विधायक सचिन बिरला ने लगवाई कोविड 19 की पहली खुराक

बाइट- विधायक सचिन बिरला

बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। विधायक सचिन बिरला ने रविवार को अपने गृह ग्राम बेड़िया के शासकीय अस्पताल स्थित वेक्सीनेशन सेंटर पहुंचे।वेक्सीनेशन सेंटर में बिरला ने नागरिकों के साथ लाइन में लगकर काउंटर पर आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद ज्योति बिरला ने विधायक को वेक्सीन लगाई । इस दौरान फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। बिरला ने कहा कि वेक्सीन पूरी तरह निरापद और सुरक्षित है। वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है। इसलिए  सभी नागरिक निर्भय होकर वेक्सीन लगवाएं और स्वयं ,परिवार तथा समाज की सुरक्षा करें। बिरला ने व्यापारिक संगठनों, छोटे व्यापारियों, फल-सब्जी व्यवसायी, ठेले वाले व्यवसायी और दुकानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों से जल्द से जल्द वेक्सीनेशन करवाने की अपील की ईस अवसर पर कोरोना वालेटियर राजेंद्र नामदेव नरेन्द्र गावशिन्दे एव अशोक सोनी ने वेक्सीन सेंटर विधायक बिरला को बधाई दी





Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम