ग्राम नांदिया में हनुमान जन्मोत्सव मनाया


खरगोन (लोक जाग्रति समाचार)।
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर ग्राम नांदिया में धर्म प्रेमी जनता के द्वारा कलश यात्रा निकाली और साथ ही धर्म सभा का आयोजन किया गया ! जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के युवक युवतियां एवं बुजुर्ग शामिल हुए इस धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया ! वहीं कलश यात्रा सैकड़ों युवतियों व बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण किए हुवे थे! युवा तरुनाई हाथो में भगवा पताकाएं लिए नाच रहे थे 

आयोजन के दौरान धर्म सभा में 

इस्तर पटेल, सायबा वारती, सीताराम सरपंच, टेटायला मोरे, बिरलाल मोरे, सुतारिया मोरे, कांतिलाल मोरे,(HYJS) जिला मंत्री गणेश सोलंकी( HYJS) मंडल अध्यक्ष रमेश वास्कले , अनारसिंह बारका मोरे,पावजियां मोरे, नरसिंह, वेहतिया, सुरेश महाराज, गुटीराम, रमेश छमकिया, रंगा, गणेश मनोज अनीश बलराम, रेलसियां , तारासिंग आतरिम, सुनील, जगन, जागीराम, आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम