Posts

Showing posts from August, 2020

जेईई मेंस एवं नीट के परीक्षा के लिए विद्यार्थी नहीं होंगे परेशान

प्रशासन कर रहा है परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और लाने की व्यवस्था खरगोन 31 अगस्त 2020। जेईई मेंस 2020 की परीक्षाएं आज मंगलवार 1 सितंबर से 6 सितंबर तक तथा नीट 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टर को पत्र जारी कर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें परिवहन सुविधा कराएं। वहीं इच्छुक परीक्षार्थियों को विकासखंड मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय के नियत स्थान से जिस नगर में उनका परीक्षा केंद्र है वहां तक ले जाने एवं वापस लाने के लिए परिवहन सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराएं। इसके अलावा नगर के भीतर की परिवहन व्यवस्था तथा उसके निवास स्थान, ग्राम से विकासखंड मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय के नियत स्थान तक पहुंचने की व्यवस्था परीक्षार्थी को स्वयं वहन करनी होगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षार्थी को यह छूट होगी कि वे स्वयं के साथ एक अन्य व्यक्ति को भ...

बीएससी, बीएचएससी व बीए तृतीय वर्ष के कार्यक्रम में भी हुआ आंशिक संशोधन

खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से संबंध विभिन्न संस्थानों में स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा खुली किताब परीक्षा प्रणाली (ओपन बुक सिस्टम) के माध्यम से आयोजित होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा के समस्त प्रश्न पत्र 7 सितंबर से विश्विद्यालय की वेबसाईट www.dauniv.ac.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि ऐसे समस्त परीक्षार्थी अपनी-अपनी कक्षा से संबंधित समस्त विषयों के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर ओपन बुक सिस्टम के माध्यम से हल कर उत्तरपुस्तिका ए-4 साईज के पेपर पर विश्व विद्यालय द्वारा जारी प्रथम पृष्ठ का प्रारूप भरकर एवं प्रत्येक प्रश्न पत्र की अलग-अलग उत्तर पुस्तिका 7 सितंबर से 12 सितंबर तक संग्रहण केंद्रों पर जमा कर सकेंगे। परीक्षा के संबंधित निर्देश एवं जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है। इन विद्यार्थियों को 3 सितंबर से प्राप्त होंगे प्रश्न पत्र प्राचार्य श्री देवड़ा ने बताया कि स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी विद्यार्थियों...

शिक्षक ने लगाई फांसी

राजपुर (सुनील गुप्ता) बड़वानी जिले के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक एक घर के पड़ोस में जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है मिली जानकारी के अनुसार राजपुर कबीर नगर में रहने वाले शिक्षक सुंदर लाल सोनी उन्हें अपने पड़ोस में खाली मकान में आत्महत्या कर ली है पुलिस ने शिक्षक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उसने मानसिक रूप से परेशान होने के चलते विभागीय कार्य समय पर न करने की बात कही है शिक्षक की पत्नी विकलांग है मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

नाबालिग बालिका के अपहरण में सहयोग करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत हुई खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्रीमती नीलम शुक्‍ला विशेष न्‍यायाधीश (पाक्‍सो एक्‍ट) इंदौर के समक्ष थाना देपालपुर के अप.क्र.162/2020 धारा 363, 366, 376(2)(एन) भादवि व धारा 5एल/6 पाक्‍सो एक्‍ट के आरोपी नागेश्‍वर पिता राधाकिशन भोई उम्र 40 साल निवासी ग्राम ब्राह्मण पिपलिया जिला इंदौर द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया एवं जमानत दिये जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन का लिखित विरोध करते हुए कहां गया कि अपराध गंभीरतम प्रकृति का है और आरोपी लंबे समय से पुलिस से छिप रहा है तथा फरियादीया ने अपने कथनों मे बताया है कि यदि आरोपी द्वारा मदद न की गई होती तो उसका अपहरण नही हुआ होता, यदि आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया तो वह फरियादी एवं साक्षियों को डराएगा, धमकाएगा और राजीनामे के लिए दबाव बनाएगा। अत: आरोपी का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाएं। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरोपी का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।   अभियोजन की कहानी इस प्रक...

02 देशी पिस्टलल सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। विगत कुछ दिनों से जिला खरगोन में अवैध हथियारों के परिवहन, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखने हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया । अवैध हथियारों के सप्लाई व निर्माण के संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशनि में एवं अति. पुलिस अधीक्षक खऱगोन जितेन्द्र सिंह पवॉर,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगांव राजाराम अवास्या के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।    इसी तारत्मय में दिनांक 30.08.2020 को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि, एक सिकलीगर लखापुर फाटे पर खडा है,जिस पर घेराबंदी की गई ।    उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक गैहलोद सेमलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम में प्रआर.169 दुर्गेश विश्वकर्मा,आर.08 अनिल किराडे,आर. 649 शशांक चौहान,आर. 691 रितेश,आर. 420 महिपाल,आर.चालक 300 राहुल को टीम में शामिल किया गया ।     पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यावाही करते हुवे मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर लखापुर फाटा पहुँचा जहॉ पर एक सरदार की वैशभूषा में...

चोरी के आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1- राहुल पिता छोटेलाल मीना उम्र 25 वर्ष निवासी शुजालपुर मंडी हाल मुकान टपरा मोहल्‍ला कालापीपल मंडी  2- मनोज पिता शिवनाराण अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास आवास कालोनी कालापीपल मंडी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया।  श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार फरियादी शंकर दिनांक 27/08/2020 को अपनी मोटरसायकल क्रमांक एमपी 37एम7125 हिरो डिलक्‍स से शुजालपुर आया था। शुजालपुर से जाते समय करीब 12 बजे कालापीपल में सीहोर चौराहे पर शेरावाली होटल पर चाय पीने के लिए रूक गया था। गाडी होटल के सामने खडी की थी, चाय पीने के बाद अंदर से बाहर आया तो उसकी मोटरसायकल नही थी। उसने मोटरसायकल की तलाश आसपास की लेकिन कोई पता नही चला। जिसकी रिपोर्ट उसने थाना कालापीपल पर की थी। आज दिनांक 31/08/2020 को आरोपीगण को पुलिस ने न्‍या...

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सांसद ने किया दौरा

Image
खरगोन 31 अगस्त 2020। क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल सोमवार को कसरावद जनपद के विभिन्न गावों का भ्रमण किया। अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद श्री पटेल ने खेतों में बैठकर किसानों के साथ सलाह-मशवरा करते हुए कहा कि मप्र शासन किसानों के लिए चिंतित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सांसद व विधायकों को प्रभावित किसानों के साथ उनकी फसलों का अवलोकन करने के लिए कहा है। सांसद श्री पटेल कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मलतार, सिनगुन व उबदी गांव में किसानों के बीच जाकर सोयाबीन, मिर्च और कपास की फसलों का अवलोकन किया। किसानों से उनके खेतों में ही बैठकर चर्चा करते हुए सांसद श्री पटेल ने किसानों की मंशा जानी। सांसद श्री पटेल ने किसानों से कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। किसानों द्वारा सांसद व विधायकों को जो प्रतिक्रियाएं प्राप्त होगी, उसी पर शासन निर्णय करेगी। पीएम फसल बीमा वाले किसानों को 100 क्लेम दिलाने का रहेगा प्रयास सांसद श्री पटेल ने कहा कि जिन किसानों ने पीएम फसल बीमा कराया है, उन किसानों को वे 100 प्रतिशत क्लेम दिलाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा सांसद...

जुलूस के रूप में जाकर नहीं करे विसर्जन

Image
खरगोन 31 अगस्त 2020। आज मंगलवार को अनंत चतुर्दशी अवसर पर गणेश प्रतिमाओं व ताजियों के विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा व्यवस्था की गई है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि कालिका माता मंदिर के सामने गणेश प्रतिमाओं तथा कुछ दूरी पर ताजियों के विसर्जन के लिए पृथक-पृथक कुंड बनाए गए है। इन कुंडों पर विसर्जन के लिए सिर्फ दो व्यक्ति ही आ सकते है। जुलूस में आकर विसर्जन करना प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा घरों से प्रतिमाएं एकत्रित करने के लिए नपा द्वारा 8 वाहन निर्धारित किए गए है, जो मोहल्लों में जाकर प्रतिमाएं और ताजिऐ एकत्रित करेंगे। इन वाहनों पर नपा के दो कर्मचारी तथा दो कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे।

मंडलेश्वर में नर्मदा में आई बाढ़ से जीवन हुआ पानी- पानी

Image
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। ओम्कारेश्वर बांध के सभी गेट खुलने से नर्मदा जी के जलस्तर के बढ़ने के कारण नर्मदा जी के किनारे जीवन यापन कर रहे लोगो के घरों में पानी आ जाने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसे देखते हुए कहार समाज के लोगो ने अपनी धर्मशाला में उन्हें रहने का आसरा दिया।वही नगर में कई इलाकों में पानी भरने से नगर परिषद द्वारा बाढ़ पीड़ितों को निकट सुरक्षित स्थानों जैसे राजपूत धर्मशाला, कपिल मठ गंगाझिरा,अम्बेडकर भवन व शासकीय स्कूल परिसर में ठहरने की व्यवस्था की गई है। बता दे सभी बाढ़ पीड़ितों के खाने की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जा रही है और समय समय पर नगर परिषद की टीम व क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा व्यवस्था का अवलोकन किया जा रहा है। इस आपदा से सामना करने हेतु नगर परिषद के सीएमओ घनश्याम मचार , नोडल अधिकारी संजय कलोसिया, पार्षद गोपाल केवट , कैलाश वर्मा व नगर परिषद की टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों से चर्चा कर उन्हें उचित व्यवस्था मुहैय्या करवाई जा रही है।   विधायक डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ जी ने आज मण्डलेश्वर घाट का निरीक्षण किया मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। विधायक डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ जी ने आज मण्डलेश्वर घाट...

पिछले 24 घंटे में 710 की नेगेटिव व 36 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

खरगोन 31 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 36  मरीजों की पुष्टि की गई है। जबकि 2 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यू हो चुकी है। इनमें महेश्वर जनपद का 2 वर्षीय बालक और बीटीआई रोड़ की 49 वर्षीय महिला की मृत्यू हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 वर्षीय बालक की 29 अगस्त को पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इनका उपचार इंदौर के मयूर अस्पताल में चल रहा था। बालक की मृत्यू 29 अगस्त को ही हुई। वहीं 15 अगस्त को पॉजिटिव हुई बीटीआई रोड़ की 49 वर्षीय महिला का उपचार इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। इनकी मृत्यू 21 अगस्त को उपचार के दौरान हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 25 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1573 मरीज है। इनमें 1259 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 28 की मृत्यू तथा 286 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 710 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 695 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 190 कंटेनमेंट एरि...

लूट के आरोपीगण को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण  1- मनोज पिता शिवनारायण अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास आवास कालोनी कालापीपल मंडी  2- शरद मेवाडा पिता भगवानसिंह मेवाडा उम्र 19 वर्ष निवासी कालापीपल का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 09/05/2020 को फरियादी महेश मीना अपने निजी ऑटो रिक्‍शा मे सीहोर से किराने का सामान लेकर अरनियाकलॉ राजेन्‍द्र के यहां पर देने गया था। जब वह सामान देकर वापस सीहोर आने लगा तब लसुल्डिया मलक कांकड के पास करीब शाम 4:30 बजे दो अज्ञात व्‍यक्ति मोटर सायकल से आये और गाडी रोकने को कहां तो वह रूक गया था तब दोनो व्‍यक्ति ने उसकी जेब मे रखे 200-200 रूपये के नोट 20000 रूपये व 500-500 रूपये के नोट 20000 व 100-100 के नोट 2500 रूपये कुल 42500 रूपये और एक मोबाईल सेमसंग कम्‍पनी का सीम नंबर 7089929763 उससे छीन कर ले भागे। फरियादी ने सीहोर पहुंचने के बाद अपने सेठ को घटना की बात बताई। रात होने से दु...

घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का तीसरा जमानत आवेदन भी निरस्त

शाजापुर। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी विक्रम पिता नारायण लाल मालवीय उम्र 28 वर्ष निवासी रूपापुरा थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर का तीसरा जमानत आवेदन पत्र भी निरस्त किया गया।   जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 20/06/20 को पीडिता अपने घर पर थी । दोपहर करीब ढाई बजे आरोपी विक्रम उसके घर के अंदर घूस आया और उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया और बोला की अगर ये बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा। शाम को उसका पति घर आया तो पीडिता ने उसे घटना बताई। पीडिता ने थाना सुंदरसी पर उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाई थी । अनुसन्धान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। तभी से आरोपी जेल में है।  अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक लोक अभियोजक शाजापुर निर्मल सिंह चौहान द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया। अमानत में खयानत करने वाले शासकीय सेवक का जमानत आवेदन निरस्त शाजापुर। शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली, द्वारा आरोपी मांगीला...

सब जेल महेश्वर से फरार दो कैदी में से एक कैदी अब भी जेल गिरफ्त से दूर

Image
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। 29 सितंबर 2020 को सब जेल महेश्वर से दीवार फांद कर फरार 02 कैदी में से 01 कैदी को पकड़ा तथा 01 कैदी अभी फरार होने में कामयाब, फरार कैदी में से विकास पिता भगवान धारा 376 भा.द. वि. निवासी करौंदिया खुर्द थाना करही को सब जेल मंडलेश्वर के स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर प्रहरी अंबाराम पारगी द्वारा पकड़ा गया एवं अन्य कैदी नानूराम पिता शिवलाल धारा 457 ,380 भा. द .वि. निवासी ग्राम कोटबारखुर्द थाना बलवाड़ा बड़े-बड़े अनाज एवं बारिश का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । गिरफ्त कैदी में विकास पिता भगवान को पकड़ने में सब जेल मण्डलेश्वर में पदस्थ प्रहरी भूपेंद्र वर्मा ,प्रहरी  राहुल तिवारी ,प्रहरी अलपसिंह चौहान ,प्रहरी अम्बाराम पारगी ,प्रहरी मेहताब बामनिया ,प्रहरी नरेंद्रसिंह राजपूत , मु. प्र.अर्जुनसिंह देवड़ा ,प्रहरी आजम खान एवं प्रहरी राममोहन का सहयोग रहा । जेल अधीक्षक ऐश्वर्या मिश्रा द्वारा जेल टीम गठित कर एक और अन्य बंदी की तलाश जारी है जो अब तक फरार है।

श्री राम मंदिर निर्माण शुरू होने से 1100 किमी की पदयात्रा पर निकले यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा का युवाओं ने किया स्वागत

Image
गुजरी(शिवम् कर्मा)। युवा हिंदूवादी नेता व यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा का पदयात्रा के दौरान पलाश होटल पर हिन्दू समाज संगठन मोहना के द्वारा स्वागत किया गया। हिन्दू युवा संगठन मोहना के मोहित सोनेर व श्याम सिंह राजपूत ने बताया कि श्री राणा ने राम मंदिर निर्माण शुरू होने से आभार व्यक्त करने के लिए बड़ी माता मंदिर बिजासन के दर्शन करके पदयात्रा शुरू की है। वे प्रतिदिन 40 किमी की पदयात्रा करते हुए 45 दिन में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे। पैदल यात्रा उज्जैन काशी मथुरा होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। पलाश होटल के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग से गुजरने के दौरान हिन्दू समाज संगठन मोहना के युवाओं द्वारा स्वागत कर यात्रा का समर्थन किया गया। इस दौरान संगठन के श्याम सिंह राजपूत नीतिन पटेल शुभम पटेल मोहित सोनेर आदि मौजूद थे।

नगर मण्डलेश्वर के पवन सिटोले द्वारा किया गया रक्त दान

Image
मण्डलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर के पवन सिटोले द्वारा खरगोन स्वास्थ्य हॉस्पिटल में किया गया रक्त दान आपको बता दे कि खरगोन जिले में और भी कही रक्त समितियां चल रही है जो निःस्वार्थ भाव से रक्त दान करते है जिससे किसी जरूरत मंद की जान बच सके पवन सिटोले सरदार वल्लभ भाई पटेल मण्डलेश्वर के छात्र है | और समाज की सेवा में हमेसा आगे रहते है पवन का कहना है कि ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है। - ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है। - देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है, जबकि सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है। इस लिए रक्त दान करना चाहिए

प्रकृति वंदन कार्यक्रम से प्रेरित होकर श्रृंखला संस्था ने किया पौधारोपण

Image
रोपे गए पौधों की देखरेख के लिए मातृशक्ति ने ली जिम्मेदारी खरगोन। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के आव्हान पर आज पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम हुए । रविवार को प्रकृति वंदन कार्यक्रम में जिले के लोग भी ऑनलाईन शामिल हुए। प्राकृतिक वंदन की अपील पर कई परिवारों ने घर के आंगन में लगे पौधो का पूजन.अर्चन और वंदन कर उसकी सुरक्षा व संवर्धन का संकल्प लिया।  उक्त आयोजन से प्रेरित होकर अखिल शिक्षा एवं समाज सेवा समिति की इकाई श्रृंखला द्वारा भोकले कॉलोनी स्थित बगीचे में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां संस्था के प्रमुख शुभम जायसवाल, भोकले कॉलोनी एवं सरस्वती नगर कॉलोनी की महिलाओ द्वारा तुलसी पूजन कर करीब 100 पौधे रोपे गए। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने इन पौधों की देखरेख कर इन्हें पेड़ बनाने का संकल्प भी लिया, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे और वातावरण में शुद्ध हवा मिलती रहे। कार्यक्रम के दौरान जायसवाल ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाने में पेड़.पौधों का बेहद महत्व होता है। पेड़.पौधे न रहें तो मानव जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। यही कारण है कि संस्था ऐसे स्थानों का चयन ...

जेईई मेंन और नीट 2020 के लिए विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा

भोपाल 30 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है जो इस साल जेईईमेन और नीट 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं ।इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या ना हो, इस उद्देश्य से आने जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा ।इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्य प्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां ) उल्लेख करना होगा ।संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा । यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।  

एनडीपीएस एक्‍ट के प्रकरणों के लिए गठित टास्‍क फोर्स में इंदौर जिले के डीपीओ मो. अकरम शेख बनाए गए सदस्‍य

Image
टास्‍क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा, विवेचक को मिलेगी सहायता  इंदौर। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा की गई थी एवं एनडीपीएस एक्‍ट के लिए राज्‍य समन्‍वयक के तौर पर पूर्व में ही मो. अकरम शेख को प्रभारी समन्‍वयक बनाया गया था तथा पूरे प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई थी। दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा के द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्‍यीय विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस विशेष टास्क फोर्स में इंदौर से डीपीओ/प्रभारी उपसंचालक (अभियोजन) श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) तथा रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को शामिल किया गया है। मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबं...

पिछले 24 घंटे में 361 की नेगेटिव व 29 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

खरगोन 30 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 27 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1537 मरीज है। इनमें 1234 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 26 की मृत्यू तथा 277 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 361 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 653 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 182 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। जिले में हुई 32.2 औसत वर्षा खरगोन। पिछले 24 घंटे में जिले की 10 तहसीलों में 32.2 औसत वर्षा हुई है। इस तरह जिले में 1 जून से 30 अगस्त तक की स्थिति में 705.5 औसत वर्षा हो चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गोगावां में 50 मिमी, सेगांव में 46, बड़वाह में 45, सनावद में 33, भीकनगांव में 30, खरगोन में 29.6, महेश्वर में 27, कसरावद में 25, झिरन्या में 19 तथा भगवानपुरा में 17 मिमी वर्षा हुई है। वहीं रविवार को भी खरगोन सहित अन्य तहसीलों में बा...

ओपन बुक प्रणाली सिस्टम के कार्यक्रम में किया आंशिक संशोधन

खरगोन 30 अगस्त 2020। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से संबंध विभिन्न संस्थानों में संचालित बी-कॉम (आनर्स) तृतीय वर्ष के कोविड-19 के कारण शेष रहे प्रश्न पत्रों का खुली किताब परीक्षा प्रणाली (ओपन बुक सिस्टम) के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। आंशिक संशोधन अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा फार्म में भरे गए विकल्प के अनुसार शेष अनिवार्य/वैकल्पिक प्रश्नपत्रों का चयन करके उत्तर पुस्तिका निर्धारित उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र पर निर्धारित प्रारूप में जमा करें। परीक्षार्थी अपनी लिखित उत्तर पुस्तिकाएं अंतिम तिथि के पूर्व भी कार्यालयीन समय में संग्रहण केंद्र पर जमा कर सकते है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि बी-कॉम (आनर्स) तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शोध पद्धति, बैंकिंग विधि एवं व्यवहार तथा अप्रत्यक्ष कर विधि एवं व्यवहार के प्रश्न पत्र 7 सितंबर तक अपलोड होंगे। वहीं लिखित उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। प्राचार्य श्री देवड़ा ने बताया कि समस्त प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट ूूूण्कंनदपअण्ंबण्पद पर अपलोड किए जाएंगे तथा इसकी...

निचलियों बस्तियों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में भेजा गया

Image
खरगोन 30 अगस्त 2020। जिले में नर्मदा नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। खंडवा स्थित डेम से गेट खोलने की जानकारी मिलने के बाद से जिले की सभी तहसीलों के अमले को अलर्ट कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जनपद और राजस्व विभाग के अमले के साथ-साथ अन्य मैदानी अमले को भी निर्देशित किया है। नर्मदा नदी से सटे ऐसे गांव जो निचली बस्ती के तौर पर चिंताजनक स्थिति में है। उन गांवों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। कसरावद और महेश्वर एसडीएम श्री संघप्रिय ने बताया कि निचली बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर बनाएं गए राहत शिविर में शिफ्ट कर भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई है। 386 परिवारों के 1779 व्यक्तियों को किया शिफ्ट प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरावद तहसील के 18 गांवों में 87 परिवारों के 437 व्यक्तियों को 22 राहत शिविरों में और महेश्वर तहसील के 7 गांवों में 109 परिवार के 480 व्यक्तियों को 5 राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह बड़वाह और सनावद तहसील में भी बचाव व राहत के कार्य किए गए है। बड़वाह एसडीएम श्री मिलिंद ढोके न...

बिजली के खंबो की चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में

खरगोन। जिला खरगोन के थाना गोगॉवा में दिनांक 02.08.2020 से 19.08.20 के बीच में ग्राम अंदड नहर के किनारे लगे बिजली के16 लोहे के खडे पोलों को गैस कटर से काटकर अज्ञात बदमाश चोरी कर कीमती 3 लाख 20 हजार रु.के खंबे ले गये थे । तथा इसी प्रकार दिनांक 19-20/8/20 की दरमियानी रात में ग्राम रेहगांव में भी बिजली के लोहे के 18 पोल खडे कुल किमती 3 लाख 60 हजार रु. अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये । जिस पर ठेकेदार राजेश पिता जगदीश रघुवंशी उम्र 47 साल निवासी पहाडसिंहपुरा खरगोन की रिपोर्ट पर थाना गोगॉवा पर अप.क्र.297/20 धारा 379 भादवि तथा अपराध क्रमांक 298/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।   थाना गोगॉवा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने माल मश्रुका तथा अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु निर्देश दिये थे। उक्‍त निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह पँवार के एवं एसडीओपी भीकनगॉव राजाराम अवास्‍या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोगॉवा प्रकाश वास्‍कले के नेतृत्‍व में पुलिस थाना गोगॉवा से टीम तैयार की जाकर आवश्यक निर्देश देकर माल मुल्जिम की ...

महेश्वर सब जेल से दो फरार कैदी में से एक पकड़ाया

Image
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। महेश्वर जेल की बड़ी खबर, सब जेल महेश्वर से फरार दो कैदियों में से एक को पकड़ लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने में मंडलेश्वर जेल के सभी कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे। दिनांक 29 अगस्त 2020 को सुबह 11:00 बजे जेल में खिड़की के आसपास के किनारों को निकाल कर वहां से भागने में कामयाब हो गए हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेल प्रहरी की लापरवाही के चलते यह हुआ हे. दीवार कूदकर फरार हुए दो कैदी – पहला कैदी जिसका नाम विकास, पिता भगवान, निवासी करौंदिया खुर्द, थाना करही, जिसकी आईपीसी धारा 376 एवं दूसरा कैदी नानूराम पिता शिवलाल, निवासी कोर्ट बार खुर्द, थाना बलवाड़ा, जिसकी धारा 452 एवं 380 मैं महेश्वर जेल से फरार हो गए थे। पुलिस टीम के सर्च ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी आरोपियों के फरार होने की सुचना मिलते ही फरार कैदियों को ढूंढ़ने में सर्च ऑपरेशन शुरू हुवा. और फरार कैदी में से एक कैदी विकास पिता भगवान को 5 घंटे की तलाशी बाद मंडलेश्वर जेल पर पदस्थ प्रहरी, अंबाराम पारगी के द्वारा एक कैदी को खेतों में से ढूंढ कर पकड़ लिया गया है. मंडले...

आटों से शराब की तस्करी करने वाले आरोपियो की जमानत हुई खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि श्रीमती अर्चना रघूवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महू के न्यायालय में थाना सिमरोल के अपराध क्रमांक 264/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में जेल में निरूद्व आरोपीगण संतोष पिता बेाखार, सावन पिता संतोष खलघाट खरगेान के द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्री बलबहादुर सिंह अलावा के द्वारा वीसी के माध्‍यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा गया कि, अपराध गंभीर प्रकति का हैं यदि आरोपीयों को जमानत का लाभ दिया गया तो फिर से शराब की तस्‍करी करेंगे तथा आरोपी के फरार होने की भी पूर्ण संभावना हैं। अत: आरोपीयों का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जायें। माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपीयों का जमानत आवेदन निरस्‍त कर किया गया। अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि थाना सिमरोल के सामने वाहन चेंकिग के दौरान एक आटो रिक्‍शा जिसका नम्‍बर MP09 LQ 7949 को रोका तथा ऑटो को चेक किया । आटो रिक्‍शा को चेक करने पर पांच काटून में व्‍हीस्‍की व रम तथा...

राजपुर न्यायालय परिसर को आईएसओ अवार्ड प्राप्त

Image
राजपुर(सुनील गुप्ता)। बड़वानी जिले के न्यायालय परिसर राजपुर को आईएसओ अवार्ड मिला है जिले में कुल 5 न्यायालय परिषर है ओर सभी 5 न्यायालय परिसर आईएसओ अवार्ड से नवाजे जा चुके है जिसके बाद बड़वानी जिला प्रदेश में पहला जिला बन गया है, जहाॅ के समस्त न्यायालय भवन आईएसओ अवार्ड प्राप्त है  जिला सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे ने आज पत्रकारों से चर्चा में ये बात कही उनके अनुसार उनके कार्यकाल में सर्वप्रथम सन 2018 में खेतिया न्यायालय परिसर को आईएसओ अवार्ड मिला था, जिसके बाद सन 2019 में जिला न्यायालय परिसर बड़वानी को आईएसओ अवार्ड से नवाजा गया था ओर अब इसी माह 2020 में जिले के शेष 3 न्यायालय परिसर सेंधवा, अंजड़, राजपुर को भी आईएसओ अवार्ड मिल जाने से बड़वानी जिला देश में पहला जिला बन गया है, जिसके समस्त न्यायालय परिसर आईएसओ अवार्ड से पुरस्कृत है जिला न्यायालय ने राजपुर में पूरी कोर्ट परिसर का जायजा लिया और सभी वकीलो से चर्चा की।

एनडीपीएस के प्रकरणों के लिये अभियोजन पुलिस महानिदेशक ने किया टास्क् फोर्स का गठन

Image
टास्क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा विवेचक को मिलेगी सहायता शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया गया कि, अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा कर प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तरीय एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई । दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्यीेय विशेष टास्क् फोर्स का गठन किया गया । इस विश्‍ेाष टास्क फोर्स में रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन, श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) डीपीओ इंदौर एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को रखा गया है। विदित हो कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थान में विशेषज्ञ के रूप में पुलिस, अभियोजन, नारकोटिक्स, एनसीबी आदि इकाईयों को व्याख्यान व प्रशिक्षण देते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की ओर...

एडीपीओ श्रीमती भदौरिया अब लोकायुक्‍त के मामलो में भी करेंगी पैरवी राज्‍य समन्‍वयक (वन एवं वन्‍यप्राणी) के साथ साथ लोकायुक्‍त प्रकरणो में भी रखेंगी शासन का पक्ष

Image
भोपाल। मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि लोक अभियोजन म.प्र के संचालक/ महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा डीपीओ कार्यालय भोपाल में पदस्‍थ एडीपीओ श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया के उत्‍कृष्‍ट कार्य तथा कर्तव्‍य समर्पण को देखते हुए भ्रष्‍टाचार से संबंधित लोकायुक्‍त मामलो के विशेष न्‍यायालय में शासन की ओर पैरवी करने के लिये नियुक्‍त किया गया है। विदित है कि श्रीमती भदौरिया को वन एवं वन्‍यप्राणी से संबंधित मामलो में राज्‍य समन्‍वयक पूर्व में नियुक्‍त किया गया था, उनके द्वारा प्रदेश के विभिन्‍न जिलो में वन एवं वन्‍य प्राणी से संबंधित गम्‍भीर प्रकरणो में वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से भी शासन का पक्ष रखा जाता है, उनके द्वारा कई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तस्‍करो को सजा भी दिलाई गयी है, उनके इस उल्‍लेखनीय कार्य को देखते हुए संचालक लोक अभियोजन द्वारा कई बार उनकी प्रशंसा की गयी है। श्रीमती भदौरिया के लोकायुक्‍त के प्रकरणो में नियुक्ति पर उप संचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय‍, एडीडीपो श्री आशीष त्‍यागी, श्रीमती कोमिला किरतानी, पीआरओ भोपाल ...

देजला देवाड़ा जलाशय हुआ ओवरफ्लो

Image
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)।  देजला देवाड़ा जलाशय हुआ ओवरफ्लो स्पेल निकासी से पानी बह निकला है। गत वर्ष जलाशय 8अगस्त को ही ओवरफ्लो हो गया था इस बार औसतन बारिश से जलाशय 19दिन देरी से हुआ ओवरफ्लो । बता दे कि देजला देवाड़ा जलाशय को देखने दूर दूर से सैलानी आते है। और यहाँ की हरीभरी पहाड़ियों को देखकर आनन्दित हो जाते है। यह जलाशय 635हेक्टेयर में फैला है और इसकी पानी संग्रहन की क्षमता 50.29मिलियन क्यूबिक मीटर है।

प्रकृति वंदन कार्यक्रम से जुड़ें हर वर्ग के लोग: सांसद पटेल 

Image
खरगोन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 30 अगस्त को देशभर में प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य प्रकृति की वंदना करके उसकी सुरक्षा एवं संरक्षा का संकल्प लेना है। जिले में भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसको लेकर सांसद गजेंद्र पटेल सहित ने भी जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया है। शनिवार को भी उन्होंने कार्यकर्ताओं सहित आमजन से प्रकृति के प्रति कृतज्ञ होने की अपील करते हुए कहा कि प्रकृति के प्रति गैर जवाबदेह होने की वजह हम कई तरह के संक्रमण के खतरों से घिरते जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम् पूज्य सरसंघचालक श्रधेय डॉ. मोहनराव भागवतजी का सानिध्य एवं मार्गदर्शन इस कार्यक्रम में प्राप्त होगा। जिसमें हम प्रत्यक्ष शामिल नहीं हो सकते है, इसलिए घरों पर ही रहकर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लेने एवं प्रकृति वंदन के इस अभिनव कार्यक्रम में पंजीयन हेतु दी गई लिंक पर क्लीक करें। इसके अलावा अपने निवास में वृक्ष अथवा गमले में लगे पौधे की सपरिवार एक साथ बैठकर पूजन वंदन करें। भाजपा ...

घर से नाराज होकर दो बालिका बीना बताये जाने वाली दस्तयाब

खरगोन। घटना दिनांक 29/8/2020 को करीबन सुबह 04 बजे दो बालिका उम्र 14 वर्ष एवं 09 वर्ष निवासी बैडिया की अपने घर के पास लेट्रीन करने गई थी,जो घर वापस नही आयी एक दम से गायब हो गयी तब बालिकाओ की मॉं फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 250/2020 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।  घटना बालिकाओ से संबंधी होने से घटना काफी गंभीर थी । घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया । उक्त सूचना मिलने पर तत्परता से पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन जितेन्द्र सिंह पंवार व अनुविभागिय अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैड़िया सौरभ बाथम द्वारा स्वयं एक टीम बनाकर तथा अन्य चार पुलिस टीम का गठन किया गया । एक पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा आस पास सर्च किया गया । दुसरी पुलिस टीम द्वारा गुम बालिकाओं के स्कुल से संबधित जानकारी एकत्रित की गई, तीसरी पुलिस टीम द्वारा बालकिओ के घर के आस-पास,मोहल्लो में करीब 150 घरो मे पुछताछ की गयी तथा आसपास के खेतो मे तलाश की गयी । ...

ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया/सत्यापन व शुल्क भुगतान को लेकर समय सारणी की जारी

खरगोन 29 अगस्त 2020। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2020-21 में एनसीटीई के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड एवं बीएडएमएड (एकीकृत 3 वर्षीय) तथा बीएबीएड, बीएससीबीएड एवं बीएलएड में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया/सत्यापन तथा शुल्क भुगतान के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संशोधित निर्देश जारी किए गए है। विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि द्वितीय चरण में नवीन पंजीयन कराने वाले एवं पूर्व पंजीकृत, लेकिन सत्यापन न कराने वाले आवेदकों को निर्धारित शासकीय महाविद्यालयों के हेल्प सेंटर पर उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य है। यदि आवेदक किसी कारणवश स्वयं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो सकते है, उस स्थिति में आवेदक के अभिभावक निर्धारित हेल्प सेंटर पर उपस्थित होकर दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करा सकेंगे। एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी आवेदक को सीट आवंटन के उपरांत शुल्क जमा करने के लिए किसी भी हेल्प सेंटर/संस्था पर जाने की आवश्यकता नहीं है। शुल्क जमा करने के लिए सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करते...

घरेलू बिजली बिल की 31 अगस्त तक की बकाया राशि आस्थगित की गई

खरगोन 29 अगस्त 2020। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत निम्न आय वर्ग वाले सभी एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त तक की बकाया राशि को आस्थगित करने के आदेश ऊर्जा विभाग के सचिव आकाश त्रिपाठी ने जारी किए है। उन्होंने तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालकों को निर्देशित किया है कि एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को आगामी सितंबर एवं अक्टूबर 2020 में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी किए जाए एवं पूर्व बकाया एवं सरचार्ज राशि का समावेश न किया जाएं। इस श्रेणी में माह सितंबर में जारी होने वाले देयकों में केवल मासिक खपत का देयक जारी होगा अर्थात उसमें कोई भी पिछली बकाया राशि एवं एरियर्स सम्मिलित नहीं होंगे। माह अक्टूबर 2020 के देयकों में मासिक खपत देयक के साथ यदि किसी उपभोक्ता द्वारा माह सितंबर का देयक नहीं भरा गया है, तो उसकी बकाया राशि मय सरचार्ज के शामिल होगी। आस्थगित बकाया राशि (31 अगस्त की स्थिति में) के बारे में पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। इन निर्देशों का कड़ाई से समय पर पालन सुनिश्चित करने और बिलिंग सॉफ्टवेयर में...

लॉकडाउन को लेकर नवीन आदेश जारी

खरगोन 29 अगस्त 2020। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने रविवार के लॉकडाउन को लेकर नए आदेश जारी किए है। अब प्रत्येक रविवार को अत्यावश्क सेवाओं से जुडी दुकानें जैसे- दूध, मीट, सब्जी/फल दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। वहीं पेट्रोल पंप एवं मेडिकल की दुकानें पूर्व निर्धारित समयानुसार खुली रहेगी तथा गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी की जा सकेगी। इसके अलावा मदिरा दुकानें एवं उद्योग पर नए आदेश लागू नहीं होंगे। रोजाना पूर्ववतः रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा। इस समयावधि में अत्यावश्यक एवं चिकित्सा आवश्यकता को छोड़कर लोगों का घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कोरोना के संबंध में वाट्सअप, फेसबुक व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता धारा 188 के तहत कार्यवाही करने के भी आदेश जारी किए है। वहीं जिले की समस्त नगर पालिकाएं रविवार को दोपहर 12 बजे से सामुदायिक स्थानों पर ब्ली...

एनएसयूआई ने कि महाविद्यालयीन छात्रों की फीस माफी की मांग, सौंपा ज्ञापन

Image
खरगोन। कोरोना के कारण स्कूल.कॉलेज सभी बंद है, फिर भी निजी स्कूलों सहित शासकिय महाविद्यालयों में भी पालकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने शासकिय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रजत डंडीर, जिलाध्यक्ष विक्रांत दांगी ने बताया कि जिला आदिवासी बाहुल्य होकर यहां ज्यादातर लोग किसान, मजदूर एवं गरीब परिवार निवासरत है। वर्तमान में कोरेाना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से लगभग हर वर्ग के लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे है, बावजूद इसके शासन ने अभी तक बच्चों की फीस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में पालक अपने बच्चों की फीस भरने में असमर्थ है। छात्रों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी फीस कम से 4 से 6 माह की फीस माफ कि जाए। फीस माफी से पालको को सहायता भी मिलेगी और वह अपने बच्चों को आगे उच्च शिक्षा के लिए सहयोग कर सकेंगे। छात्रों ने फीस माफी नहीं होने पर उग्र आंदेालन की चेतावनी दी है। इस दौरान रजत शर्मा, निक्कू बछाने, निलेश सागोरे, अक्षय परमार, ऋषभ टाक, शुभम कुमावत आदि मौजूद थ...

कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने तहसील के दो प्रमुख नगरों में निकाला फ्लैगमार्च

Image
कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने तहसील के दो प्रमुख नगरों में निकाला फ्लैगमार्च, कोरोना संक्रमण रोकने के साथ साथ, अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं एवं मुहर्रम पर ताजियों के नर्मदा में विसर्जन प्रतिबंध पर कड़ाई से पालन करने का संदेश। मंडलेश्वर(अमन वर्मा) । जिले मे अचानक बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने महेश्वर तहसील के दो प्रमुख नगर महेश्वर एवं मण्डलेश्वर के मुख्य मार्गो पर फ्लैगमार्च निकाला। महेश्वर एवं मण्डलेश्वर में निकाले फ्लैगमार्च में एसडीएम (अतिरिक्त प्रभार) संघप्रिय के नेतृत्व में नगर परिषद एवं थाना प्रशासन ने नगर के मुख्य मार्ग पर फ्लैगमार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा अनोउंसमेन्ट द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी संदेश प्रसारित किए। नगर परिषदकर्मीयो में हाथों में फ्लेक्स एवं बैनर लेकर भी संक्रमण संबंधी संदेश प्रसारित किए। दोनो नगरों के थाना प्रशासन ने फ्लैगमार्च में प्रशासन की टिम के पीछे कदमताल किया। एसडीओपी मान सिंह ठाकुर, तहसीलदार देव शर्मा, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया एवं अनिल मोरे दोनो नगरों में निकाले...

अवैध शराब की तस्‍करी करने वाले आरोपी की हुई जमानत याचिका खारिज

इंदौर । जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री नितिन कुमार मुजाल्‍दा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील सांवेर जिला इंदौर के समक्ष थाना सांवेर के अप.क्र. 102/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तारशुदा आरोपी जितेन्‍द्र पिता गोपाल परमार जाति नायक उम्र 24 साल निवासी पीरझलार थाना बडनगर जिला उज्‍जैन के द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया था और जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया । अभियोजन की ओर से श्री विशाल गुप्‍ता एडीपीओ द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा गया कि यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो पुन: अपराध करेगा एवं आरोपी के फरार होने की संभावना है। आरोपी का अपराध गंभीर प्रकृति का है। अत: जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाए । अभियेाजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरेापी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया । अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि थाना सांवेर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुई कि एक व्‍यक्ति अधिक मात्रा में अवैध शराब एक टाट के बोरे में भरकर मोटर साइकिल पर पीछे रखकर आ रहा है, मुखबिर पर विश्‍वास कर नाकाबंदी करने पर एक व्‍...

प्रति कोरोना मरीज के लिए मिलती है सिर्फ 1500 रूपए तक की राशि

खरगोन 28 अगस्त 2020। सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है और कहां जा रहा है कि प्रति कोरोना मरीज के लिए शासन से डेढ़ लाख रूपए की राशि दी जा रही है। इस अफवाह का प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने खंडन किया है। उन्होंने जारी अपील में कहा कि प्रति कोरोना मरीज के लिए शासन से डेढ़ लाख रूपए की राशि नहीं, बल्कि 1500 रूपए तक की राशि दी जाती है। इस 1500 रूपए की राशि में मरीज के लिए प्रतिदिन बिस्तरों को बदलने की व्यवस्था, भोजन (चाय या दूध, नाश्ता, दोपहर एवं रात का भोजन एवं शाम की चाय), परिसर की सफाई एवं विसंक्रमण तथा परिसर की रखरखाव की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा उन्होंने मास्क के उपयोग को लेकर कहा कि एन-95 मास्क का नागरिक उपयोग नहीं करें। इसे जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही प्रतिबंधित किया गया है। वहीं थ्री-लीयर मास्क को सिर्फ 8 घंटे ही पहनना है। इसके पश्चात उसका उपयोग नहीं करना है। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने कहा कि आम नागरिक सिर्फ और सिर्फ कपड़े के मास्क का उपयोग करें और उसे रोजाना धोकर पहने। पिछले 24 घंटे में 747 नेगेटिव व 49 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा...

सभी नागरिकों को सैंपलिंग के लिए आगे आना होगा-कलेक्टर

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न खरगोन 28 अगस्त 2020। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में पहली जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने समिति के सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बैठक में सभी को कोरोना की आज तक की स्थिति से अवगत कराया। तत्पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि सभी नागरिकों को सैंपलिंग के लिए आगे आना होगा। अगर ऐसे नागरिक सामने आएंगे, तो वह अपने परिवार के अपने आसपास वाले नागरिकों को कोरोना से बचा सकते है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि आज कल सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाने के संबंध में भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश के पश्चात अगर कोई ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाता है, तो उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ...

पुलिस ने 3क्विंटल 61 किलो गांजा जप्त किया

Image
  पुलिस अधीक्षक एवं एएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी खरगोन। जिले में अवैध मादक पदाथो के परिवहन, क्रय-विक्रय के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस एवं एसडीओपी भीकनगांव के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। कार्यवाही की जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्रसिंह पंवार एवं भीकनगांव एसडीओपी राजाराम अवास्या ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुरा को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बड़िया झिरी फाल्या में सतीराम बारेला एवं मोतीराम बारेला ने अपने कपास के खेत में गांजे के पौधे लगा रखे है। मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने टीम का गठन किया और मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान ग्राम वड़िया झिरी फाल्या पहुंचकर सतीराम एवं मोतीराम के खेतों की नाकाबंदी कर दबीश दी गई। यहां पर दो पृथक-पृथक व्यक्ति अपने खेत में गांजे के पौधो की गुडाई करते दिखाई दिए। दोनों आरोपी पुलिस फोर्स ...

क्षेत्रीय सांसद व विधायक ने किया कपास सीजन का मुर्हूत

Image
खरगोन 26 अगस्त 2020। शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने बीटीआई रोड़ स्थित कपास मंडी प्रांगण में कपास सीजन का मुर्हूत किया। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मुर्हूत में कपास के 21 वाहन एवं 13 बैलगाड़ी लगभग 250 क्विंटल कपास नीलामी के लिए आया था। मुर्हूत में प्रथम कपास राजेश रघुवंशी एवं प्रफुल्ल डोंगरे का निलाम हुआ, जिसका भाव 5151 रूपए हरमन कोटेक्स द्वारा क्रय किया गया। कपास का न्यूनतम भाव 2500, अधिकतम 5401 तथा औसत भाव 4200 रूपए रहा। इस अवसर पर मंजीतसिंह चावला, मन्नालाल जायसवाल, राजेश महाजन, परमानंद गोयल, पुरूषोत्तम मित्तल, आशुतोष अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल एवं दाउलाल महाजन उपस्थित रहे। मंडी सचिव श्री किरार ने बताया कि मुर्हूत के पश्चात से नीलामी नहीं की गई और शुक्रवार को ही मंडी पुनः बंद कर दी गई। कपास की आवक प्रारंभ होती ही कपास मंडी प्रारंभ की जाएगी। सभी किसान आगामी सूचना तक कपास नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में न लाएं। शुक्रवार के दैनिक आवक एवं भाव की जानकारी कृषि उपज मंडी द्वारा जारी दैनिक आवक एवं भाव की जानकारी में शुक्रवार को सबसे ज्यादा...

राजपुर SDM को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया ऑनलाइन परीक्षा की रखी माग

Image
राजपुर(सुनील गुप्ता)। राजपुर में SDM साहब को माध्यमिक शिक्षा मण्डल दवारा कोरोना माहमारी मे ली जा रही डी.एल एड.प्रथम वर्ष तथा द्वितिय वर्ष की परिक्षा के संबंध मे छात्र/छात्रों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें जनरल प्रमोशन या ओपन बुक परिक्षा से हो , मुख्य मांग रखी । डी एल एड प्रथम वर्ष के छात्र सतीश हेमराज ने बताया की विश्वविधालय के सभी यूजी और पीजी के छात्रो को जनरल प्रमोशन दिया गया है तथा अंतिम वर्ष की परिक्षा ओपन बुक प्रणाली से ले रहे है । तो फिर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कोरोना की इस विकट समस्या मे क्यो आफलाॅईन परिक्षा ली जा रही है । डी एल एड छात्र सुरेश निराले ने बताया की हमारे बहुत से साथी अभी भी कंटेन्टमेन्ट जोन मे है वो कैसे परिक्षा दे पाऐगे । और छात्रो को परिक्षा केन्द्र पर जाने हेतू बस सुविधा भी नही है बहुत से छात्रो के पास स्वयं के वाहन भी नही है कि वो परिक्षा केन्द्र तक पहुच सके । उपस्थित हुए सभी डी एल एड छात्र   विकास यादव,पुष्पेंद्र सोनी, सतीश हेमराज, विजय वर्मा,सुरेश निराले,गायत्री कनासे,प्रतिभा मुजाल्दे,  आंनद निहाल आदि ने सहमति व्यक...

असाइनमेंट प्राप्त करने व जमा करने संबंधी समय सारणी की जारी

Image
खरगोन 27 अगस्त 2020। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार सनातक प्रथम, द्वितीय वर्ष/स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए उनका असाइनमेंट प्राप्त करने व मूल्यांकन कराकर प्राप्तांक ऑनलाईन करवाने संबंधी समय सारणी जारी की गई है। जारी समय सारणी अनुसार अग्रेषण केंद्र के संबंधित विषय के शिक्षक द्वारा असाइनमेंट के लिए समस्त प्रश्न पत्र का चयन कर अपने-अपने महाविद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड करना। साथ ही परीक्षार्थियों को स्मार्टफोन/ई-मेल पर सूचित करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षार्थियों द्वारा असाइनमेंट लिखकर उसी महाविद्यालय (अग्रेषण केंद्र, जहां पर प्रायवेट परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म जमा किए हो) या किसी भी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। जबकि संग्रहण केंद्र द्वारा अग्रणी महाविद्यालयों में असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, अग्रणी महाविद्यालयों द्वारा मूल्यांकन के लिए अग्रेषण केंद्र में भेजने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, मूल्यांकन के लिए निर्धारित समय सीमा 16 सितंबर से 26...

दुष्‍कर्म के आरोपी का तीसरा जमानत आवेदन भी निरस्‍त

शाजापुर। न्‍यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी पप्‍पू पिता भागीरथ आयु 29 वर्ष निवासी ग्राम न्‍याचौमा थाना मो. बड़ोदिया जिला शाजापुर का तीसरा जमानत आवेदन पत्र भी निरस्‍त किया गया। देवेंद्र मीणा डीपीओ एवं विशेष लोक अभियोजक शाजापुर ने बताया कि आरोपी दिनांक 20.07.2019 से जेल में है। आरोपी ने दिनांक 17.07.2019 को मानसिक रूप से विकृत नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म पर तर्क वी.सी. के माध्‍यम से देवेंद्र मीणा डीपीओ एवं विशेष लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा किये गये । दहेज लोभियो को भेजा जेल’’ शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपीगण  1. पवन पिता लक्ष्‍मीचंद उम्र 28 वर्ष  2 . लक्ष्‍मीचंद पिता मूलचंद उम्र 60 वर्ष  3 . शांती बाई पति लक्ष्‍मीचंद उम्र 52 वर्ष  4 . सुनिल पिता लक्ष्‍मीचंद उम्र 35 वर्ष  5 . रजनी पति सुनील उम्र 32 वर्ष  समस्‍त निवासीगण नूरपुरा शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर पुरूष आरोपीगण को उप जेल शु...

घर में घुसकर छेडछाड करने वाले आरोपी की जमानत हुई खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री सुधीर कुमार चौधरी 13वे अपर सत्र न्‍यायाधीश इंदौर के समक्ष थाना गांधी नगर के अप.क्र.85/2020 धारा 452, 354, 294, 323 भादवि में जेल में निरूद्ध आरोपी राहुल पिता भरत गिरी उम्र 26 साल निवासी गोम्‍मटगिरी राजकमल रेसीडेंसी इंदौर द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ विनोद मिलन द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहां गया कि अपराध गंभीरतम प्रकृति का है यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो वह फरियादी एवं साक्षियों को डराएगा, धमकाएगा और राजीनामे के लिए दबाव बनाएगा तथा फरार होने की संभावना है। अत: आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाएं। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।   अभियोजन की कहानी इस प्रकार है कि फरियादीया ने थाने आकर रिपोर्ट कराई कि कि 29.02.2020 को रात 12 बजे की बात होगी मेरे पति काम से बाहर गए हुए थे मेरे घर में रात्रि में टाईल्‍स लगाने का काम चल रहा था। रिद्धि अपार्टमेंट रामकमल रेसीड...

मेरा मास्क परिवार की सुरक्षा-कलेक्टर

Image
मास्क की जागरूकता के लिए कलेक्टर ने निकाला मार्च पास्ट खरगोन 27 अगस्त 2020। शहर के मुख्य बाजार की सड़क पर गुरूवार दोपहर में एक अलग सा माहौल दिखाई दिया। सब यह नजारा देख चकित हो उठे। कारण था मास्क के प्रति जागरूकता के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में निकाला गया मार्च पास्ट। इस मार्च पास्ट में कोरोना योद्धा, डॉक्टर्स, नगर पालिका अमला, राजस्व और पुलिस प्रशासन ने जागरूकता में सहभागिता की। मार्च पास्ट के दौरान कलेक्टर व एसपी स्वयं ने जिन व्यक्ति के चेहरे मास्क नहीं दिखाई दिए, उन्हें न सिर्फ मास्क प्रदान किए, बल्कि अपने सामने मास्क पहनने के लिए भी कहां। इस दौरान दोनों उच्च अधिकारियों व जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल के अलावा अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने हाथों में मास्क लेकर नागरिकों को दिए। इस दौरान इस समय चाहे मोची हो, ठेले पर फल बेचने वाला हो, किराणा व्यापारी हो, ग्राहक हो, ऑटो चालक हो, विद्यार्थी हो, महिला हो, किसान हो सभी को मास्क पहनाकर मास्क की जरूरत का संदेश दिया। यह मार्च पास्ट बस स...