खरगोन लायंस क्लब निमाड़ के गवर्नर लायन यश शर्मा अधिकारिक यात्रा का सानिध्य प्राप्त किया

 

खरगोन। गवर्नर लायन यश शर्मा रीजन चेयरपर्सन लायन विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट के एक्सक्युटिव सेक्रेट्री लायन के सी खंडेलवाल के आतिथ्य मे लायंस क्लब खरगोन निमाड की पुरी टीम उपस्थित हुयी क्लब अध्यक्ष लायन विजय मोरे ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया एवं क्लब सचिव अंकित शर्मा ने क्लब द्वारा की गयी गतिविधियो का विस्तृत प्रतिवेदन गवर्नर के समक्ष प्रस्तुत किया इस दौरान गवर्नर लायन यश शर्मा ने क्लब के द्वारा की गयी सेवा गतिविधियो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर वर्ष 2022-23 का इंटरनेशनल से क्लब को बेस्ट मेंंबरशिप बैच प्रदान किया एवं और अधिक सदृढता के साथ लायनवाद के सिद्धांत के अनुरुप समाजसेवा करने का संकल्प दिलवाया। आदरणीय गवर्नर लायन यश शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे एक विशेष सेवा गतिविधी स्थानीय आस्था ग्राम ट्रस्ट के आवासीय विद्यालय मे आयोजित की गयी विद्यालय में अध्यनरत 200 छात्र छात्राओ के बीच गवर्नर ने बच्चो को जीवन की हर विषम परिस्थिती को सहर्ष स्वीकार कर सकारात्मकता के साथ आगे बढने की बात कही बच्चो ने भी अतिथियो के स्वागत मे बैंड बजाकर आगवानी करी , स्वागत गीत और काव्य पाठ प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।


आस्था ग्राम ट्रस्ट मे अध्यनरत बच्चे अपनी कक्षा मे जमीन पर बैठकर अपनी पढाई पुरी कर रहे है जिस पर ट्रस्ट कि संचालिका श्रीमती द्विवेदी के अनुरोध पर कक्षा 8वी मे पढने वाले बच्चो के लिए स्टडी ब्रेन्च व डेस्क का वितरण भी किया गया अपने लिये ब्रेन्च व डेस्क पा कर छात्र छात्राओ ने असीम प्रसन्नता व्यक्त की विद्यालय की आवश्यकतानुसार विद्यार्थियो के लिए खेल सामग्री जिसमे वालीबॉल, फुटबाल , क्रिकेट बैट व बाॅल, बैडमिंटन रैकेट व शटल, फ्रीस्बी डिस्क , आदि का वितरण किया गया , बच्चो के लिए पैकेज्ड फुड (बिस्किट्स व वेर्फस का वितरण भी किया गया ) कार्यक्रम मे जोन चेयरपर्सन देवेंद्र सैनी, क्लब अध्यक्ष विजय मोरे , लायन अक्षय बिल्लौरे, अंकित शर्मा, इदरिस अली,प्रकाश राठौर, कमल सैनी , लायन विवेक जायसवाल,लायन दीपमाला मोरे,अनिता सैनी,स्वाति बिल्लौरे,जमीला अली,स्वाति मुछाल, एवं किरण सैनी उपस्थित रही। 

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम