नगर परिषद की खुली पोल, विधायक मेव ने चुनरी ओढ़ाई

 

मंडलेश्वर। मां नर्मदा के जन्म उत्सव बड़े हर्षो उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही नर्मदा तट पर श्रद्धालु भक्तो का तांता लगा रहा है भक्तो के लिए भंडारों का आयोजन हुआ ।

नर्मदा तट पर नगर परिषद के कार्यों की पोल खोलकर रख दी वर्तमान में नर्मदा तट पर घाट निर्माण कार्य चल रहा है किंतु भक्तो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा बुजुर्गो के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी नर्मदा तट पर जाने रास्तों को भी लेवल नही किया बड़े बेरीगेट्स लगने से पूजा अर्चना साथ ही स्नान करने वालो को असुविधा हुई ।

मां नर्मदा के परम भक्त विधायक राजकुमार मेव नर्मदा तट पहुंचे जहां पूजा अर्चना करने के दुग्धाभिषेक करते हुए चुनरी ओड़ाई । विधायक  मेव ज्यादा से ज्यादा धार्मिक आयोजनों में शामिल होते है विधायक विगत दिनों मां नर्मदा की परिक्रमा कर लोटे मां नर्मदा के दर्शन करने के बाद ही वह कार्य पर निकलते है विधायक मेव ने कहा कि नर्मदा मां दर्शन मात्र से ही मनुष्य के पापो की मुक्ति मिल जाती है जीवन दायनी नर्मदा के दर्शन करना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम