खरगोन में दिनदहाडे सुने मकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन। थाना मैंनगाँव की चौकी जैतापुर पर 06 अक्टूम्बर को फरियादी ग्राम नागझिरी ने सूचना दी थी कि, उसके सुने मकान मे दिन दहाड़े गोदरेज अलमारी मे रखे 80,000/- रुपये नगदी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी चुराकर ले गया है । प्राप्त सूचना पर थाना मैंनगाँव की चौकी जैतापुर पर अपराध क्रमांक 373/24 धारा 331(3), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मैंनगाँव पंकज तिवारी व चौकी प्रभारी जैतापुर के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नागझिरी कान्हा पिता रामकरण कुशवाह दिन में सुने घर के आसपास घुमते हुऐ दिखा था, जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया । मुखबिर के बताये स्थान पर संदेही कान्हा घुमते हुये दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर चौकी लाकर सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर संदेही कान्हा के द्वारा उक्त चोरी की घटना को करीत करना स्वीकार किया गया । 

आरोपी कान्हा पिता रामकरण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम नागझिरी की निशानदही पर पुलिस टीम के द्वारा उसके कब्जे से चुराए हुए 68,000/- रुपये नगदी व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल कीमती 70,000/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. कान्हा पिता रामकरण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम नागझिरी थाना मेनगांव

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मैंनगाँव पंकज तिवारी व चौकी प्रभारी जैतापुर के नेतृत्व मे सउनि अनिल तिवारी, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर लोकेश वासकले, आर प्रशांत एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश