Posts

Showing posts from October, 2024

खरगोन मंडी में 6 दिनों तक कपास एवं अनाज की नीलामी रहेगी बंद

Image
खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, पड़वा एवं भाईदूज होने से 29 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक कपास एवं अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनाामा ने समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए 29 अक्टूबर से 03 नवंबर तक मण्डी प्रांगण में कपास एवं अनाज विक्रय करने के लिए ना लाए।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 73 बैलगाड़ी व 843 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 14800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7500 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6600 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 29 बैलगाड़ी व 377 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7500 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6200 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। खरगोन अनाज मंडी भाव 

खरगोन अनाज मंडी में दो दिन नीलामी रहेगी बंद

Image
लोक जागृति समाचार  खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में बारिश होने से मक्का/ सोयाबीन गीली आने के कारण 21/04/24 सोमवार से 22/04/24 मंगलवार तक अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनाामा ने समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए 21 से 22 अक्टूबर तक मण्डी में अनाज विक्रय करने के लिए ना लाए।

खरगोन जिला अस्पताल में झाड़फूंक से मरीज का इलाज करते नजर आया ढोंगी बाबा, Video वायरल

Image
खरगोन जिला अस्पताल में मरीज का झाड़फूंक से इलाज करते तथा कथित ढोंगी बाबा का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक बुजुर्ग मरीज का उपचार करते नजर आ रहा है। जिस दौरान यह बाबा बुजुर्ग का इलाज करा रहा था, उसी समय किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सिविल सर्जन के कक्ष के पास और दन्त चिकित्सा कक्ष के सामने बेंच पर बैठकर बुजुर्ग मरीज के हाथ की नस का उपचार कर कर रहे रामेश्वरम निवासी बाबा का कहना है कि अस्पताल की गोली दवाई तकलीफ देती है। इसलिए वे अपने देसी तरीके से मरीज का उपचार कर रहे है। कथित बाबा ने इलाज के नाम पर घूघरियाखेड़ी निवासी मरीज से 100 रुपए भी लिए है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ अमर सिंह चौहान ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। अस्पताल में झाड़फूंक करते तांत्रिक बाबाओं का वीडियो पहले भी सामने आ चुका है।  

खरगोन में मानवता हुई शर्मशार, पुलिया किनारे मिला नवजात, जिला अस्पताल में ईलाज जारी

Image
खरगोन। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। लाखी गांव में पुलिया के किनारे एक प्री-मेच्योर नवजात मिला है। बच्चे को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल खरगोन लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसका चेकअप किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लाखी मोहम्मदपुरा रोड पर गांव की पुलिया के किनारे लाल कपड़े में लिपटा नवजात पड़ा देखा गया , जिसे टहलने निकले युवक की नजर पड़ी और इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी। लोगो की भीड़ होने लगी महिलाओं ने उसे सुरक्षित एक बॉक्स में रखा। ग्रामीणों ने नवजात बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल खरगोन पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसका चेकअप किया और बच्चे को डॉक्टर्स की निगरानी में एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक बच्चे को कोई पुलिया के पास छोड़ गया। वो कुछ देर पहले ही जन्मा है। उन्होंने बताया कि बच्चा नाल से लिपटा हुआ था। नवजात को किसने छोड़ा गोगावा पुलिस उसकी तलाश कर रही है। डॉक्टर पवन पाटीदार ने नवजात का चेकअप किया। उन्होंने कहा नवजात 8 माह में पैदा हुआ है। उसका करीब 3 घंटे पहले ही जन्म हुआ है। बच्चे का वजन ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 34 बैलगाड़ी व 803 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 13500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7555 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6300 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन में अवैध गांजे को लेकर की बड़ी कार्रवाई: 75 लाख के अवैध गांजे के पौधे जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। खरगोन में पुलिस ने ऑपरेशन “प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख का अवैध गांजा जब्त किया है। वहीं अवैध रूप से गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गांजे की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार थाना बिस्टान क्षेत्र के ग्राम रसगांगली सालई कुंडी फालिया मे सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत मे तुवर व कपास की फसल के बीच शेडो एरिया (नो मोबाइल नेटवर्क झोन) के पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी मात्रा मे अवैध गांजे के पौधे लगाये थे। पुलिस टीम द्वारा सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत मे घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमे आरोपी के खेत मे बने घर से आरोपी को पकड़ा गया व खेत मे सर्चिंग की गई । सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को भारी संख्या मे गांजे के लगभग 10 फिट तक ऊंचे पौधे खेत मे लगे पाए गए । सामीलाल उर्फ श्यामलाल गांजे की खेती करने के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर उसने कोई दस्तावेज या वैध लाईसेंस नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत से कुल अवैध गांजे के 620 हरे पौधे कुल वजनी 14 क्विंटल 26 किलो ग्राम को विधिवत जप्‍त किए गए । पुलिस ट...

वटवृक्ष के नीचे होगी श्रीराम कथा

Image
  मंगल कलश यात्रा से होगा शनखनाद  खरगोन नगर पालिका उपकार्यालय के समीप गाँधी नगर मे गौ शाला के सामने वट वृक्ष के नीचे 17 से 25 अक्टुबर को श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है इस शुभ अवसर पर प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक परम पूज्य व्यास गादी पर अयोध्या धाम से पधारे पूज्य पण्डित श्री राजेंद्र जी महाराज विराजित होकर संगीत मय कथा का अमृत पान करायेंगे कथा के मुख्य मनोरथी वार्ड पार्षद भागीरथ बडोले ने बताया की इस अनुष्ठान के निमित मंगल कलश शोभा यात्रा आज 17 अक्टुबर को श्रीमहामृत्युन्जय धाम से कथा स्थल तक निकाली जावेगी जिसमे क्षेत्र के सभी सनातन धर्मावलम्बी सादर आमन्त्रित है।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 36 बैलगाड़ी व 552 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7620 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6250 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 21 बैलगाड़ी व 470 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4300 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7655 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6250 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

तीन दिन अवकाश के बाद खुली खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 12 बैलगाड़ी व 431 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7535 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6100 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

BDDS टीम ने राधावल्लभ मार्केट मे बैग मे मिले बम को किया डिफ़्यूज़ “मॉक ड्रिल” कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

Image
  खरगोन । जिला खरगोन मे आमजन की सुरक्षा व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते को सघन सर्चिंग अभियान चालकर सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों एवं संदिग्‍ध वाहनों पर एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराई जाने हेतु निर्देशित किया गया था । इस दौरान आगामी त्योहारों मे बाजारों मे आम जन की चहल पहल बढ़ जाने से जिले खरगोन की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते के द्वारा “मॉक ड्रिल” कर अभ्यास किया गया ।  “मॉक ड्रिल” के दौरान  सुबह लगभग 10:30 बजे अचानक खरगोन शहर के राधा वल्लभ मार्केट मे फव्वारा चौक के पास SBI ATM मे बम रखे होने की सुचना प्राप्त होने पर खरगोन पुलिस अलर्ट मोड मे आ गई, आम जनता मे भय का माहौल छा गया, तुरंत ही खरगोन पुलिस के Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad का दस्ता मौक़े पर पहुंचाया गया । आमजन को ATM के आसपास से हटा कर दूर किया वाहनों के आवाजही को रोकने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सोलंकी मय ट्रैफिक थाने के बल के साथ मौक़े पर पहुचे एवं थाना प्...

खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मिर्ची और कपास के खेत में छिपाई गांजे की अवैध खेती, लाखों का माल जप्त

Image
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वालों एवं मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बेड़िया व थाना बिस्टान पर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण - थाना बेड़िया   थाना प्रभारी बेड़िया उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पिपरीखेडी का अनिल पिता नरसिंग भिलाला तथा ग्राम बाल्या का पठान पिता सेकडिया भिलाला द्वारा अपने- अपने मिर्ची की फसल के खेत मे अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये है । मुखबिर की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करत...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 68 बैलगाड़ी व 541 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9100 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7500 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5800 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास एवं अनाज मंडी में चार दिन नीलामी रहेगी बंद

Image
खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में अष्टमी, नवमी, दशहरा एवं बासी दशहरा होने से 10 से 13 अक्टूबर तक कपास एवं अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनाामा ने समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए 10 से 13 अक्टूबर तक मण्डी प्रांगण में कपास एवं अनाज विक्रय करने के लिए ना लाए।

खरगोन में दिनदहाडे सुने मकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन। थाना मैंनगाँव की चौकी जैतापुर पर 06 अक्टूम्बर को फरियादी ग्राम नागझिरी ने सूचना दी थी कि, उसके सुने मकान मे दिन दहाड़े गोदरेज अलमारी मे रखे 80,000/- रुपये नगदी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी चुराकर ले गया है । प्राप्त सूचना पर थाना मैंनगाँव की चौकी जैतापुर पर अपराध क्रमांक 373/24 धारा 331(3), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मैंनगाँव पंकज तिवारी व चौकी प्रभारी जैतापुर के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नागझिरी कान्हा पिता रामकरण कुशवाह दिन में सुने घर के आसपास घुमते हुऐ दिखा था, जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया । मुखबिर के ब...

गुरुवार व शुक्रवार की मध्यरात्रि में निकलेगा माता का खप्पर

Image
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा पिछले करीब 406 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत महाअष्टमी एवं महानवमी पर माता का खप्पर निकाला जाता है। इसी के अंतर्गत इस वर्ष गुरुवार की मध्यरात्रि में माता अंबे एवं शुक्रवार की मध्यरात्रि में माता महाकाली का खप्पर निकाला जाएगा। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि 406 वर्षों से खप्पर निकालने की परंपरा चली आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम झाड़ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। सर्वप्रथम गरबियों के साथ पहले भगवान श्री गणेश निकलते है। इसके पश्चात माता अंबे एवं माता महाकाली शेर पर सवार होकर निकलती है। अंत में भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्य के वध के पश्चात कार्यक्रम का समापन होता है। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि कार्यक्रम भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न होता है। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते है। यह निभा रहे है वर्षो पुरानी परंपरा खप्पर आयोजन समिति के हेमंत भावसार, मनोहर भावसार व भोला भावसार ने बताया कि खप...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 74 बैलगाड़ी व 620 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 10500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7500 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 76 बैलगाड़ी व 1050 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 17000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7255 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

बाकी माता मंदिर में नवरात्र को खुलता है कुआ, करते है इसके जल से स्नान

Image
इस मंदिर में सिर्फ पुरुषों के गरबा करने की परंपरा। महिलाएं मंदिर में बैठकर देखती है गरबे। खरगोंन। नवरात्र में पुरुष और महिलाएं दोनों गरबा करते हैं, लेकिन निमाड़ के खरगोन में ऐसा प्राचीन मंदिर है, जहां सिर्फ पुरुष ही गरबा करते हैं। महिलाएं मंदिर में बैठकर गरबा देखती हैं। वे भजन गाती हैं। इस मंदिर में ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है। एक और खास बात है कि यहां एक कुआं भी है, इसके पानी से श्रद्धालु सिर्फ नवरात्र में ही स्नान करते हैं।   मंदिर के पुजारी रामकृष्ण भट्‌ट बताते हैं कि मंदिर में विराजित माता की पिंडिया कुएं से निकाली गई है। बहुत पुरानी बात है, मंदिर के संस्थापक भटाम भट्ट दादा को देवी ने स्वप्न में दर्शन दिए। बताया- हम घर के बाहर झिरे में हैं। भटाम भट्ट दादा ने कुएं से मूर्तियों को निकाल कर पीपल की ओट से स्थापित कर पूजन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि माता शीतल जल से निकली हैं। इनमें माता की नौ मूर्तियां हैं।   एक ही चबूतरे पर नौ देवियां... मंदिर में ब्रह्माजी की शक्ति ब्राह्मी, भगवान महेश की शक्ति माहेश्वरी, भगवान विष्णु की शक्ति वैष्णवी, कुमार कार्तिक की शक्ति कौमारी, भ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 62 बैलगाड़ी व 855 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 13700 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 3500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7265 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5500 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन जिले में दुःखत हादसा, नदी में डूबने से दो सगी बहनें समेत तीन बालिकाओं की मौत

Image
खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां दो सगी बहनें समेत तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांझ माता विसर्जन के दौरान हादसा हुआ। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन लड़कियों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना बलवाड़ा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 11:30 बजे ग्राम कुंडिया की बालिकाएं श्राद्ध पर्व समापन के बाद घर से आंगन में बनाई जाने वाली संजा माता की फूल पत्ती का विसर्जन करने चोरल नदी पर गई थी। इस दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया। जिसके बाद एक दूसरे को बचाने में चार बालिका नदी में डूबने लगी। दो सगी बहनों सहित तीन की डूबने से मौत हो गई। हालांकि एक बालिका को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।दो सगी बहनें मीनाक्षी (12) और अंशिका पिता मनोज दास के साथ करिश्मा पिता विनोद (14) डूब गई। तीनों करौंदिया गांव के रहने वाली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी गहरा होने के कारण कोई उसमें उतरने को हिम्मत नहीं कर रहा था। इसके बाद जैसे तैसे पानी में गोते लगाकर बालिकाओं के शव को बाह...

सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध करने से 16 श्राद्धकर्म की पूर्णता हो जाती है - पंडित ठक्कर

Image
सर्वपतिृ अमावस्या तर्पण के साथ किया धर्म पिंडदान खरगोन। बुधवार को सर्वपितृ अमावस्या के उपलक्ष्य में कुंदा नदी तट स्थित मां अहिल्या घाट पर सामुहिक रूप से तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां तर्पण व अपने पित्रों के पिंडदान के साथ धर्म पिंडदान भी किया गया। साथ ही देश के शहीदों, संतों एवं महापुरुषों के नाम का भी तर्पण किया। गीता गंगा ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित जगदीश ठक्कर ने बताया कि श्राद्ध कर्म घर में, नदी तट या तीर्थ में होता है, तो उसका अधिक महत्व होता है। पितृ की मुक्ति के लिए श्राद्ध का विशेष महत्व बताया गया है। कहां जाता है कि सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध करने से 16 श्राद्धकर्म की पूर्णता हो जाती है तथा पितृ को शाश्वत संतुष्टि मिलती है। अपने पितृ के लिए पिंडदान, श्राद्ध तर्पण, यज्ञ, विप्रों को भोजन करना एवं गौदान करते है उनके पितृ तृप्त होकर समस्त मनोकामनाएं को आशीर्वाद देते हैं। पंडित ठक्कर ने कहा कि तुलसी से पिंडार्चन किए जाने पर पितृगण प्रलयपर्यंत तृप्त रहते हैं। तुलसी की गंध से प्रसन्न होकर गरुड़ पर आरुढ़ होकर विष्णुलोक चले जाते हैं। शहीदों, संतो एवं महापुरूषों के नाम का भी हुआ तर्पण का...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
  खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 58 बैलगाड़ी व 654 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 10700 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7160 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 5700 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।