अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाई ,शराब बेचने वालो में खोफ पनपा -निरीक्षक देवराज
मंडलेश्वर। प्रदेश भाजपा सरकार वित्त खजाना भरने को लेकर नित नई पालिसी लागू कर आय बड़ाई जा रही है आबकारी शराब नीति में भी समूह को शराब दुकानें आवंटित की जाती रही जिससे समूचे जिले में एक ही फर्म से शराब की लाइसेंसी दुकानें संचालित होती थी वही वर्तमान में नई शराब नीति से व्यक्ति वर्ग को लाइसेंसी दुकान संचालित हो रही है जिससे पवित्र नगरी सहित ग्रामीण अंचल में अवेध शराब बिक्री करने वाले गिनेचुने है उनमें भी खोफ पनपता दिख रहा है । विधायक राजकुमार मेव अपनी साफ स्वच्छ छबि को लेकर जाने जाते है अवैध धंधों में लिप्त कारोबारी दूरियां बनाकर ही रहता है क्यों कि अवैध शराब की दुकानें , अवैध रूप से ढाबों पर बिकने वाली शराब के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिसके परिणामों के बतौर आबकारी विभाग एवम पुलिस विभाग ने लगभग चार माह 180 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए जिससे अवैध शराब बेचने वाले दुबक कर बैठ गए है कई अवेध शराब बेचने वालो ने अपनी दुकानदारी समेट ली इसके पीछे की शायद एक ही वजह लगती है लगातार आबकारी अधिकारी देवराज नगीना द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही । विधायक मेव शराब जुआ सट्टा के कार्य करने वालो के ...