खरगोन में अवैध गांजे को लेकर की बड़ी कार्रवाई: 75 लाख के अवैध गांजे के पौधे जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। खरगोन में पुलिस ने ऑपरेशन “प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख का अवैध गांजा जब्त किया है। वहीं अवैध रूप से गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गांजे की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार थाना बिस्टान क्षेत्र के ग्राम रसगांगली सालई कुंडी फालिया मे सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत मे तुवर व कपास की फसल के बीच शेडो एरिया (नो मोबाइल नेटवर्क झोन) के पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी मात्रा मे अवैध गांजे के पौधे लगाये थे।

पुलिस टीम द्वारा सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत मे घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमे आरोपी के खेत मे बने घर से आरोपी को पकड़ा गया व खेत मे सर्चिंग की गई । सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम को भारी संख्या मे गांजे के लगभग 10 फिट तक ऊंचे पौधे खेत मे लगे पाए गए । सामीलाल उर्फ श्यामलाल गांजे की खेती करने के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर उसने कोई दस्तावेज या वैध लाईसेंस नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत से कुल अवैध गांजे के 620 हरे पौधे कुल वजनी 14 क्विंटल 26 किलो ग्राम को विधिवत जप्‍त किए गए । पुलिस टीम ने आरोपी सामीलाल उर्फ श्यामलाल के विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 290/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा प्रकरण मे पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान ईलापसिंह मुजल्दे व चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे उनि रामजीलाल डुडवे, उनि सुदामा मोरे, कावा सउनि राजेश दिनकर, कावा प्र.आर.101 सतीशसिंह कुशवाह, कावा प्र.आर.222 मुकेश यादव, आर.207 विष्णु जमरे, आर.977 विनायक राजावत, आर.983 अमित उपाध्याय, आर.703 अनिल वास्केल, आर.349 दीपक सोनी, आर.639 जयपाल बघेल, आर राहुल आर 147 आयुष पल, आर 89 तनिष्क सांवले, आर 619 विजय राठौर, आर 98 सुरेश डावर का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम