खलघाट पुल पर बस और ट्रक में भिड़ंत, 20 यात्री घायल

खरगोन व धार जिले के बीच मुंबई आगरा नेशनल हाईवे के खलघाट पुल पर सुबह 7 बजे यात्री बस व ट्रक में हुई भिडंत हुई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। बस ड्राइवर ने ओवरटेक किया तो आगे चल रहे ट्रक के भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस नर्मदा में गिरने से बची। फंसने से ड्राइवर के पैर कट गए। 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। 3 गंभीर घायल यात्रियों को धार जिले के धामनोद रेफर किया गया।

बलकवाड़ा टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया यात्री बस सोलापुर महाराष्ट्र से इन्दौर जा रही थी। बस में 52 सवारी सवार थे। कोई जनहानि नहीं हुई है। बस ड्राइवर के पैर कटे हैं। आगे चल रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हुई है। बस ट्रक को घटनास्थल से हटाकर मुम्बई-आगरा हाईवे का यातायात सुचारु चल रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार