जुआ खेलते 06 आरोपी गिरफ्तार

जुआरीयो के कब्जे से 5 विभिन्न कम्पनी के मोबईल, 3 मोटर साइकल व नगदी 18,100/- रूपये जप्त 

कुल मश्रुका किमती 1,43,000/- रूपये पुलिस द्वारा जप्त 



खरगोन । जिले के थाना मेनगाँव क्षेत्रानंतर्गत गुरुवार 6मई 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की सईद खान के मकान के पास बैडीपुरा बामखल में कुछ लोग ताश के पत्ते से रुपये पैसे की हार-जीत पर जुआ खिला रहा है |

मूखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे के मुखबीर द्वारा बताये सईद खान के मकान के पास बैडीपुरा बामखल के बाहर घेराबंदी कर गठित टीम द्वारा दबिश दी गयी। पुलिस टीम द्वारा सईद खान के घर के पास जाकर देखा तो 06 व्यपक्तिा ताश पत्ते् हाथ में लिये हार जीत के दाव पर रूपये पैसो हिसाब कर रहे थे। उक्त 06 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया पकड में आये व्यक्तियों ने अपने नाम 1. सईद पिता अब्दुल रहीम उम्र 50 साल बैडीपुरा 2. सरदार पिता सत्तार खान उम्र 42 साल बैडीपुरा 3. श्याम पिता जगदीश सोलंकी उम्र 21 साल 4. दीपक पिता कमल सोलंकी उम्र 21 साल नि. कोण्डापुरा 5. इमरान पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 31 साल नि. झण्डा चौक घाटी मार्ग खरगोन 6. इमरान पिता फयाज खान उम्र 34 साल नि. संजय नगर खरगोन का होना बताया । उक्तस आरोपीयों के कब्जेौ से 52 ताश पत्तेम एवं 18,100/- रूपये, 5 विभिन्न कम्पनी के मोबईल किमती 35000/-रु, 3 मोटर साइकल किमती 90,000/-रु, कुल मश्रुका किमती 1,43,000/- रूपये को विधिवत जप्त किया गया । 

उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना मेनगाँव पर अपराध क्रमांक 183/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त, की गयी कार्यवाही में अनुविभिगीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन रोहित सिंह अलावा  के नेतृत्व में सायबर सेल से उनि. सुदर्शन कुमार, उनि. दीपक यादव व पुलिस लाईन से आर. दीपक तोमर, आर. मनीष पाठक, आर. सत्यभान, आर. तरूण, आर. अभिलाष डोंगरे, आर. मगनसिंह अलावा, आर. विजयेन्द्र वास्केल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार