सब जेल महेश्वर से फरार दो कैदी में से एक कैदी अब भी जेल गिरफ्त से दूर


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। 29 सितंबर 2020 को सब जेल महेश्वर से दीवार फांद कर फरार 02 कैदी में से 01 कैदी को पकड़ा तथा 01 कैदी अभी फरार होने में कामयाब, फरार कैदी में से विकास पिता भगवान धारा 376 भा.द. वि. निवासी करौंदिया खुर्द थाना करही को सब जेल मंडलेश्वर के स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर प्रहरी अंबाराम पारगी द्वारा पकड़ा गया एवं अन्य कैदी नानूराम पिता शिवलाल धारा 457 ,380 भा. द .वि. निवासी ग्राम कोटबारखुर्द थाना बलवाड़ा बड़े-बड़े अनाज एवं बारिश का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा । गिरफ्त कैदी में विकास पिता भगवान को पकड़ने में सब जेल मण्डलेश्वर में पदस्थ प्रहरी भूपेंद्र वर्मा ,प्रहरी  राहुल तिवारी ,प्रहरी अलपसिंह चौहान ,प्रहरी अम्बाराम पारगी ,प्रहरी मेहताब बामनिया ,प्रहरी नरेंद्रसिंह राजपूत , मु. प्र.अर्जुनसिंह देवड़ा ,प्रहरी आजम खान एवं प्रहरी राममोहन का सहयोग रहा ।


जेल अधीक्षक ऐश्वर्या मिश्रा द्वारा जेल टीम गठित कर एक और अन्य बंदी की तलाश जारी है जो अब तक फरार है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश