Posts

खरगोन जिला अस्पताल में नवजात की मौत; परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर गंभीर आरोप, देर रात तक चला हंगामा

Image
खरगोन। जिला अस्पताल में बुधवार रात साढ़े नौ बजे एसएनसीयू में डेढ़ दिन के बच्चे की मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल में हंगाम कर दिया, जो देर रात तीन बजे तक चला। इसे रोकने के लिए पुलिस सहित नायब तहसीलदार को हस्तक्षेत करना पड़ा।स्वजनों ने डाक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं देर रात ड्यूटी डॉ. प्रिती साठे से बात को लेकर स्वजन मृत बच्चे काे लेकर एसएनसीयू के बाहर धरने पर बैठ गए। डाक्टर के बात नहीं करने पर सभी रास्ता बंद के लिए अस्पताल के सामने रोड पर एकत्रित हुए। लेकिन पुलिस की समझाईश के बाद मर्ग कायम करवाया।ड्यूटी डाक्टर पर कार्रवाई की मांग की।मृतक बच्चे की दादी गायत्री पति महेश निवासी खलघाट ने बताया कि मैरी बहू 23 वर्षीय मनीषा पति अजय महिला वार्ड क्रं.30 में भर्ती हुई थी।मंगलवार दोपहर एक बजे उसे आपरेशन से लड़का हुआ। इसके बाद डाक्टरों ने उसे हमें दे दिया।वहीं वार्ड के डाक्टरों ने एसएनसीयू में बच्चे को भर्ती करने के लिए भेजा। लेकिन वहां की डाक्टरों ने मना कर दिया।बुधवार रात बच्चे की तबियत खराब होने पर जब आठ बजे दाेबारा से एसएनसीयू वार्ड में बच्चे को भर्ती करने...

1 सितंबर को ही विहिप की धर्मसभा, भगवा ध्वज स्थापित कर प्रचार रथ किया रवाना

Image
खरगोन। विहिप स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर 1 सितंबर को होने वाली सभा की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। धर्मसभा को सफल बनाने के लिए विहिप और उससे जुड़े संगठन कोई कोर.कसर नहीं छोडऩा चाहते। धर्मसभा में अधिक से अधिक संख्या में सनातन से धर्म से जुड़े महिला-पुरुष, युवक- युवतियों की सहभागिता हो इस उद्देश्य से जिले में प्रचार- प्रसार रथ को रवाना किया। जिलाध्यक्ष नितीन मालवीय ने बताया कि 1 सितंबर को राधाकुंज मांगलिक परिसर में धर्मसभा होगी, इसमें बतौर मुख्य वक्ता साध्वी सरस्वती दीदी अपना व्याख्यान देंगी। आयोजन को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। बुधवार दोपहर 12 बजे रामकृष्ण कालोनी में स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से धर्म ध्वजा स्थापित कर धर्म जागरण रथ को रवाना किया गया, यह रथ नगर में भ्रमण कर आमजन को धर्मसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा। विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी द्वारा संचालित धर्म जागरण रथ के माध्यम से नगर की बस्तीयो में निवासरत सनातन धर्मावलंबीयो को धर्म सभा में के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। धर्म जागरण रथ नगर भ्रमण बिदाई के समय विहिप विभा...

खरगोन पुलिस द्वारा गौवंश तस्कर पर की गई कार्यवाही; 07 गौवंश जप्त

Image
खरगोन। जिले के थाना गोगावां पर 23 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 जिसमे क्रूरतापूर्वक गौवंश भरे हुए है, जो नहर के पास ग्राम कुण्डिया मे खड़ी है व जिसका चालक मौके से फरार हो गया है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान नहर के पास ग्राम कुण्डिया के लिए रवाना किया गया, जहां पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन खड़ा दिखाई दिया । पुलिस टीम के द्वारा खड़े पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 को चेक करने पर उसमे क्रूरतापूर्वक कुल 07 गौवंश भरे हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर मिली पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 मे से कुल 07 गौवंश मिले जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा मुक्त कराया गया है । पुलिस टीम के द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 के वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 350/24 धारा- 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पिकअप वाहन क्रमांक MP11G3911 कीमत लगभग 03 लाख रुपये को जप्त किया गया है ।  जप्तशुदा मशरुका 1. गौवंश संख्या...

खरगोन शहर के गणेश मंदिर के पास कुंदा नदी में युवती ने लगाई छलांग, स्थानीय लोगो ने युवती की बचाई जान

Image
खरगोन शहर के गणेश मंदिर के पास कुंदा नदी में एक युवती को आसपास मौजूद लोगों के द्वारा कूदते हुए देखा गया।  युवती को डूबते हुए लोगों ने जैसे ही देखा तुरंत लोगों ने नदी में कूद युवती की जान बचाई । घायल युवती को मौजूद लोगों के द्वारा खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू में युवती को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवती निवासी बुरहानपुर जिले के सुक्ता गांव की है खरगोन की बिस्टान रोड पर बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। नदी में चलांग लगाने का कारण अभी अज्ञात है।

खरगोन में अवैध सट्टा लिखने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन के थाना मैंनगाँव की चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति सोनीपुरा मिर्च मंडी के पास अवैध रूप से सट्टा लिख रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया । मौके पर पहुँच कर पुलिस टीम ने देखा कि मुखबिर के बताए अनुसार 01 व्यक्ति एक व्यक्ति अवैध रूप से कम रूपये के बदले ज्यादा रूपये देने का लालच देकर सट्टा लिख रहा था । पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा व उससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कमल पिता मांगीलाल शारदे उम्र 41 साल निवासी ग्राम बीड बुजुर्ग का होना बताया व कमल की तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टा अंक लिखे पर्ची व एक पेन मिला इसके अतिरिक्त कुल 2000/-रूपये मिले जिन्हे विधिवत जप्त किया गया व चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । 

बिस्टान झांकी की तैयारी के दौरान करंट लगने से 1 युवक की मौत, 5 घायल

Image
खरगोन जिले के बिस्टान में एक दर्दनाक हादसा हुआ नगर में शनिवार को अर्धनारीश्वर महादेव का शिवडोला निकलने वाला था जिसके लिए झांकी की तैयारी करने में लगे 6 लोग करंट की चपेट में आ गए। यह लोग बिस्टान के बन्हेर रोड क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के नीचे ट्रैक्टर ट्राली में झांकी की सजावट कर रहे थे। तब हादसा हुआ। इनमें से 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया। मृतक हर्ष पटेल  यहां गंभीर घायल हर्ष पटेल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे में राहुल पटेल, चिंकू उर्फ राजेश वास्कले, कान्हा सेन, भूपेंद्र मुजाल्दे जिला अस्पताल में भर्ती है। जबकि सूरज पंडित का बिस्टान अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बन्हेर रोड पर गणेश मार्केटिंग के पास सभी लोग ट्रॉली में झांकी तैयार कर रहे थे। इस दौरान ट्रॉली के ऊपर पाइप लगाते समय वह बिजली लाइन की हाई टेंशन लाइन  के संपर्क में आ गया। और यह हादसा हुआ।  घटना की सूचना मिलते ही विधायक केदार डावर घायलों से जिला अस्पताल मिलने पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।उन्होंने तत्काल चिकित्सा उपल्ब्ध करने व शासन स्तर पर सहायता की मांग भी की।

नवीन रथ पर सवार होंगे श्री सिद्धनाथ महादेव; भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के कारवां में 21 पौराणिक झांकियां, 15 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, दो नगाड़ा दल, दो बैंड दल, दो भजन मंडली, दो घुड़सवार, अखाड़े व वानर दल रहेंगे आकर्षण का केंद्र

Image
56वां शिवडोला  80 से अधिक स्थानों पर सेवा मंच के माध्यम से शिवभक्तों को होगा भव्य स्वागत शिवडोला में पहली बार मध्यप्रदेश का पुलिस बैंड राजाधिराज सिद्धनाथ महादेव का करेगा अभिवादन खरगोन। राजाधिराज अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ बदी दूज, बुधवार 21 अगस्त को शाही ठाठ व श्रद्धा-भक्ति के साथ नवीन सुसज्जित रथ पर सवार होकर प्रजा को दर्शन देने निकलेंगे। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रातः नौ बजे आरती पश्चात भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वरजी महादेव श्रंगारित पालकी में विराजित होंगे। तत्पश्चात पहली बार प्रदेश के 18 सदस्यीय पुलिस बैंड द्वारा राजाधिराज सिद्धनाथ महादेवजी का अभिवादन किया जाएगा। रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा झांझ-मंजीरे, नगाड़ा, शंखनाद से पालकी यात्रा की अगवानी की जाएगी। पालकी यात्रा 10 बजे भावसार धर्मशाला प्रांगण पहुंचेगी। सिद्धनाथजी महादेव व महाबलेश्वरजी महादेव मुख्य झांकी में विराजित कर अतिथियों खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतला...