Posts

Showing posts from April, 2025

मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति ने जल संरक्षण के महत्व को बतलाया

 जल संरक्षण के महत्व को बतलाया   खरगोन जिले के  विकास खंड भीकनगांव की  ग्राम  पंचायत  अमनखेडी़  में  राममंदिर के पास सभा का आयोजन ISA-- मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति-ग्वालियर द्वारा  किया गया | जिसमें PIU  से प्रबंधक (CPM)  द्वारा  सभा की शुरुआत कि गई  जिसमें प्रबंधक द्वारा ग्रामीणों बताया की  प्रधानमंत्री  की  महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल  के बारे में ग्रामवासियों  को बताया  गया जिसमें  Intake Well से पानी लेकर WTP द्वारा उच्च तकनीकों से पानी को शुध्द करके आप के गांव में पानी की टंकी बना कर  पाईप लाईन के द्वारा प्रत्येक परिवार को स्टैन पोस्ट नल कनेक्शन के माध्यम से शुध्द जल प्रति व्यक्ति 55 लीटर उपलब्ध करवाया जायेगा और ग्राम जल एवम स्वच्छता तदर्थ समिति  (vwsc) के गठन की प्रक्रिया के बारे में बताया जिसमें ग्राम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्राम पंचायत पंच तथा ग्राम के जिम्मेदार नागरिकों को मिलाकर ग्राम सभा की बैठक में...

जल बचाओ अभियान की शपथ दिलाई, किसान सुविधा केंद का लोकार्पण

Image
खरगोन। प्रधान मंत्री किसान सिंचाई योजना अंतर्गत वाटर शेड यात्रा अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नन्दा बाह्मणे ने कहा कि मप्र की सरकार ने लाडली बहनों को घर घर में पानी पहुंचाने का कार्य किया है नल जल योजना के तहत घर घर में पानी पहुंचाने का काम केंद्र और राज्य सरकार कर रही हे ओर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। किसानों के हित में सरकार निरंतर काम कर रही हैं और वहां उपस्थित सभी को पानी बचाने की शपथ दिलाई है उक्त वक्तत्व जनपद पंचायत भगवानपुरा के वाटर शेड महोत्सव में कहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह डावर , विशेष अतिथि बापूसिंह परिहार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, महेंद्र किराड़े अध्यक्ष जनपद पंचायत भगवानपुरा , विजय पटेल, चंदर सिंह वास्कले जिला मंत्री भाजपा, रूपेश मालवीय मंडल अध्यक्ष सिरवेल मंचासिन थे । कार्यक्रम में भोपाल से आए दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाओ अभियान का संदेश देकर सभी को जागरूक किया गया ।कार्यक्रम में प्रहलाद वास्कले पार्षद बिस्तान,  विक्रम ठाकुर अंत्योदय समिति संयोजक, जनपद सीईओ पवन शाह ,जनपद सदस्य श्रीमती रमा बाई,ममता बाई,नबी...

ग्राम नांदिया में हनुमान जन्मोत्सव मनाया

Image
खरगोन (लोक जाग्रति समाचार)। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर ग्राम नांदिया में धर्म प्रेमी जनता के द्वारा कलश यात्रा निकाली और साथ ही धर्म सभा का आयोजन किया गया ! जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के युवक युवतियां एवं बुजुर्ग शामिल हुए इस धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया ! वहीं कलश यात्रा सैकड़ों युवतियों व बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण किए हुवे थे! युवा तरुनाई हाथो में भगवा पताकाएं लिए नाच रहे थे  आयोजन के दौरान धर्म सभा में  इस्तर पटेल, सायबा वारती, सीताराम सरपंच, टेटायला मोरे, बिरलाल मोरे, सुतारिया मोरे, कांतिलाल मोरे,(HYJS) जिला मंत्री गणेश सोलंकी( HYJS) मंडल अध्यक्ष रमेश वास्कले , अनारसिंह बारका मोरे,पावजियां मोरे, नरसिंह, वेहतिया, सुरेश महाराज, गुटीराम, रमेश छमकिया, रंगा, गणेश मनोज अनीश बलराम, रेलसियां , तारासिंग आतरिम, सुनील, जगन, जागीराम, आदि उपस्थित थे