खरगोन जिला अस्पताल में झाड़फूंक से मरीज का इलाज करते नजर आया ढोंगी बाबा, Video वायरल

खरगोन जिला अस्पताल में मरीज का झाड़फूंक से इलाज करते तथा कथित ढोंगी बाबा का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक बुजुर्ग मरीज का उपचार करते नजर आ रहा है। जिस दौरान यह बाबा बुजुर्ग का इलाज करा रहा था, उसी समय किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सिविल सर्जन के कक्ष के पास और दन्त चिकित्सा कक्ष के सामने बेंच पर बैठकर बुजुर्ग मरीज के हाथ की नस का उपचार कर कर रहे रामेश्वरम निवासी बाबा का कहना है कि अस्पताल की गोली दवाई तकलीफ देती है। इसलिए वे अपने देसी तरीके से मरीज का उपचार कर रहे है। कथित बाबा ने इलाज के नाम पर घूघरियाखेड़ी निवासी मरीज से 100 रुपए भी लिए है।


वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ अमर सिंह चौहान ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। अस्पताल में झाड़फूंक करते तांत्रिक बाबाओं का वीडियो पहले भी सामने आ चुका है।  

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश