जल बचाओ अभियान की शपथ दिलाई, किसान सुविधा केंद का लोकार्पण
खरगोन। प्रधान मंत्री किसान सिंचाई योजना अंतर्गत वाटर शेड यात्रा अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नन्दा बाह्मणे ने कहा कि मप्र की सरकार ने लाडली बहनों को घर घर में पानी पहुंचाने का कार्य किया है नल जल योजना के तहत घर घर में पानी पहुंचाने का काम केंद्र और राज्य सरकार कर रही हे ओर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। किसानों के हित में सरकार निरंतर काम कर रही हैं और वहां उपस्थित सभी को पानी बचाने की शपथ दिलाई है उक्त वक्तत्व जनपद पंचायत भगवानपुरा के वाटर शेड महोत्सव में कहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह डावर , विशेष अतिथि बापूसिंह परिहार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, महेंद्र किराड़े अध्यक्ष जनपद पंचायत भगवानपुरा , विजय पटेल, चंदर सिंह वास्कले जिला मंत्री भाजपा, रूपेश मालवीय मंडल अध्यक्ष सिरवेल मंचासिन थे । कार्यक्रम में भोपाल से आए दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाओ अभियान का संदेश देकर सभी को जागरूक किया गया ।कार्यक्रम में प्रहलाद वास्कले पार्षद बिस्तान, विक्रम ठाकुर अंत्योदय समिति संयोजक, जनपद सीईओ पवन शाह ,जनपद सदस्य श्रीमती रमा बाई,ममता बाई,नबी बाई सहित ग्राम पंचायत कदवाली, पिपरीपाला, जमान्यापानी, पीपलझोपा के सरपंच सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment