सभी नागरिकों को सैंपलिंग के लिए आगे आना होगा-कलेक्टर

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न



खरगोन 28 अगस्त 2020।शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में पहली जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने समिति के सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बैठक में सभी को कोरोना की आज तक की स्थिति से अवगत कराया। तत्पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि सभी नागरिकों को सैंपलिंग के लिए आगे आना होगा। अगर ऐसे नागरिक सामने आएंगे, तो वह अपने परिवार के अपने आसपास वाले नागरिकों को कोरोना से बचा सकते है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि आज कल सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाने के संबंध में भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश के पश्चात अगर कोई ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाता है, तो उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विजय शर्मा, डॉ. अजय जैन, डॉ. शैलेष महाजन, डॉ. जेसी पालीवाल, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, अमित महाजन, सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन के लच्छू भाई, ऑटों एसोसिएशन के विनोद पाल, फल व्यापारी एसोसिएशन के नरेंद्र भाई, बस एसोसिएशन के पप्पू भाटिया तथा हाथ ठेला एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे।


सामाजिक संगठन व वरिष्ठजन करें अपील


बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सभी सामाजिक संगठनों व शहर के वरिष्ठजनों को भी आगे आना होगा। सभी वीडियों बनाकर अपील जारी करें कि अगर घर से बाहर जाए, तो मास्क जरूर लगाएं, दो गज की दूरी का पालन और बार-बार अपने हाथों को धोऐं। साथ ही जिस व्यक्ति के सैंपल लिए है, वह जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती है, घर में ही होम आईसोलेशन में रहे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमएचओ को निर्देश दिए किए कि आप भी अपने स्तर से अपील जारी करें और नागरिकों से मास्क के उपयोग के बारे में अवगत कराएं। साथ ही सोशल मीडिया पर जो भ्रामक जानकारी फैल रही है, उसके बारे में भी नागरिकों को बताएं।


 


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश