प्रकृति वंदन कार्यक्रम से प्रेरित होकर श्रृंखला संस्था ने किया पौधारोपण

रोपे गए पौधों की देखरेख के लिए मातृशक्ति ने ली जिम्मेदारी



खरगोन। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के आव्हान पर आज पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम हुए । रविवार को प्रकृति वंदन कार्यक्रम में जिले के लोग भी ऑनलाईन शामिल हुए। प्राकृतिक वंदन की अपील पर कई परिवारों ने घर के आंगन में लगे पौधो का पूजन.अर्चन और वंदन कर उसकी सुरक्षा व संवर्धन का संकल्प लिया। 


उक्त आयोजन से प्रेरित होकर अखिल शिक्षा एवं समाज सेवा समिति की इकाई श्रृंखला द्वारा भोकले कॉलोनी स्थित बगीचे में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां संस्था के प्रमुख शुभम जायसवाल, भोकले कॉलोनी एवं सरस्वती नगर कॉलोनी की महिलाओ द्वारा तुलसी पूजन कर करीब 100 पौधे रोपे गए। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने इन पौधों की देखरेख कर इन्हें पेड़ बनाने का संकल्प भी लिया, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे और वातावरण में शुद्ध हवा मिलती रहे। कार्यक्रम के दौरान जायसवाल ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाने में पेड़.पौधों का बेहद महत्व होता है। पेड़.पौधे न रहें तो मानव जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। यही कारण है कि संस्था ऐसे स्थानों का चयन कर पौधारोपण कर रही है, जहां पौधों की देखरेख हो सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करते हुए उसे वृक्ष जरूर बनाना चाहिए। पेड़ नहीं रहेंगे तो हम भी नहीं बचेंगे न ही आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी। इस दौरान अर्चना कंडिया, योगिता देशमुख, वर्षा देशमुख, प्रेमलता जायसवाल, संगीता खरे, प्रीति चौरे सहित श्रृंखला के सदस्य राम चौरे, पुनीत पाटीदार, जयेश महाजन, अंशुल जोशी, कुणाल वर्मा, युवराज सावनेर आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश