गांवों में सड़के बनाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया -विधायक मेव

मंडलेश्वर। खरगोन जिले के महेश्वर विधानसभा के विधायक राजकुमार मेव अपने अथक प्रयासों से सरकार से गांव की सड़के मंजूर कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है विधायक राजकुमार मेव ने चुनाव के दौरान मतदाताओं से किए वादे किए थे मुख्यमंत्री मोहन यादव के जिले के प्रवास दौरान विधायक मेव ने विधानसभा की सड़को की मांग की जिसको सरकार ने मंजूरी दे दी ग्रामीणजन सड़को की मंजूरी से खुश नजर दिखाई दे रहे है ग्राम ठनगांव ग्रामीण विधायक भवन पहुंच पुष्पहार से विधायक राजकुमार मेव स्वागत करते धन्यवाद दिया मेव मुस्कुराते हुए यह कार्यकर्ताओं की मेहनत तथा प्रदेश भाजपा सरकार आभार वक्त किया 

विधायक मेव ने कहा कि भाजपा विकास कार्यों पर हमेशा चुनाव लडा जाता है जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश में ऐतिहासिक सीट जीतकर सरकार बनी है कांग्रेस ने केवल भ्रष्ट्राचार की राजनीति की है जनता का विश्वास अब केवल भाजपा पर है लोकसभा चुनावो में भी भाजपा पार्टी प्रदेश में इतिहास रचने वाली है विधानसभा क्षेत्र के  गांवों में सड़के बनाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया ।

ग्रामीणों की समस्या साथ ही धार्मिक स्थलों तक जाने रास्ते नही थे आज सड़के मूर्तरूप ले रही है श्रद्धालु को होने वाली परेशानियो से निजात मिलेगी 

विधायक मेव ने कहा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो वादे किए उन्हें पूरा किया जा रहा है महेश्वर विधानसभा जिन गांवों में सड़के नही है उन गांवों में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा हर गांव शहरो के लिए विकास कार्यों को मूर्तरूप देने के लिए अग्रसर है 

प्रदेश भाजपा सरकार ने वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र की 6 सड़के करोड़ो रुपए से बनाने की  मंजूरी मिली सड़के बनने से ग्रामीण जनों के साथ श्रद्धालु भक्तो को पहुंचने में राहत मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बसंत महाजन ने बताया कि सड़कों की मंजूरी मिल चुकी है सड़के बनाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया प्रचलित है जल्द ही सड़कों का भूमि पूजन होना है ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम