंद्र नामदेव बेडिया) नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऊर्जा समूह एनटीपीसी लिमिटेड ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान न केवल देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है, बल्कि समाज में जरूरतमंद लोगों तक भी अपनी पहुंच बनाई। एनटीपीसी ने देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए कोविड-19 के फैलाव का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।  एक तरफ जब देश भर में ऑक्सीजन बिस्तरों की भारी कमी थी, एनटीपीसी ने आगे बढ़कर एक सप्ताह की अवधि में युद्ध स्तर पर अपनी विभिन्न परियोजनाओं और उनके आसपास के इलाकों में 600 से अधिक ऑक्सीजन बेड और 1200 आइसोलेशन बेड तैयार किए। यह प्रयास आम जनता सहित अनेक लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हुए। एनटीपीसी ने राज्य और जिला प्रशासन के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहा है और दूर...

कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने के लिए 20 घंटे सतत कर रहे काम - टी आई प्रकाश वास्कले

Image
  खरगोन। कोरोना की विषम परिस्थितियों में काम करना खरगोन नगर कोतवाली के टी आई श्री प्रकाश वास्कले ने इस कोरोना काल के संकट में लगातार अपने कर्तव्य निभाते हुए 20 घंटे सतत कार्य किया , वही उन्होंने एक मानव सेवा का भी उन्होंने जिम्मा उठाते हुए गरीबों की सेवा में भी लगे रहे टीआई प्रकाश वास्कले अपने कार्य को लेकर शहर में चर्चा के विषय में है । नगर कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले का कार्य हमेशा नगर हित में रहा है। वही प्रकाश वास्कले को कई विषम परिस्थितियों में कई संकटों से गुजरना पड़ा। वही इस भीषण गर्मी में अपने टीम के साथ खरगोन नगर में समय समय पर चेकिंग पॉइंट पर जाकर चेक करके कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया है ।खरगोन शहर मे चल रही अवैध गतिविधि को अंकुश लगाने में सफल रहे । वही ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल टी आई प्रकाश वास्कले अपनी टीम के साथ खुद मौके पर इस स्थल पर जाकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हैं। कुछ दिनों पहले छाटी माता मंदिर मे हुई चोरी को कुछ घंटो में टीम के साथ अपराधी को पकड़ ने में सफलता आसिल की साथ है खरगोन शहर में चल रहे सामाजिक संगठन के साथ का...

सात समंदर पार फिर भी अपनी माटी से प्यार

Image
अमेरिका से राजिल -सृष्टी जैन का फोटो बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। देश के लिए जज्बा और अपनी माटी से स्नेह हो तो  कहीं पर भी रहकर सेवा की जा सकती है। अमेरिका में बसे राजिल जैन जो की अमेरिका में डाटा साइंटिस्ट है को जब पता चला कि देश एवं अपने गृह ग्राम बेड़ियां में आक्सीजन की काफी दिक्कत आ रही है तो उन्होंने तत्काल अपने पिता वीरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में दो आक्सीजन कंसंट्रेट मशीन बेड़ियां जैन समाज को भेज कर समाज एवं ग्राम में  किसी को भी जरूरत पड़ने पर देने हेतु भेजी । जैन समाज अध्यक्ष अजय शाह एवं पंकज जटाले ने बताया कि अब किसी जरूरत मंद को सरकारी हॉस्पिटल या अन्य जगह पर दौड़ नहीं लगाना पड़ेगी। डॉक्टर की चिठ्ठी पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।  ज्ञात रहे पूर्व में भी राजिल जैन  परिवार ने जैन धर्मशाला में कमरा निर्माण हेतु एक लाख रूपए की राशि  दान कि है । जैन के इस सराहनीय कदम की दिलीप पटेल, विनीत जैन,अपूर्व धनोते ने प्रशंसा कि।

विधायक बिरला ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

  बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)।  विधायक सचिन बिरला ने मंगलवार को अपने गृह ग्राम  बेड़िया-डुडगांव के पासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया और भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से पाँच लाख रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बिरला ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से बेड़िया,डुडगांव और आसपास के ग्रामों  के पासी समाज को सामूहिक विवाह, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में काफी सहूलियत हो जाएगी। बिरला ने कहा कि हमारा लक्ष्य है क्षेत्र के सभी समाजों के पास उनका अपना सामुदायिक भवन हो।इसके लिए हम प्रयासरत हैं।  पासी समाज के वरिष्ठ सीताराम केथवास ने कहा कि बेड़िया-   डुडगांव के पासी समाज को विगत कई वर्षों से सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी। विधायक बिरला ने पासी समाज की जरूरत को महसूस करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस राशि से सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन का  निर्माण कार्य आसान हो जाएगा। इस अवसर पर सरपंच मयाचंद भमोरिया,पासी समाज के शिवराम केथवास,राकेश केथवास,मोहन केथवास,बसंत...

वैक्सीनेशन के लिए बड़ी सुविधा

18-44 के एजग्रुप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी नहीं, सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा सरकार ने वैक्सीनेशन के नियमों में बदलाव किया है। इससे 18-44 एज ग्रुप के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब इस एज ग्रुप के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं। नए नियम के मुताबिक, ये लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी। केंद्र ने ये नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेजा है और उनसे ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है। यह राज्यों पर है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं। वेस्टेज रोकने के लिए किया फैसला दरअसल, कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में वैक्सीन वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे। इन रिपोर्ट्स के आधार पर ही केंद्र ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन को मंजूरी दी थी इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को वैक...

एडीसनल एस पी व्दारा लाकडाऊन का पालन करवाया

Image
बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। बैडीया बस स्टेशन क्षेत्र मे खरगोन ग्रामीण एडीसनल एस पी जितेन्द्रसिंह पवार व्दारा बैडीया बस स्टेशन पर जनता को जागरूक करवाने के लिए स्टाफ के साथ चेकिंग की श्री पवार व्दारा बताया गया आज रविवार होने से सम्पूर्ण जिले मे जनता से लाकडाऊन का पालन करवाया जा रहा है कीसानो के सवाल पर पवार ने बताया आज रविवार होने से बेंक सोसायटी एव कीसान संबधित सभी कार्यलय बंद है सोमवार से तय समय के अनुसार बीज बीजाई की दुकान खुलेगी जिससे कीसानो को कीसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जायेगी साथ ही पवार व्दारा कोरोना महामारी की चेन को तोड़ना है इसलिए जनता प्रशासन का सहयोग करे।

कोरोना संक्रमित दंपत्ति के घर में हुई चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Image
 6 लाख रूपए किमती सामग्री भी जब्त की खरगोन। कोरोना संक्रमित दंपत्ति के घर में हुई चोरी के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस आशय की जानकारी एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी है। चैनपुर थाने में 9 मई को फरियादी गिरीश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे अंकल राकेश जायसवाल व उनकी पत्नी कोरोना पाजिटिव होकर ईलाज के लिए खरगोन निजी अस्पताल में उपचाररत है। मैं मेरे अंकल के घर कि देख-रेख कर रहा हूूं। एक दिन मुझे पड़ोसियों से सुचना मिली की राकेश के घर दरवाजा का ताला टुटा हुआ और वहा चोरी हुई है। साथ ही घर के अंदर रखी गोदरेज अलमारी का दरवाजा व लाकर टुटा हुआ था और अंदर सामान भी नही था। फरियादी की रिपोर्ट से थाना चैनपुर में अपराध क्रमांक 183/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान राकेश जायसवाल एवं उनकी पत्नी रिंकी बाई से पूछताछ कर कथन लिए गए, जिसमें दोनों के द्वारा अपने घर से कुल 3 किलों 500 ग्राम चांदी व 74 ग्राम के लगभग सोने के आभूषण चोरी होना बताया।  सायबर सेल व पुलिस लाईन से टीम का किया गठन कोरोना मरीज के सुने घर में च...

एक सैनिक ने पुलिस महकमे को गौरवान्वित किया

Image
खरगोन। अपनी लाडली बिटिया से मिलने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रवण पिता भुलकु बंजारा 18 मई को दोपहर में सेंधवा से पैदल निकला था। पैदल चलते चलते खरगोन में ही रात हो गई। श्रवण भूखे और प्यासी हालत में बिस्टान नाके पर स्थित मंदिर में सुस्ता रहा था। तभी अपनी ड्यूटी पूरी कर रात 2 बजे बाइक से घर जा रहे। सैनिक शुभम ने देखा। शुभम की मानवता जागी तो वो अपने घर ले जाकर पिता की तरह भोजन परोसा और घर परिवार के बारे में बातचीत की। श्रवण ने बताया कि वो अपनी बेटी से बिस्टान के पास कसरपुरा मिलने जा रहा है। जिसकी अभी डिलेवरी होने वाली है। बुजुर्ग ने यह भी बताया कि मुझे पता है कोरोणा बीमारी चल रही है फिर भी मुझे बेटी के पास पहुचना जरूरी था। कोई साधन होने होने के बावजूद आना पड़ा। कोई साधन नही मिलने पर पैदल ही निकल पड़ा। कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि सैनिक शुभम की मानवता ने आज पूरे पुलिस महकमे को गौरवान्वित किया है। घर पर भोजन कराने के बाद रात 3 बजे अपनी बाइक से छोड़ने भी गया। जबकि दिनभर अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद किसी की हिम्मत नही होती रात में भी जागे मगर सैनिक ने वास्तव में सैनिकों वाला ...

जान से खत्म करने केn नियत से हमला करने वाले आरोपी की की जमानत याचिका खारिज की

विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी ने आरोपी अभिनाश उर्फ अब्बू उर्फ अभिषेक मालवीय,  आयु-22 वर्ष, निवासी-टैगोर शाला स्कूल के पास टीलाखेडी जिला विदिशा (म0प्र0) को भादवि की धारा 307 एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचारण निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(5) के अंतर्गत प्रस्तुत जमानत आवेदन  खारिज किया आवेदन का कडा विरोध विशेष लोकअभियोजक श्री आई पी मिश्रा द्वारा किया गया. घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि आरोपी द्वारा फरियादी को जान से मारने के उद्वेश्य से उस पर हमला किया गया आरोपी द्वारा  पूर्व में भी  जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया गया  ऐसी स्थिति में  आरोपी के  कृत्य  एवं  आचरण को देखते हुए  माननीय न्यायालय द्वारा पुनः जमानत का लाभ नहीं दिया गया।    पीडिता के  साथ छलपूर्वक शादी करने  वाले आरोपी की जमानत खारिज की विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी ने आरोप आयुष उर्फ हरि ओम की जमानत याचिका निरस्त की ।  जिस आवेदन का कड...

31 मई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू

संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न खरगोन। बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समुह के सभी सदस्यों ने 31 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रखने की सहमति दी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि अभी संक्रमण की दर कम हुई है फिर भी हमें एक सप्ताह और इंतजार करना चाहिए। फिलहाल जिले में सैंपल की संख्या भी बढ़ाई गई है, जिससे और वास्तविक संक्रमण सामने आ सकेगा। इसके आधार पर भविष्य में और बेहतर निर्णय लिए जा सकेंगे। बैठक में तीसरी लहर से पूर्व की तैयारियों को लेकर भी समुह के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने तीसरी लहर से पूर्व शिशुओं के उपचार में आवश्यक उपकरणों तथा उनकी देखभाल के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर आईसीयु बनाने के लिए आवश्यक सेवाओं पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने अपने ब्लॉक में आवश्यक व्यवस्था कराने के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा को स्वीकृति पत्र भी सौंपा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि तीसरी लहर से पूर्व जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक ब्लॉक मे...

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Image
  30 हजार रूपए प्रति इंजेक्शन की दर से बेचते थे आरोपी खरगोन। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं इस कार्यवाही का खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में किया। बलकवाड़ा थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की कसरावद फाटा पुलिया के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े है। मुखबीर की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी धु्रववराजसिंह चौहान व बलकवाड़ा थाना प्रभारी तिवारी के नेतृत्व में द्वारा पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़ में आए व्यक्तियों ने अपने नाम सचिन पिता दिनेश सितोले निवासी विवेकानंद कालोनी ठीकरी, अभिषेक पिता महेश कनासे निवासी रेल्वा थाना जुलवानीया तथा हर्ष पिता मोहन महाजन निवासी बैंक ऑफ बडौदा के पास मेन रोड ठीकरी होना बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर सचिन के पास से 3 इंजेक्शन तथा अभिषेक व हर्ष के पास से 2-2 इंजेक्शन पाए गए। इस दौरान पुलिस ने कुल 7 इंजेक्शन व 50 हजार रूपए किमती 1...

हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब बेचने वाले आरोपियों की जमानत आवेदन निरस्त की

विदिशा। कुरवाईः- श्रीमान वीरेन्द्र वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब बेचने वाले आरोपीगणों के आवेदन निरस्त कर जेल भेज दिया। दिनांक 15.02.2021 को कुरवाई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लिए हुए ग्राम रूसिया से निकले थे जिन्हे पैराखेड़ी मोड़ पर धर दबोचा। जिनसे पूछताछ पर नाम (1) रितिक पुत्र कैलाश अहिरवार उम्र 20 साल निवासी नई मंडी गंज बासौदा, (2) अभिषेक पुत्र वीरेन्द्र सिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी नई मंडी गंजबासौदा से दो बोरियो में रखी हाथ भट्टी के बनी कच्ची शराब 100 ब्लाक लीटर मिली जिसकी कीमत 50,000/-रूपए की थी। वही एक दूसरे मामले मे कल मुखबिर सूचना पर आरोपी भूपेन्द्र पुत्र बालकिशन अरिहवार निवासी बासौदा को भौरासा रोड पर से अवैध रूप से हाथ भट्टी की बनी 10 लीटर जहरीली शराब ले जाते हुए पकड़ा गया जिनके विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 178/2021 धारा 34(2), 49ए आबकारी अधिनियम, 188, 269, 270 भादवि व अपराध क्रमांक 176/2021 धारा 49ए आबकारी अधिनियम, 188 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपीगणों...

विद्युत समस्या को लेकर किसानों का धरना

Image
बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)।   समीपस्थ कानापुर विद्युत वितरण केंद्र के समक्ष विद्युत समस्याओं को लेकर धरना दे रहे किसानों के बीच विधायक सचिन बिरला पहुंचे।  बिरला के साथ मप्रविविक के संभागीय अभियंता सौरभ साहू और विद्युत निर्माण विभाग के सहायक यंत्री राहुल राज भी मौजूद थे। केंद्र पर एकत्रित ग्राम कातोरा,कानापुर, जीरभार,मर्दाना,रावेरखेड़ी,बड़गांव,सांगवी के किसानों ने विधायक बिरला और संभागीय अभियंता साहू को अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि अभी खेतों में मिर्ची बीज रोपने और कपास की बोवनी चल रही है।लेकिन निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। इसलिए किसानों में रोष है।किसानों की मांग थी कि कानापुर विद्युत वितरण केंद्र में 3150 केवीए का ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाए। ताकि खेतों व ग्रामों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके। ग्राम कातोरा में पुराना वाटर बॉक्स में वर्तमान में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर है। लेकिन लोड अधिक होने के कारण विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होती है।इसलिए यहां पर एक अतिरिक्त 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए।केंद्र के सुपरवायजर को बदला...

ट्रैक्टर हादसे में व्यक्ति की मौत

Image
टांडाबरुड(विशाल/राहुल)। बरुड से रोमचिचली जा रहे ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई दिमाग पूरा बाहर आ गया कन्या शाला के पास  हुआ हादसा यह घटना दोपहर 4:30 बजे की है जब सुकलाल अपने  ईंटों के भट्टे पर जा रहा था तो रास्ते में एक ट्रैक्टर वाले को हाथ दिया उसके साथ बैठकर अपने ईंटों के भट्टे पर जा रहा था जब कन्या शाला के पास ट्रैक्टर पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ने पर व्यक्ति नीचे गिर गया जब ट्रैक्टर की ट्राली का टायर उसके सिर पर फिर गया उसके बाद व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया बरुड थाना के अंतर्गत थाना के टीआई साहब मौके पर पहुंच गए और अपनी टीम द्वारा ट्रैक्टर को थाने पहुंचाया और व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेजा यह घटना दोपहर 4:30 बजे की है लोगों ने आसपास के बताया कि कि जब उन्होंने देखा व्यक्ति पूरा घायल हो चुका था और इस घटना को थाने पर बताया और थाने टीआई गेलोद् सेमलिया साहब अपनी टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

जुआ खेलते 06 आरोपी गिरफ्तार

Image
जुआरीयो के कब्जे से 5 विभिन्न कम्पनी के मोबईल, 3 मोटर साइकल व नगदी 18,100/- रूपये जप्त  कुल मश्रुका किमती 1,43,000/- रूपये पुलिस द्वारा जप्त  खरगोन । जिले के थाना मेनगाँव क्षेत्रानंतर्गत गुरुवार 6मई 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की सईद खान के मकान के पास बैडीपुरा बामखल में कुछ लोग ताश के पत्ते से रुपये पैसे की हार-जीत पर जुआ खिला रहा है | मूखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे के मुखबीर द्वारा बताये सईद खान के मकान के पास बैडीपुरा बामखल के बाहर घेराबंदी कर गठित टीम द्वारा दबिश दी गयी। पुलिस टीम द्वारा सईद खान के घर के पास जाकर देखा तो 06 व्यपक्तिा ताश पत्ते् हाथ में लिये हार जीत के दाव पर रूपये पैसो हिसाब कर रहे थे। उक्त 06 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया पकड में आये व्यक्तियों ने अपने नाम 1. सईद पिता अब्दुल रहीम उम्र 50 साल बैडीपुरा 2. सरदार पिता सत्तार खान उम्र 42 साल बैडीपुरा 3. श्याम पिता जगदीश सोलंकी उम्र 21 साल 4. दीपक पिता कमल सोलंकी उम्र 21 साल नि. कोण्डापुरा 5. इमरान पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 31 साल नि. झण्डा चौक घाटी मार्ग खरगोन 6. इमरान पिता फयाज ...