सात समंदर पार फिर भी अपनी माटी से प्यार








अमेरिका से राजिल -सृष्टी जैन का फोटो

बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। देश के लिए जज्बा और अपनी माटी से स्नेह हो तो  कहीं पर भी रहकर सेवा की जा सकती है। अमेरिका में बसे राजिल जैन जो की अमेरिका में डाटा साइंटिस्ट है को जब पता चला कि देश एवं अपने गृह ग्राम बेड़ियां में आक्सीजन की काफी दिक्कत आ रही है तो उन्होंने तत्काल अपने पिता वीरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में दो आक्सीजन कंसंट्रेट मशीन बेड़ियां जैन समाज को भेज कर समाज एवं ग्राम में  किसी को भी जरूरत पड़ने पर देने हेतु भेजी । जैन समाज अध्यक्ष अजय शाह एवं पंकज जटाले ने बताया कि अब किसी जरूरत मंद को सरकारी हॉस्पिटल या अन्य जगह पर दौड़ नहीं लगाना पड़ेगी। डॉक्टर की चिठ्ठी पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।  ज्ञात रहे पूर्व में भी राजिल जैन  परिवार ने जैन धर्मशाला में कमरा निर्माण हेतु एक लाख रूपए की राशि  दान कि है । जैन के इस सराहनीय कदम की दिलीप पटेल, विनीत जैन,अपूर्व धनोते ने प्रशंसा कि।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार