मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति ने जल संरक्षण के महत्व को बतलाया
जल संरक्षण के महत्व को बतलाया
खरगोन जिले के विकास खंड भीकनगांव की ग्राम पंचायत अमनखेडी़ में राममंदिर के पास सभा का आयोजन ISA-- मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति-ग्वालियर द्वारा किया गया |
जिसमें PIU से प्रबंधक (CPM) द्वारा सभा की शुरुआत कि गई जिसमें प्रबंधक द्वारा ग्रामीणों बताया की प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल के बारे में ग्रामवासियों को बताया गया जिसमें Intake Well से पानी लेकर WTP द्वारा उच्च तकनीकों से पानी को शुध्द करके आप के गांव में पानी की टंकी बना कर पाईप लाईन के द्वारा प्रत्येक परिवार को स्टैन पोस्ट नल कनेक्शन के माध्यम से शुध्द जल प्रति व्यक्ति 55 लीटर उपलब्ध करवाया जायेगा और ग्राम जल एवम स्वच्छता तदर्थ समिति (vwsc) के गठन की प्रक्रिया के बारे में बताया जिसमें ग्राम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्राम पंचायत पंच तथा ग्राम के जिम्मेदार नागरिकों को मिलाकर ग्राम सभा की बैठक में(vwsc) समिति का गठन किया जायेगा और साथ ही ग्रामवासियो को परियोजना लागत की 5 % व 10% राशि व जलकर की राशि एकत्रित करने के बारे में भी जानकारी दी गई | FHTC के सर्वे के बारे में भी जानकारी दी गई | SHG ग्रुप की महिलाओं को FTK किट के माध्यम जल से जल का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिससे वह जल का प्रशिक्षण करेगें | और
*जल गंगा जल सवंर्धन अभियान* के अंतर्गत ग्रामवासियों को
*जल जीवन मिशन* के उद्देश्य महत्व एवं शुद्ध पानी/पेयजल के लाभों के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई साथ ही पानी के संरक्षण कुशल संवर्धन पानी का पुनः उपयोग नलों पर टोटी लगाया जाना, नलों से पानी का उपयोग करने के पश्चात नलों की टोटी से बंद करना जिससे पानी व्यर्थ न बहे एवं सभी ग्रामीण जनों की आपसी सहमति से ग्राम की नल जल योजना को सुचारू संचालन एवं संधारण किया जाने हेतु शासन के प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया साथ ही जल के संरक्षण हेतु प्रत्येक घर में शोक पिट बनाना , पौधा रोपण किया जाना और जन भागीदारी से ग्राम के जल स्रोतों का संरक्षण एवं कुशल संवर्धन करने के उपाय से ग्रामीण जनों को जानकारी दी गई । अंत में अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण जनों ने जनभागीदारी से जल स्रोतों के कुशल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ भी ली गई।
ग्राम से संरपच, उपसंरपच, ग्राम रोजगार सहायक,SHG ग्रुप की महिला, व ग्रामवासी मनीष सावले और ममता राम गाड़ेंगे उपस्थित थे|
Comments
Post a Comment