Posts

Showing posts from February, 2024

महाशिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव की बारात में शामिल होंगी 7 झांकियां

Image
खरगोन। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन महांकाल सेवा समिति द्वारा महादेव की बारात भी बड़ी धुमधाम से निकाली जाएगी। बारात में 7 झांकियां शामिल होंगी, जिसमें शिव विवाह सहित पावागढ़ वाली माता व खाटु श्याम की मुख्य रहेगी। बारात को लेकर रविवार शाम को टैगोर पार्क में समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन टैगोर पार्क कॉलोनी स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 10 बजे भगवान नीलकंठेश्वर जी की बारात निकलेगी। बारात बस स्टैंड़, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्पलेक्स, फव्वारा चौक, सुंदरम होटल होते हुए पुनः टैगोर पार्क कॉलोनी पहुंचेगी, जहां भगवान नीलकंठेश्वर और माता पार्वती का विवाह होगा। शिव बारात में 7 झांकियों सहित अघोरी नृत्य दल, साउंड सिस्टम, बैंडबाजे, आदिवासी लोकनृत्य दल भी शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज अध्यक्षों को आमंत्रण पत्र देकर बारात में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा। बारात के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्व...

गांवों में सड़के बनाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया -विधायक मेव

Image
मंडलेश्वर। खरगोन जिले के महेश्वर विधानसभा के विधायक राजकुमार मेव अपने अथक प्रयासों से सरकार से गांव की सड़के मंजूर कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है विधायक राजकुमार मेव ने चुनाव के दौरान मतदाताओं से किए वादे किए थे मुख्यमंत्री मोहन यादव के जिले के प्रवास दौरान विधायक मेव ने विधानसभा की सड़को की मांग की जिसको सरकार ने मंजूरी दे दी ग्रामीणजन सड़को की मंजूरी से खुश नजर दिखाई दे रहे है ग्राम ठनगांव ग्रामीण विधायक भवन पहुंच पुष्पहार से विधायक राजकुमार मेव स्वागत करते धन्यवाद दिया मेव मुस्कुराते हुए यह कार्यकर्ताओं की मेहनत तथा प्रदेश भाजपा सरकार आभार वक्त किया  विधायक मेव ने कहा कि भाजपा विकास कार्यों पर हमेशा चुनाव लडा जाता है जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश में ऐतिहासिक सीट जीतकर सरकार बनी है कांग्रेस ने केवल भ्रष्ट्राचार की राजनीति की है जनता का विश्वास अब केवल भाजपा पर है लोकसभा चुनावो में भी भाजपा पार्टी प्रदेश में इतिहास रचने वाली है विधानसभा क्षेत्र के  गांवों में सड़के बनाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया । ग्रामीणों की समस्या साथ ही धार्मिक स्थलों तक जाने रास्ते नही थे आज सड़...

जिले की मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण लॉटरी के माध्यम से किया

Image
खरगोन। जिले की मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण/लॉटरी के माध्यम से आज 23 फरवरी 2024 को किया गया। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 83 मदिरा दुकानें 19 मदिरा समूहों में विभाजित है। जिनका कुल आरक्षित मूल्य 2791124938 रुपए हैं। जिनमें से 14 मदिरा समूहों द्वारा 15 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ नवीनीकरण कराया गया एवं नान्द्रा मदिरा समूह का निष्पादन लॉटरी के माध्यम से किया गया। इस प्रकार नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से कुल आरक्षित मूल्य का 84.68 प्रतिशत रूपये 2363502751 रुपए का निष्पादन सम्पन्न हुआ। आबकारी अधिकारी ने बताया कि शेष 15.32 प्रतिशत 427622187 रुपए के कुल चार मदिरा समूहों की 17 मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से किया जाना है। जिसके लिए 27 फरवरी से 04 मार्च 2024 तक ई-टेण्डर डाले जा सकेंगे।

आरटीई के तहत अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिये समय-सारणी जारी

Image
23  फरवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन जमा खरगोन। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र  2024-25  के लिये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निरूशुल्क प्रवेश के लिये समय-सारणी जारी की गई है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि  23  फरवरी से  3  मार्च , 2024  तक  www.educationportal.mp.gov.in/ rte   पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। पोर्टल पर त्रुटि सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक  24  फरवरी से  5  मार्च तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केन्द्रों में सत्यापन करा सकेंगे। आरटीई के तहत  7  मार्च , 2024  को पारदर्शी रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी आयोजित करते हुए आवेदकों को स्कूल आवंटित किया जायेगा। आवेदकों को एसएमएस से भी सूचित किया जायेगा। लॉटरी में चयनित आवेदक  11  मार्च से  19  मार्च , 2024  तक आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रव...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 02 बैलगाड़ी व 198 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 3400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4650 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7335 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7100 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

10 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

Image
  खरगोन। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 10 दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए इच्छुक समितियां एवं समूहों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 29 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं।  जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगरूल बुजुर्ग एवं दसंगा, जनपद पंचायत महेश्वर के अंतर्गत सिटोका, महोद में, जनपद पंचायत बडवाह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंजलवाड़ा, फनगांव, जुलवानिया व टेमला एवं जनपद पंचायत कसरावद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बामन्दा और बारदेवला में नवीन उचित मूल्य दुकान खोली जाना है। इन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट WWW.rationmitra.nic.in पर किये जा सकते हैं।  उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति पात्रता रखती है। इन प...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 05 बैलगाड़ी व 235 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 4300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4470 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7305 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7080 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

विधायक मेव की ईमानदार छवि को धूमिल करने में जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान की भूमिका संदिग्ध

Image
रेत माफिया टी जेड टोकन एप से खनिज विभाग को लाखो का नुकसान पहुंचा रहे (लोक जागृति समाचार) मंडलेश्वर/श्याम मेवाडे।  लगातार रेत माफियाओं के कारनामे उजागर कर रहा है पिछले अंक में कांग्रेस नेता फूल छाप भाजपाइयों के साथ रेत अवैध उत्खनन में जुटे प्रकाशित किया था इसके बावजूद रेत माफिया सबक नहीं ले रहे है वही महेश्वर विधायक राजकुमार मेव खुले रूप से अवेध रेत माफियाओं के कारोबार पर प्रश्न चिन्ह लगाते कार्यवाही की बात कही किंतु खनिज विभाग के जिला अधिकारी सवानसिह चौहान पर सवालिया निशान उठते नजर आ रहे है खनिज अधिकारी शायद विधायक मेव की ईमानदार साफ स्वच्छ छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे है महेश्वर तहसील में आखिर रेत माफियाओं पर कार्यवाही क्यों नही ।  विधायक राजकुमार मेव खनिज विभाग हमेशा कर्मचारियों का रोना गया करता है वास्तविक स्थिति देखे तो कम स्टाफ में ही मजेमार मलाई खा रहे है ऐसा ही सूत्रों से पता चला है रेत ठेकेदार अपने नाकों पर लगे स्टाफ के साथ मिलकर लाखो रुपए की चंपत खनिज विभाग को लगा रहा है रेत कंपनी के कर्मचारी के मोबाइल नंबर से आई डी पासवर्ड बनाया जाता है एप खुलते ही व्हीकल मास्...

पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग 24 फरवरी को

Image
कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक होगी काउंसलिंग खरगोन। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है। मप्र शासन के निर्देशानुसार पटवारी भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग 24 फरवरी 2024 को उनके आवंटित जिले में आयोजित की जाएगी। खरगोन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी 2024 को नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक आयोजित की गई है।  खरगोन जिले के चयनित 275 अभ्यर्थियों को जिला स्तर से काल लेटर जारी कर उनके निवास के पते पर प्रेषित किए जा रहे है। वहीं शासन स्तर से चयनित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है। सभी अभ्यर्थियों को प्राप्त काल लेटर/सूचना पत्र की प्राप्ति की अभिस्वीकृति के हस्ताक्षर कर तत्काल विहित माध्यमों से वापस किया जाना है। काउंसलिंग के लिए जारी कॉल लेटर/सूचना पत्र संबंधित अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र के साथ कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख खरगोन (नवीन कलेक्टर भवन) में स्वयं भी उपस्थित होकर 21 फरवरी तक प्राप्त कर...

पीजी कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बांधा समा

Image
नृत्य, गायन, मूक अभिनय, कविता पाठ जैसी विधाओं में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति, जनजातीय संस्कृति जैसे विषयों पर दी रंगारंग प्रस्तुतियां खरगोन। आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की तथा जंगल वाला आमू आदिवासी, आपणा आदिवासी जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी तो कही अपने सपनों से नहीं सपनों के लिए लड़ो जैसे प्रेरणात्मक स्वरचित काव्य का पाठ किया गया।  शहर के पीजी कॉलेज खरगोन में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक कानूननगो के आतिथ्य में तथा प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय कराते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शैल जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि दीपक कानूननगो ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सींचने के लिये युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य डॉ. देवड़ा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक कलाओं के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। स्नेह सम्मलेन प्रभारी डॉ. जीएस चौहान ने कार्यक्रम में पधारे अतिथिय...

परिक्रमा वासी संतो का आगमन ईश्वर स्वरूप का दर्शन है - चेतना भारतीजी

Image
मंडलेश्वर। नगर में मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे वृंदाधाम आश्रम वृंदावन के संत श्री प्रशांत गिरी जी महाराज तथा स्वामी गणेशानंद गिरी जी महाराज पहुंचे संतो का भव्य स्वागत सुविख्यात कथावाचिका दीदी चेतना भारती ने निज निवास ब्रज धाम, पर किया विधायक राजकुमार मेव भी भारती दीदी निज निवास पहुंचे विधायक राजकुमार मेव ने परिक्रमा कर रहे संतो का पुष्पहार फूलो से स्वागत किया   दीदी श्री चेतना भारती ने कहा की संतो का आगमन ईश्वरीय कृपा से ही होता है क्युकी संतजन चलते फिरते प्रयागराज ही होते है। पधारे हुए दिव्य संतो के चरणों में वृंदावन जैसी दिव्य भूमि की रज के साथ मां नर्मदा के पथ की रज भी हमारे नगर तथा निवास को पवित्र से पवित्रतम करने आई है। दीदी श्री चेतना भारती ने तीन बार भागवत कथा तथा परचरी पुराण का वाचन वृंदा वन धाम में किया विधायक ने सभी संतो की चरण वंदना करते आशीर्वाद लिया संतो के स्वागत में हरिभाई अग्रवाल कन्हैया जी पटेल, मनोज शर्मा, नितिन पाटीदार, विक्की पाटीदार विनोद वर्मा सावन यादव अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे

हिन्दू युवा जनजाति संगठन की बैठक सम्पन्न

Image
  खरगोन। (लोक जागृति समाचार) हिन्दू, युवा, जनजाति, संगठन, भगवानपुरा तहसील, सिरवेल महादेव मंडल बैठक सिरवेल महादेव मंदिर धाम मै सम्पन्न हुई जहाँ पर 25 फरवरी आदिवासी संस्कृती बचाओ यात्रा बड़े उत्शाह के साथ आयोजन एवं भव्य वाहन यात्रा निकाली जाएगी, और सिरवेल महादेव मंडल की कार्यकारणी घोषित की गई है जिसमे उपस्थित संतोष मेहता जिला अध्यक्ष, गणेश सोलंकी जिला मंत्री, भगवानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मंगलसिंह नार्वे , ब्लॉक मंत्री सुरेश मोरे, सिरवेल मंडल अध्यक्ष रमेश वास्कले, किशन कटोले मीडिया प्रभारी, रमेश जमरे महामंत्री, रायमल चौहान महासचिव, अंतिराम काटोले, जगन सिसोदिया, प्रसीराम चौहान, देवसिंह बड़ोले, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे है। 

जनसुनवाई में आवेदकों की सुनी समस्याएं; 73 आवेदकों ने प्रस्तुत किए विभिन्न समस्याओं के आवेदन

Image
खरगोन। कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में आज 20 फरवरी मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर जेएस बघेल ,  सयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सालंकी ,  डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए शिकायतकर्ता आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज की जनसुनवाई में जिले के अलग-अलग स्थान से आए 73 आवेदकों ने समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए।         जनसुनवाई में भगवानपुरा तहसील के ग्राम जुला बिलवा की दिव्यांग साया पिता भीमसिंग ससत्या पाव से 40 प्रतिशत विकलांग है। उन्होंने आवदेन देते हुए बताया कि दिव्यांग पति व बच्चों की जिम्मेदारी के चलते शासन की योजना अनुसार जीवन यापन करने के लिए आटा चक्की मिल जाए तो परिवार का पालन आसानी से हो जाएगा। अतः दिव्यांग व आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासन की ओर से आटा चक्की उपलब्ध करायी जाए। जनसुवाई में भगवानपुरा तहसील के ग्राम नागरखेड़ी की सपना यशवंत चंदेल संबल योजना के तहत राशि न मिलने की शि...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 08 बैलगाड़ी व 273 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 5000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4750 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7290 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7060 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 07 बैलगाड़ी व 287 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 5000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4805 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7300 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7060 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

हिन्दू युवा जनजाति संघठन बैठक संपन्न

गोगांवा (लोक जाग्रति समाचार)। हिन्दू युवा जनजाति संघठन द्वारा ग्राम सोलना में बैठक रखी गई जिसमें गोंगावा तहसील की कार्यकारणी घोषित की गई जिसमें ब्लाक अध्यक्ष भारत तोमर उपाध्यक्ष भागीरथ तोमर, शिवलाल डावर महासचिव सुनिल तोमर,सुखलाल सिसोदिया सहित नव नियुक्त साथियों को दायित्व सौंपा गया तथा संघठन के आगामी कार्यक्रम 25 फरवरी आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई जिसमें जिला अध्यक्ष संतोष मेहता, मिडिया प्रभारी अक्की चौहान, जिला महामंत्री आकेश डावर , जिला मंत्री बिलोरसिंह सिसोदिया धर्म जागरण मंच खंड से संत प्रमुख बालुजी गरासे उपस्थित थे |

खरगोन लायंस क्लब निमाड़ के गवर्नर लायन यश शर्मा अधिकारिक यात्रा का सानिध्य प्राप्त किया

Image
  खरगोन। गवर्नर लायन यश शर्मा रीजन चेयरपर्सन लायन विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट के एक्सक्युटिव सेक्रेट्री लायन के सी खंडेलवाल के आतिथ्य मे लायंस क्लब खरगोन निमाड की पुरी टीम उपस्थित हुयी क्लब अध्यक्ष लायन विजय मोरे ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया एवं क्लब सचिव अंकित शर्मा ने क्लब द्वारा की गयी गतिविधियो का विस्तृत प्रतिवेदन गवर्नर के समक्ष प्रस्तुत किया इस दौरान गवर्नर लायन यश शर्मा ने क्लब के द्वारा की गयी सेवा गतिविधियो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर वर्ष 2022-23 का इंटरनेशनल से क्लब को बेस्ट मेंंबरशिप बैच प्रदान किया एवं और अधिक सदृढता के साथ लायनवाद के सिद्धांत के अनुरुप समाजसेवा करने का संकल्प दिलवाया। आदरणीय गवर्नर लायन यश शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे एक विशेष सेवा गतिविधी स्थानीय आस्था ग्राम ट्रस्ट के आवासीय विद्यालय मे आयोजित की गयी विद्यालय में अध्यनरत 200 छात्र छात्राओ के बीच गवर्नर ने बच्चो को जीवन की हर विषम परिस्थिती को सहर्ष स्वीकार कर सकारात्मकता के साथ आगे बढने की बात कही बच्चो ने भी अतिथियो के स्वागत मे बैंड बजाकर आगवानी करी , स्वागत गीत और काव्य पाठ प्रस्तुत कर अपन...

नगर परिषद की खुली पोल, विधायक मेव ने चुनरी ओढ़ाई

Image
  मंडलेश्वर। मां नर्मदा के जन्म उत्सव बड़े हर्षो उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही नर्मदा तट पर श्रद्धालु भक्तो का तांता लगा रहा है भक्तो के लिए भंडारों का आयोजन हुआ । नर्मदा तट पर नगर परिषद के कार्यों की पोल खोलकर रख दी वर्तमान में नर्मदा तट पर घाट निर्माण कार्य चल रहा है किंतु भक्तो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा बुजुर्गो के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी नर्मदा तट पर जाने रास्तों को भी लेवल नही किया बड़े बेरीगेट्स लगने से पूजा अर्चना साथ ही स्नान करने वालो को असुविधा हुई । मां नर्मदा के परम भक्त विधायक राजकुमार मेव नर्मदा तट पहुंचे जहां पूजा अर्चना करने के दुग्धाभिषेक करते हुए चुनरी ओड़ाई । विधायक  मेव ज्यादा से ज्यादा धार्मिक आयोजनों में शामिल होते है विधायक विगत दिनों मां नर्मदा की परिक्रमा कर लोटे मां नर्मदा के दर्शन करने के बाद ही वह कार्य पर निकलते है विधायक मेव ने कहा कि नर्मदा मां दर्शन मात्र से ही मनुष्य के पापो की मुक्ति मिल जाती है जीवन दायनी नर्मदा के दर्शन करना चाहिए ।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 06 बैलगाड़ी व 259 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 4500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5020 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7290 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7050 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

Image
सिकलसेल एवं टीबी की बीमारी के उन्मूलन के लिए सभी मिलकर प्रयास करें- राज्यपाल पटेल खरगोन। सिकलसेल एनीमिया की बीमारी अनुवांशिक होती है और यह आदिवासी समाज में बहुतायात में पायी जाती है। इसी प्रकार आदिवासी समाज में टीबी के मरीज भी अधिक संख्या में पाये जाते हैं। इन बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाकर इनका उन्मूलन करने की आवश्यकता है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करना होगा। यह बातें राज्यापाल मंगुभाई पटेल ने आज 16 फरवरी को खरगोन में खरगोन-बड़वानी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर सुशीला देवी उमराव सिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही।  इस कार्यक्रम में खरगोन-बड़वानी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर, धार-महु सांसद छतरसिंह दरबार, खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बेतुल-हरदा सांसद दुर्गादाश उईके, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, पानसेमल विधायक श्याम जी बर्डे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह अन्य जन...

धूमधाम से मनेगा श्री महामृत्युंजय महादेव जी का पाटोत्सव

Image
8 मार्च पालकी यात्रा, 11 को गौ ग्रास भंडारा और 12 को चौकाबंद भंडारा खरगोन। श्री महामृत्युंजय महादेव जी के 32 वें पाटोत्सव पर श्री महाकाल मंदिर उज्जैन की तर्ज पर श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर गांधी नगर खरगोन में 29 फरवरी से 8 मार्च तक शिव नवरात्री महोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा जिसके अंतर्गत प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक और रात्री को महाआरती अलग अलग मनोरथीयो के माध्यम से होगी एवम महाशिवरात्री 8 मार्च को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य पालकी यात्रा निकाली जावेगी। श्री महामृत्युंज महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि उक्त अनुष्ठान की योजना बनाने के दृष्टिकोण से सनातन धर्मावलंबीयो की आवश्यक बैठक गुरुवार रात्री को सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री पी सी पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे लिए गए निर्णय अनुसार 29 फरवरी से 8 मार्च तक शिव नवरात्री महोत्सव, महाशिवरात्री पर्व पर पालकी यात्रा और 11श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर की गौ शाला में गौ ग्रास भंडारा और 12 मार्च ॐ साई राम जी के पाटोत्सव पर अन्नमहोत्सव मनाते हुए कढ़ी खिचड़ी की महाप्रसादी के साथ चौका बंद भंडारा...

कांग्रेसी नेता फूल छाप भाजपाइयों के साथ अवैध रेत उत्खनन में जुटे

मंडलेश्वर ( श्याम मेवाडे)। इन दिनों जैसे जैसे सर्द हवाएं चल रही है वैसे ही कांग्रेस नेता भाजपाइयों का मुखौटा लगाकर अपने अवैध धंधों को गति दे रहे है है जिसका नुकसान उन्हें लोकसभा चुनाओ में देखने को मिल सकता है महेश्वर विधायक राजकुमार मेव ने विगत दिनों विभागीय बैठक में खुले रूप से कहा अवैध कार्य करने वाले मेरे नही कार्यवाही करे यह सुन फूल छाप कांग्रेसियों के पैरो तले जमीन खिसक गई जमीन खिसके भी क्यों नही विधायक श्री मेव विधानसभा में भाजपा को मजबूत करने में लगे है किंतु कांग्रेस नेता फूल छाप भाजपाइयों का मुखौटा लगाकर अवेध कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है महेश्वर तहसील में नर्मदा किनारे बसे गांव गांव में महेश्वर परियोजना से प्रभावित लोगो को सरकार ने करोड़ों रुपए का मुआवजा दिया लेकिन दुर्भाग्य रहा परियोजना अधर में लटक गई वही प्रभावित लोगो को रेत की खान मिल गई जिसे कांग्रेसी नेता अपने दम पर मशीनों के उपयोग से अवैध उत्खनन कर रहे है। खनिज विभाग के अफसर सावन चौहान जिले में लगातार छापामार कार्यवाही कर राजस्व वसूल करते है लेकिन अवेध कारोबार से जुड़े कांग्रेसी फूल छाप भाजपाइयों के सहारा लेकर अपनी...

विधायक मेव के नक्शे कदम पर चल निकले एसडीएम जैन

मंडलेश्वर। जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार एसडीएम अनिल जैन महेश्वर तहसील के लिए मास्टर प्लान सिहस्थ की तैयारियों में जुट गए है महेश्वर विधायक राजकुमार मेव के नक्शे कदम पर चल निकले शायद एसडीएम जैन विधायक मेव ने पवित्र नगरियों की पवित्रता बनाए रखने को लेकर अवेध धंधों को बंद कराने की ठान ली जिसमे मंडलेश्वर पुलिस का सरहनीय योगदान रहा वही महेश्वर नगर में खुलेआप शराब बिक्री धड़ल्ले से बिक्री हो रही पुलिस रोकने में नाकाम दिख रही है । एसडीएम अनिल जैन सिहस्थ 2028 के तैयारियों को लेकर सख्त नजर आ रहे है कि पवित्र नगरी महेश्वर में माहेश्वरी नदी के किनारे शहर की बीच मांस की अवैध दुकानों ,लाइसेंसी दुकान ,मंडलेश्वर नगर में शहर के बीचों बीच नाले पर बने स्लाडर बुचड़ा खाने सहित अन्य स्थानों पर खुली दुकानों को शहर के बीच से अन्य स्थान पर परिवर्तन किए जाना का फैसला लिया एसडीएम जैन ने नगरीय निकायों को चयनित स्थान पर जल्द कार्य शुरू करने के साथ शहर से बाहर मांस की दुकानों को करने के लिए कार्य में लगा दिया है वही धामनोद बड़वाह राजमार्ग के सर्वे को लेकर सड़क से जुड़े रहवासी व्यापारी चिंतित द...

बसंत पंचमी पर मां बाघेश्वरी बनी मां सरस्वती

Image
खरगोन। माघ मास कि शुक्ल पक्ष कि बसंत पंचमी पर ब्राह्मणपुरी स्थित मां वाघेश्वरी माता मंदिर में मां बाघेश्वरी को मां सरस्वती का स्वरूप देकर श्रृंगार किया। मंदिर पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि मां बाघेश्वरी का प्रातकाल में पंचामृत गंगाजल से स्नान कर मां का सरस्वती स्वरूप भव्य श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया। पुजारी ठक्कर ने बताया कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी से बसंत ऋतु आरंभ होती है। इसी दिन मां सरस्वती का प्रागट्य दिवस के रूप में माना जाता है और संगीत, ज्ञान, कला, विद्या, वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व है। पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि पीला रंग समृद्धि, एनर्जी और प्रकाश का प्रतीक है। वही पीला रंग तनाव को दूर करता है और दिमाग शांत रखता और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करता है। पुजारी ठक्कर ने बताया कि भगवान ब्रह्मा सृष्टि के रचयिता हैं तथा उन्होंने ही देवी सरस्वती की रचना भी की थी। इसीलिए उन्हें भगवान ब्रह्मा की पुत्री के रूप में भी ज...

पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 और कार्यशाला का बुरहानपुर में आयोजन

Image
पत्रकारों का दो दिवसीय गरिमामय महासम्मेलन 9,10 मार्च को बुरहानपुर महासम्मेलन में प्रदेश के पचास से अधिक ज़िलों के पत्रकार होगें शामिल, जिनका 10 क्विंटल की पुष्माला से होगा भव्य स्वागत। सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का संयुक्त आयोजन बुरहानपुर। पद्म भूषण दादा माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 और कार्यशाला (संगोष्ठी) का आयोजन बुरहानपुर में होने जा रहा है| दक्षिण का द्वार के नाम से प्रसिद्ध बुरहानपुर नगर में पहली बार पत्रकारों का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन होगा| इस आयोजन को लेकर सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निजी होटल में प्रेस वार्ता में विस्तार से जानकारी दी। यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि ये कार्यक्रम तीन संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा है, जिसको लेकर पदाधिकारियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ संपादकों सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औ...

खरगोन पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश 03 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। थाना कसरावद द्वारा हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। 10 फरवरी को थाना कसरावद पर सूचना मिली कि, गवला रोड के पास स्थित छोटी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई है जिसके शरीर पर खून लगा होकर हाथ में कटा हुआ घाव दिखाई दे रहा है, लाश के पास में खून पडा हुआ दिखाई दे रहा है तथा लाश के पास में एक नायलोन की पतली रस्सी पडी हुयी दिखाई दे रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंच कर पाया कि अज्ञात लाश होकर उसके शरीर पर किसी तेज धारदार हथियार का प्रयोग कर प्रथमदृष्टीय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना प्रतीत हुआ । उक्त घटना पर से थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 302 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात लाश व अज्ञात बदमाशो की पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित की गई । मौके पर फोरेंसिक अधिकारी डां. सुनिल मकवाना अपनी टीम के साथ तत्काल पहुंचे जिन्होने अज्ञात घटना के तथ्यों को जोडकर सुराग लगाने हेतु बताया । पुलिस टीम द्वारा अज्ञात लाश मिलते ही घटनास्थल व आसपास के क्षै...

समग्र आईडी के लिए आधार ई-केवायसी अनिवार्य

Image
खरगोन। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजना में संचालित सभी योजनाओं में समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी अनिवार्य कर दिया गया है। अब किसी भी हितग्राही को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र पोर्टल पर स्वयं का आधार ई-केवायसी करना होगा। समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी के बाद ही विभागीय पोर्टल पर आवेदन दर्ज हो सकेगा। जिन योजनाओं में ऑनलाइन प्रणाली नहीं है, उनमें आवेदन को स्वीकृत करने से पहले संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी की पुष्टि की जायेगी। पुष्टि के बाद ही नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की जायेगी। विभाग की सभी योजनाओं में आधार ई-केवायसी अनिवार्य करने, बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय कराने के निर्देश दिये है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी द्वारा समग्र पोर्टल पर नागरिकों की आधार ई-केवायसी की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का भी आधार ई-केवायसी सुनिश्चित करें। हितग्राहियों तक ई-केवायसी सुविधा पहुँचाने के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित सेवा प्रदाता एजेंसी औ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 05 बैलगाड़ी व 277 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 4800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4601 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7030 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6850 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। 14 व 15 फरवरी को खरगोन अनाज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया गया है कि खरगोन मण्डी में 14 फरवरी बुधवार और 15 फरवरी गुरुवार को बसंत पंचमी पर्व होने से अनाज नीलामी का कार्य बन्द रहेगा। मंडी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने किसान भाईयो को सूचित किया है कि 14 फरवरी एवं 15 फरवरी को अनाज नीलामी कार्य बन्द रहेगा। किसान भाई असुविधा से बचने के लिए अपनी कृषि उपज कपास मण्डी प्रांगण खरगोन में विक्रय के लिए ना लाएं।

प्रधानमंत्री ने झाबुआ में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन का वर्चुअल शुभारंभ किया

Image
  खरगोन। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन का वर्चुअल शुभारंभ किया। राज्य शासन द्वारा खरगोन के पीजी कॉलेज का विश्वविद्यालय में उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम का पीजी कॉलेज खरगोन में सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, परसराम चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसडीएम भास्कर गाचले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा, अन्य विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत जामली के हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी किया गया।  पीजी कॉलेज खरगोन का क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में उन्नयन किये जाने से खरगोन जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। खरगोन में विश्वविद्यालय प्रारंभ होने से इसमें नये-नये कोर्स एवं अनुसंधान के कार्य प्रारंभ होंगे। जिससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए इंदौर ...

धुमधाम से निकलेगी नीलकंठ महादेव की बारात

Image
महाशिवरात्रि 8 मार्च को........ खरगोन। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन प्रातःकाल से ही शिव मंदिरों में पूजन-अर्चन का दौर शुरू होगा। वही दिन में भी विभिन्न अनुष्ठान होंगे। इसी कड़ी में महांकाल सेवा समिति द्वारा महादेव की बारात भी बड़ी धुमधाम से निकाली जाएगी। बारात को लेकर रविवार शाम को टैगोर पार्क स्थित नीलकंठ मंदिर में बैठक आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन टैगोर पार्क कॉलोनी स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर से प्रातः 10 बजे भगवान नीलकंठेश्वर जी की बारात निकलेगी। बारात बस स्टैंड़, श्रीकृष्ण तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी काम्पलेक्स, फव्वारा चौक, सुंदरम होटल होते हुए पुनः टैगोर पार्क कॉलोनी पहुंचेगी, जहां भगवान नीलकंठेश्वर और माता पार्वती का विवाह होगा। शिव बारात में छह झांकियां, साउंड सिस्टम, बैंडबाजे, आदिवासी लोकनृत्य दल भी शामिल होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के सभी सदस्य ड्रेस कोड में रहेंगे।  पावागढ़ वाली माता की झांकी रहेगी आकर्षक का केंद्र महाशिवरात्रि पर्व पर न...

आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा का आयोजन 25 फरवरी को करेगा HYJS

Image
पिपलझोपा। हिन्दू युवा जनजाति संघठन खरगोन द्वारा संस्कृति बचाओ यात्रा को लेकर कृष्ण गोपीनाथ मंदिर परिसर में बैठक संपन्न हुई जिसमें 25 फरवरी को यात्रा निकलना तय किया गया है संस्कृति बचाओ यात्रा में जनजाति आदिवासी समाज में बढ़ते धर्मांतरण को रोकने के लिए  तहसील स्तर पर वाहनों से यात्रा निकाली जायेगी जिसमें भगवानपुरा, बिस्टान, सेंगाव,भींकनगांव, झिरन्या की  तहसीलों में आने वाले थानों पर ज्ञापन दिया जायेगा यात्रा का प्रारम्भ सिरवेल से किया जायेगा। बैठक में हिन्दू युवा जनजाति संगठन खरगोन जिला अध्यक्ष संतोष मेहता जिला संगठन मंत्री संतोष अवासे जिला उपाध्यक्ष सावन डावर कोषाध्यक्ष राजीराम खोडे जिला मिडिया प्रभारी अक्की चौहान जिला प्रवक्ता इस्मल सेनानी जिला महामंत्री आकेश डावर बिलौरसिगं सिसोदिया सुखलाल जाधव मासुम बडोले केरसिगं खोडे बली चौहान भगवानपुरा ब्लांक अध्यक्ष मंगलसिग नार्वे शिवलाल डावर करण तोमर अजय जमरे सुनिल तोमर भागीरथ तोमर शांतिलाल नार्वे आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

आदिवासी क्षेत्र भगवानपुरा में आयोजित हुआ ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर; 14 हजार से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

Image
इंदौर संभाग के कमिश्नर मालसिंह एवं खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अनूठी पहल  खरगोन। इंदौर संभाग के कमिश्नर मालसिंह एवं खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जिलों में गांव के अंतिम पंक्ति में बैठे समाज के लोगों के लिए वृहद स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मदद पहुंचाने की अनूठी पहल की गई। इसी कड़ी में जिला प्रशासन खरगोन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 10 फरवरी को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भगवानपुरा आईटीआई परिसर में ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 14 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनका सम्पूर्ण उपचार किया गया है।        खरगोन जिले के इतिहास में इंदौर संभाग कमिश्नर मालसिंह की पहल पर एवं जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के सहयोग से यह अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में आमजन ने अपनी स्वास्थ्य जांच कर उपचार कराया है। शिविर में चिन्हित जिन लोगों का यहां उपचार संभव नहीं है ,  उन लोगों के फोलोअॅप की भी व्यवस्था की गई है।      ...