जेईई मेंस एवं नीट के परीक्षा के लिए विद्यार्थी नहीं होंगे परेशान
प्रशासन कर रहा है परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और लाने की व्यवस्था खरगोन 31 अगस्त 2020। जेईई मेंस 2020 की परीक्षाएं आज मंगलवार 1 सितंबर से 6 सितंबर तक तथा नीट 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर को पत्र जारी कर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें परिवहन सुविधा कराएं। वहीं इच्छुक परीक्षार्थियों को विकासखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय के नियत स्थान से जिस नगर में उनका परीक्षा केंद्र है वहां तक ले जाने एवं वापस लाने के लिए परिवहन सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराएं। इसके अलावा नगर के भीतर की परिवहन व्यवस्था तथा उसके निवास स्थान, ग्राम से विकासखंड मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय के नियत स्थान तक पहुंचने की व्यवस्था परीक्षार्थी को स्वयं वहन करनी होगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी को यह छूट होगी कि वे स्वयं के साथ एक अन्य व्यक्ति को भ...