अवैध शराब का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार

  

खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना मेनगाँव चौकी जैतापुर पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 03 अप्रैल को थाना मेनगाँव चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, अग्रेजी शराब की ब्लेकरी करने वाला जिला बदर अश्विन दुबे हरे रंग की टी-शर्ट पहने एक बिना नंबर की सफेद स्वीफ्ट कार से शराब की पेटीया लेकर नागझिंरी तरफ जाने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार सफेद रंग की बिना नंबर वाली एक कार राजपुरा रोड तरफ से नागझिरी तरफ आती हुई दिखाई दी जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से रोका गया । 

पुलिस टीम के द्वारा ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अश्विन पिता प्रेमचंद दुबे जाति ब्राह्मण उम्र 42 साल निवासी गुरवा दरवाजा मार्ग कलाली मोहल्ला खरगोन का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा रोकी गई कार को चेक करने पर कार की पिछली सीट पर व डिक्की मे कार्टून रखे हुए थे, जिन्हे खोल कर देखने पर उसमे देशी व विदेशी शराब से भरे होना पाया गया । 

आरोपी अश्विन पिता प्रेमचंद के कब्जे से मौके पर अवैध शराब के परिवहन में उपयोग की गई कार व कार में भरी हुई अवैध शराब 15 कार्टून अंग्रेजी गोवा व्हीस्की के व 10 कार्टून देशी मदिरा प्लेन कुल 25 पेटी जिसमे 225 लीटर अवैध शराब कीमत लगभग 1,15,250/- रुपये व परिवहन मे उपयोग की गई स्विफ्ट कार कीमत लगभग 2,50,000/- रुपये कुल जप्तशुदा मशरुके की कीमत लगभग 3,65,250/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया है । 

आरोपी अश्विन पिता प्रेमचंद को माननीय न्यायालय जिला दंडाधिकारी महोदय जिला खरगोन म.प्र. के आदेश क्रमांक /1- A/वाचक-1/2024, दिनांक 20/03/24 से 03 माह के लिए जिला बदर किया गया था । 

उक्त कृत्य पर से आरोपी अश्विन पिता प्रेमचंद के विरुद्ध थाना मेनगाँव चौकी जैतापुर पर अपराध 141/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट व धारा 14 राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड -

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1. कोतवाली खरगोन 595/14 13 जुआ एक्ट

2. मैंनगाँव 235/17 34(1) आबकारी अधिनियम

3. मंडलेश्वर 291/18 34(1) आबकारी अधिनियम

4. कोतवाली खरगोन 101/19 34(2) आबकारी अधिनियम

5. बिस्टान 312/23 304 ए भादवि

6. ऊन 45/24 34(2) आबकारी अधिनियम

पुलिस टीम -

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोहित लखारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मेनगाँव निरीक्षक बलराम सिंह राठौर व चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व मे सउनि अनिल तिवारी, प्रआर कालू सिंह, प्रआर मोहन मेढ़ा, प्रआर विकास, आर 1029 प्रशांत कुमार, आर अजित, आर अमित, आर करण, आर अभय, आर विजय, आर तंवर, म.आर सोनू व सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम