विधायक बिरला ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

 


बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)।  विधायक सचिन बिरला ने मंगलवार को अपने गृह ग्राम  बेड़िया-डुडगांव के पासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया और भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से पाँच लाख रुपए प्रदान किए।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में बिरला ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से बेड़िया,डुडगांव और आसपास के ग्रामों  के पासी समाज को सामूहिक विवाह, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में काफी सहूलियत हो जाएगी। बिरला ने कहा कि हमारा लक्ष्य है क्षेत्र के सभी समाजों के पास उनका अपना सामुदायिक भवन हो।इसके लिए हम प्रयासरत हैं। 

पासी समाज के वरिष्ठ सीताराम केथवास ने कहा कि बेड़िया-   डुडगांव के पासी समाज को विगत कई वर्षों से सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी। विधायक बिरला ने पासी समाज की जरूरत को महसूस करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस राशि से सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन का  निर्माण कार्य आसान हो जाएगा। इस अवसर पर सरपंच मयाचंद भमोरिया,पासी समाज के शिवराम केथवास,राकेश केथवास,मोहन केथवास,बसंत केथवास आदि ने विधायक बिरला का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार