अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही, 75 लाख का अवैध गांजा जप्त

खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना चैनपुर चौकी हेलापडावा पर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 07 अप्रैल को चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई की, गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भीलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया ने उनके खेत मे अवैध गांजे के पौधे लगाए हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे चौकी हेलापडावा व थाना चैनपुर से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्‍थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्‍थान ग्राम हरणकुंडिया पहुँच कर गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भीलाला के खेतो पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम के द्वारा गनसिंग उर्फ गणेश के खेत मे जाकर देखा तो गनसिंग उर्फ गणेश पुलिस टीम को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम ने मौके पर से गनसिंग उर्फ गणेश के खेत से अवैध गांजे के कुल 465 हरे पौधे कुल वजनी 02 किवंटल 07 किलो ग्राम के जप्‍त किए गए ।

इसी प्रकार पुलिस टीम के द्वारा ग्राम हरणकुंडिया मे गिना उर्फ ज्ञानसिंग पिता कुवरसिंग वास्‍कले जाति भीलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया के खेत मे भी दबिश दी गई जिसमे पुलिस टीम को अवैध गांजे के कुल 1877 हरे पौधे कुल वजनी 05  किवंटल 51 किलो ग्राम के जप्‍त किए गये । गिना उर्फ ज्ञानसिंग झाड़ियों का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ़्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है । 

इस प्रकार पुलिस टीम के द्वारा कुल पृथक-पृथक 02 प्रकरणों मे अवैध गांजे के कुल 2342 हरे पौधे कुल वजनी 7 किवंटल 58 किलो ग्राम पुलिस द्वारा जप्‍त किए गए । उक्त कृत्य पर से गनसिंग उर्फ गणेश अवासे के विरुद्ध 111/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्‍ट एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग के विरुद्ध 112/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्‍ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 

जप्तशुदा मशरुका

पृथक-पृथक 02 प्रकरणों मे अवैध गांजे के कुल 2342 हरे पौधे कुल वजनी 07 किवंटल 58 किलो ग्राम अनुमानित कीमत लगभग 75,00,000 /- रूपये 

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक नाथूसिंह रंधा व थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक अनिल बामनिया के मार्गदर्शन मे उनि करनराज राठौर, उनि मुकेश हायरी, कावा. सउनि संतोष चौधरी,  सउनि चन्‍द्रकांत महाजन, प्रआर मनीषा सोलंकी, आर. 649 शशांक चोहान, आर. 950 रितेश पटेल, आर. 869 हरिनारायण, आर.276 रविशंकर, आर. 619 विजय, आर. 412 कान्‍हा, आर. 204 धर्मेन्‍द्र, आर. 115 राहुल, आर. 43 गौरव, आर. 202 अमित, आर. 291 बादल, आर. 876 चोलाराम, आर. 97 सत्‍यम, आर. राहुल पाली, महिला आर. 519 वर्षा, महिलाआर. 214 चेतना, महिला आर. 120 सपना जमरे, आर अनिल वासकले का विशेष योगदान रहा ।

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध शराब पर की जा रही है लगातार कार्यवाही

जिला खरगोन मे दिनांक 01.01.2024 से दिनांक 06.04.2024 तक आबकारी एक्ट के कुल 1233 प्रकरण पंजीबद्ध 

1233 प्रकरणों मे कुल 1237 आरोपी गिरफ्तार

1237 आरोपियों के कब्जे से कुल 2366 लीटर देशी अवैध शराब कीमत लगभग 9,51,072/- रुपये व 6355 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब कीमत लगभग 15,97,544/- रुपये की पुलिस द्वारा जप्त

खरगोन पुलिस टीम के द्वारा 01.01.2024 से दिनांक 06.04.2024 कुल 9332 लीटर लहान किया नष्ट कीमत लगभग 1298690/- रुपये

कुल जप्त शराब व नष्ट लहान की कीमत लगभग 38,47,306/- रुपये

खरगोन। पुलिस मुख्यालय व आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

इसी तारतम्य मे जिला खरगोन के थानों पर 01.01.2024 से दिनांक 06.04.2024 को पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट के कुल 1233 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1237 आरोपियों के कब्जे से कुल 2366 लीटर देशी अवैध शराब कीमत लगभग 9,51,072/- रुपये व 6355 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब कीमत लगभग 15,97,544/- रुपये जप्त की गई है । कुल जप्तशुदा शराब की मात्रा 8721 लीटर जिसकी कुल कीमत लगभग 25,48,616 रुपये है ।

खरगोन पुलिस टीम के द्वारा 01.01.2024 से दिनांक 06.04.2024 कुल 9332 लीटर लहान भी किया नष्ट किया गया है जिसकी कीमत लगभग 12,98,690/- रुपये है ।

उक्त कार्यवाही मे आरोपियों के कब्जे से कुल 13 मोटरसाइकल 06 चार पहिया वाहन जिनकी कीमत लगभग 44,20,000/- को भी जप्त किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम